1376
इमरजेंसी में जो हुआ वो ग़लत हुआ ये तो सब जानते हैं, आप तो ये बताओ कि सही क्या हुआ ?
😄
1377
ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन,
केरल में सीएम जब ढूंढे तो देखे केवल श्रीधरन।
😄
1378
पुरुषों की बात एक बार में सुनने पर Alexa और Siri को #WomensDay की बधाई देने वाले कृपया Maggi को ना भूलें, एक वही है जो सिर्फ़ ‘दो मिनट’ में तैयार हो जाती है।
😄
1379
ममता दीदी को पूरे जोश में दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हुए देखकर लग रहा था कि कहीं जोश-जोश में वो ‘जय श्री राम’ भी ना बोल दें।
😄
1380
उत्तराखंड में सीएम बदल गया लेकिन नेम प्लेट नहीं बदली, पहले भी T S Rawat सीएम थे और अब भी T S Rawat ही सीएम होंगे।
😄
1381
मतलब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तक सुरक्षित नहीं हैं।
😳
1382
इस साल सारे मीडिया अवॉर्ड लगता है ANI वाले जीतना चाहते हैं।
😄
1383
कोरोना को भगाने के लिए नाइट कर्फ़्यू लगाना बिलकुल वैसा ही इलाज है जैसे किसी बीमारी को भगाने के लिए ये इलाज बताया जाए कि एक टेबलेट रात को सोने के बाद और दूसरी सुबह जागने से पहले खाइए, आप ठीक हो जाएंगे।
😄
1384
कोरोना का खात्में के लिए वैक्सीन से ज़्यादा कारगर तो चुनावी रैलियाँ साबित हो रही हैं।
😄
1385
कभी-कभी तो लगता है कि इससे तो वही टीका ज़्यादा असरदार है जो माँ, बहनें, पत्नी और बेटियाँ हमारे माथे पर लगाती हैं।
🙏🏼
1386
साल भर जैसे-तैसे तो बचते-बचाते यहाँ तक पहुँचे थे और अब लग रहा है जैसे साँप-सीढ़ी के निन्यानवे वाले साँप ने काट लिया हो।😔
1387
ये महज़ इत्तेफ़ाक ही है कि आज पश्चिम बंगाल चुनाव नतीजे का दिन है और आज ही ‘वर्ल्ड लाफ़्टर डे’ भी है।
1388
जुर्रत तो देखिए इस स्कूल की।
क्या सरकार के आदेश से भी बड़े हो गए हैं ग़ैर-सरकारी स्कूल के आदेश?
क्या अब भी कल से ऑनलाइन क्लास होगी? @myogioffice @drdineshbjp @OfficeOfDMAgra @ChiefSecyUP @UPGovt @adgzoneagra @stgcofficial @PMOIndia @EduMinOfIndia @DrRPNishank
1389
अगर टीएमसी को जिताने वाली जनता समझदार है तो बीजेपी को 3 सीट से 75 सीट तक पहुँचाने वाली जनता क्या है ? और अगर ई श्रीधरन को हराने वाली जनता समझदार है तो कमल हसन को हराने वाली जनता क्या है ?
1390
लोग खून-पसीने की कमाई से भी अपनों को बचाने में लाचार हो रहे हैं ऐसा में कालाबाज़ारी की कमाई करने वालों का क्या अंजाम होगा, सोचिए ज़रा।
1391
समय इतना ख़राब चल रहा है कि अचानक सुहावना हुआ मौसम भी डरा रहा है।
1392
जानकार सुझाव दे रहे हैं कि मोबाइल फ़ोन को अगर लैंडलाइन फ़ोन की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया जाए तो काफ़ी समस्याएँ अपने आप ख़त्म हो जाएँगी।
पता नहीं ये कितना सच है ?
1393
इसे सुनिए, बहुत ज़रूरी है।
1394
पहले- कोरोना को लेकर सरकार इतनी तैयारी क्यूँ कर रही है जबकि देश में और भी बड़ी समस्याएं हैं ?
अब- कोरोना को लेकर आख़िर सरकार की क्या तैयारी है ?
पहले- बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएँगे।
अब- फ़्री वैक्सीन हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है।
🤔
1395
पहले- नेकी कर दरिया में डाल।
अब- नेकी कर ट्विटर पर डाल।
1396
लोग कह रहे हैं कि एक के ऊपर एक तीन मास्क लगाकर और दो गज के बजाए आठ गज की दूरी से भी राधे फ़िल्म देखने का रिस्क नहीं लिया जा सकता।😄
इतनी बुरी फ़िल्म है क्या ?
1397
‘वायरस भी एक प्राणी है और उसे भी जीने का अधिकार है’, ये कहते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत से 3-2 से आगे हो गए हैं।
😄
1398
बीवी ने पूछा- कोरोना के चलते जब से मेड नहीं आ रही, तब से मेरी मदद करने के लिए आप घर में झाड़ू-पोछा कर दिया करते थे, बर्तन धो दिया करते थे लेकिन अब दो-तीन दिन से आप मेरी कोई मदद नहीं कर रहे। क्यूँ ?
मैंने कहा- चुप कर पगली, देख नहीं रही मदद करने वालों को आजकल पुलिस पकड़ रही है।
😄
1399
नेकी करके सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने में कोई बुराई नहीं है लेकिन सुना है नेकी के कुछ मसीहा डॉलर खर्च करके उस पोस्ट को PROMOTE भी कर रहे हैं।
शॉकिंग इफ़ ट्रू।😉
1400
तो ट्विट भी क्यूँ देखता है भाई? 😂 twitter.com/Alam14khan/sta…