Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

1301
किसान बिल के विरोध में किसान का ही ट्रेक्टर जला रहे हैं। हद है।
1302
बेटियाँ कमज़ोर नहीं हैं, क़ानून कमज़ोर है।😞 #हाथरस
1303
सब बरी। #अयोध्या
1304
‘ये भी कोई बात हुई, किसी को भी मिली सज़ा नहीं, फ़ैसला नहीं मन का हमारे, हमको आया मज़ा नहीं।’ -शायर नाख़ुश दिलजलालाबादी 😄
1305
@myogiadityanath जी, जो अपराध करते हैं उनको जेल में झोंको, जो बलात्कार करते हैं उनको जमकर ठोको, @ABPNews तो केवल सवाल पूछ रहा है, कृपया करके #ABPKoMatRoko 🙏🏼
1306
ख़बर को मुहिम बनाने के लिये हो-हल्ले की ज़रूरत नहीं होती।पत्रकार का स्वाभाविक चरित्र ही उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि और पहचान होती है। @ABPNews पर हाथरस से आज प्रतिमा मिश्रा की Live रिपोर्टिंग को आप पत्रकारिता के पाठ्यक्रम का एक सार्थक अध्याय कह सकते हैं। शुभकामनाएँ @pratimamishra04 👍🏼
1307
हाथरस गैंगरेप मृतका के भाई ने @ABPNews पर कहा कि हाथरस के डीएम ने कहा कि तुम्हारी बहन अगर कोरोना से मरती तो मुआवज़ा मिलता क्या ? लानत है ऐसी सोच पर।
1308
डीएम ना हुआ हिरण्यकश्यप हो गया।
1309
समझ नहीं आ रहा कि पीड़ित परिवार का दर्द बाँटने जा रहे हैं या नामांकन भरने।
1310
हाथरस मामले की सीबीआई जाँच का आदेश करने में योगी सरकार ने थोड़ी देर कर दी। शायद सरकार को ये अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि मामला इतना बड़ा बन जाएगा लेकिन ये भी सच है कि मामले को राज्य सरकार/प्रशासन ने ही अपनी सुस्ती से बड़ा बनाया या बनने दिया।
1311
हाँ लेकिन ये भी पहली बार देखने में आ रहा है कि पीड़ित परिवार ने ना तो सीबीआई जाँच की ज़रूरत जताई और ना ही वो नार्को के लिए तैयार है जबकि आरोपी परिवार के गाँव की पंचायत में मामले सीबीआई जाँच की माँग पहले ही की जा चुकी है।🤔 twitter.com/milindkhandeka…
1312
एक नेताजी से मैंने कहा कि आप लोगों को ‘राजनीति’ करने के लिए बस मुद्दा भर चाहिए और आपकी राजनीति फ़ुल ऑन शुरू हो जाती है। नेताजी बोले ‘राजनैतिक पार्टी बनाई है भई राजनीति ही तो करेंगे, कोई एनजीओ थोडे ही खोला है हमने।’ नेताजी किस पार्टी से थे ये नहीं बताऊँगा।😄
1313
सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग़ प्रदर्शन को ग़लत बताया है।ये प्रदर्शन 101 दिन चला था और इसकी वजह से देश को लगभग 321 करोड़ का नुक़सान हुआ। प्रदर्शनकारी तो भोले होते हैं लेकिन क्या ये नुक़सान उन नेताओं और सेलेब्रिटीज़ से नहीं वसूला जाना चाहिए जो समर्थन में शाहीन बाग़ के मंच पर आते रहे?
1314
वो- हाथरस पर सरकार फेल हो गई। मैं- कैसे? फेल तो दंगे कराने वाले हुए। वो- कोरोना से मौत की संख्या एक लाख के पार हो गई कभी इसपर भी बोलिए। मैं- लेकिन 68 में से 58 लाख ठीक भी तो हुए। वो- मगर चीन को बाहर नहीं कर पाए। मैं- उसे ‘अंदर’ किसने घुसने दिया? वो- Excuse Me , मैं अभी आया। 😄
1315
क्यूं ? उनकी मदद के लिए कोई वेबसाइट बनानी है क्या ? twitter.com/ashutosh83B/st…
1316
करौली में पुजारी की ज़िंदा जलाकर हत्या किए जाने के सदमे ने कुछ लोगों को इसक़दर तोड़ कर रख दिया है कि करौली जाने के लिए ना तो उनके पैर में जान ही बची है और कुछ कहने के लिए तो उनकी ज़ुबान को लकवा ही मार गया है, वरना ऐसे कुछ मौक़ों पर तो वो धारा 144 तक की परवाह नहीं करते।
1317
अगर आप फ़ारुख़ अब्दुल्ला के बयान को भी सीरियसली ले रहे हैं तो इसका मतलब ये है कि आपके पास कोई और काम नहीं है।😄
1318
मॉल में और बार में लोग लाइन लगाकर नहीं जाते लेकिन वो खोल दिए हैं और मंदिर में जहां दर्शन करने के लिए लोग लाइन लगाकर जाते हैं वो कोरोना के नाम पर एहतियातन बंद कर रखे हैं महाराष्ट्र सरकार ने। ये कैसा एहतियात है भई?
1319
मज़ा नहीं आया, इसमें तनिष्क के विज्ञापन जैसा कोई ‘तड़का’ नहीं है।😉 twitter.com/DehaatiLadka/s…
1320
लगता है मोमोज़ और चाऊमीन का ठेला लगाने वालों को भी चीनी कंसीडर कर लिया है इन्होंने।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
1321
ये वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल है। लोग लिख रहे हैं कि इस बार रावण को कोरोना होने की वजह से दशहरा कैंसल है। अब क्वारंटीन में रहेगा रावण।😄
1322
बिहार में कोई कहानी नहीं पलटी है बल्कि कहानी ने ग्राउंड ज़ीरो से कहानी पलटने का दावा करने वालों को पलट दिया है। 😄
1323
कल तक कई ग्राउंड ज़ीरो पर थे, आज ग्राउंड ज़ीरो कईयों के चेहरे पर है। 😄 #बिहार
1324
देश की सर्वोच्च अदालत को चुटकुला बताकर उसकी अवमानना करते हैं और ये भी कहते हैं कि इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है। नॉटी कहीं के। twitter.com/kunalkamra88/s…
1325
‘बाबा’ लाएँगे क्रांति।😄 twitter.com/SushantBSinha/…