1251
सुबह दूध लेने जा रहा था तो मॉर्निंग वॉक करती हुई चार-पाँच आंटियों को बात करते सुना, कह रही थीं, ‘सीबीआई को जाने क्यूँ परेशान किया, उन्हें तो वैसे भी कुछ ना बताएगी वो, हमें दे दो पूछताछ का ज़िम्मा, दो घंटा में सब कुछ उगवा लेंगे हम तो।’😄
1252
क्या अदालतें जुर्माना भी औक़ात देखकर लगाने लगी हैं?😄
1253
संदीप सिंह को अब तक सीबीआई ने पूछताछ के लिए क्यूं नहीं बुलाया ? लगता है ये पता लगाने के लिए भी एक सीबीआई जाँच बिठानी पड़ेगी।
😄
1254
बिलकुल भरेंगे सर फिर चाहे किसी से उधार लेकर ही क्यूँ ना भरना पड़े।😄 twitter.com/23pradeepsingh…
1255
किसी चैनल पर रिपोर्टर Live गाली खा रहा है किसी चैनल पर रिपोर्टर Live गाली दे रहा है। दर्शक समझ नहीं पा रहे हैं कि वो ख़बर देख रहे हैं या कोई 18+ वाली वेब सीरीज़।🤔
1256
रिया ने कहा था कि उसका भाई स्टूडेंट है लेकिन वो तो हेडमास्टर निकला।😄
1257
जो लोग पूछ रहे थे कि भारत चीन को जवाब क्यूं नहीं देता उन्हे किसी ने ये बताया कि नहीं कि मोस्को में चीन ने ख़ुद भारत से बातचीत की गुहार लगाई, इतना ही नहीं चीनी रक्षामंत्री भारत के रक्षामंत्री से मिलने उनके होटल आए। जय हिन्द।🇮🇳
1258
समय से बड़ा शिक्षक कोई नहीं है।
#शिक्षकदिवस
1259
वकील अगर सतीश मानशिंदे हो तो गिरफ़्तार होने का भी अपना अलग ही मज़ा है।😄
1260
मैं @vidya_balan से सहमत हूं कि दोषी साबित होने से पहले रिया के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव नहीं होना चाहिए लेकिन मैं हैरान हूँ कि महिला सम्मान के लिए बोलने वाली विद्या बालन @KanganaTeam की तस्वीर पर जूते पड़ते देखकर ख़ामोश क्यूँ हैं? 🤔
1261
CBI से डर नहीं लगता साहब, NCB से लगता है।😄
1262
ज़रा-ज़रा की बात पर बवाल काटने वाले सूडोे सेक्यूलर्स और सूडो लिबरल्स से बार-बार ये सवाल मत पूछिए कि सुशांत मामले की जाँच में इतने बड़े ड्रग्स रैकेट का ख़ुलासा हो रहा है फिर भी वो ख़ामोश क्यूं हैं ? वो जवाब नहीं देंगे क्यूँकि वो बेचारे तो ख़ुद दिन-रात नशे में रहते हैं।😄
1263
रिया के वकील कह रह हैं कि अगर प्यार गुनाह है तो रिया सज़ा भुगतने को तैयार हैं। कोई बताओ भाई इस वकील को कि मामला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का है, एंटी रोमियो स्क्वाड का नहीं।😄
1264
अब दाऊद को हरामखोर कहने की हिम्मत है क्या ?
1265
अब मत कहना कि मुंबई पुलिस FIR दर्ज नहीं करती।😄
1266
रिया चक्रवर्ती गिरफ़्तार।
#SorryBabu
1267
जिन्हे इस देश में डर लगता है उन्हे इतना तो एहसास हो गया होगा कि वो इस देश में कितने सुरक्षित हैं क्यूँकि ‘इस देश में डर लगता है’ कहने के बावजूद भी कभी उनके घर पर बुलडोज़र नहीं चलाया गया।
1268
बड़े-बड़े मामलों से ध्यान भटकाने के लिए कभी-कभी ऐसी छोटी-मोटी तोड़फोड़ करनी पड़ती है सैन्योरीटा।😉
1269
बात जब ‘वोट’ की हो तो अवैध बस्तियां भी वैध करवा देते हैं और बात जब ईगो पर ‘चोट’ की हो तो कथित अवैध घरों पर भी बुलडोज़र चलवा देते हैं।
नॉटी कहीं के।😄
1270
कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया है और रिया ने तो महाराष्ट्र की शान में चार चाँद लगा दिए हैं... क्यूं ?
1271
आपके दिल की बात आख़िर आपकी ज़ुबां पर आ ही गई। POK पाकिस्तान का नहीं हिन्दुस्तान का है सर।😄 twitter.com/AkhileshPSingh…
1272
‘चमकीले चेहरों पर छा गई हैं चुप्पियाँ,
कहाँ गईं सबकी तख़्तियाँ, मोमबत्तियाँ?’
😄
1273
कुछ तथाकथित मासूम कई दिनों से जेल में फँसे हुए हैं। उनकी ज़मानत अर्ज़ी भी ख़ारिज हो गई है। उन्हें उनके घर पहुँचा सकते हैं क्या @SonuSood जी ?😄
1274
जो लोग रिया चक्रवर्ती को एक आर्मी अफ़सर की बेटी बताकर सम्मान की परिभाषा समझाते नहीं थक रहे थे, वो अब एक पूर्व नेवी अफ़सर की निर्मम पिटाई पर मुँह में दही जमाकर बैठ गए हैं। लानत है।
1275
‘नाराज़ क्यूँ हुए गर कोई मायना नहीं था,
कार्टून ही तो था, कोई आईना नहीं था।’
🤔