Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

276
ये अंतरिम बजट नहीं बल्कि विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक था.😄
277
बजट की ख़ामियां गिनाने की बजाए EVM और राफेल डील में खामी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस मतलब, जाना था जापान पहुंच गए चीन... समझ गए ना.😄
278
जो ये कह रहे हैं की इस बजट में चुनाव को देखते हुए रेवड़ियां बांटी गई हैं, उन्होने तो ख़ुद कभी चुनाव को देखते हुए मूंगफलियां भी नहीं बांटी थीं.😄
279
पंद्रह दिन पहले पश्चिम बंगाल में बीस दलों के महागठबंधन की महारैली में पहुंची भीड़ को जो लोग मोदी के ख़िलाफ़ जनादेश बता रहे थे वो पश्चिम बंगाल में मोदी की रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर कह रहे हैं की भीड़ वोटों का पैमाना नहीं होती.😄
280
गुप्ता जी तो हो गए सत्यहिंदी के निदेशक । कभी कोई दलित होगी सत्यहिंदी का निदेशक ? twitter.com/ashutosh83B/st…
281
महाठगबंधन के सारे ठग इस समय ममता बनर्जी के अनशन को इसलिए भी समर्थन दे रहे हैं क्यूंकि वो जानते हैं की ‘अगर’ महाठगबंधन की सरकार बन गई तो कम से कम सीबीआई का रेड किसी पर नहीं पड़ा करेगी.😄
282
आम जनता की कार पुलिस शक़ के आधार रोकती है लेकिन उसमें कुछ नहीं निकलता, आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलती लेकिन सड़क से संसद तक और मॉल से एयरपोर्ट तक सबकी तलाशी ली जाती है लेकिन जब यही तलाशी आम जनता के नुमांइदे नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की ली जाती है, लोकतंत्र ख़तरे में आ जाता है.🤔
283
सर, गुस्ताख़ी माफ़ लेकिन मोदी सरकार भी 2014 में आ गई थी। पर विपक्षियों के एकजुट होने की सारी तेज़ी 2019 में ही दिखाई दे रही है। बिलकुल वैसे ही जैसे अभी कुछ दिन पहले महागठबंधन और तीसरे मोर्चे में दिखाई दी। है ना ग़ज़ब ? twitter.com/vinodkapri/sta…
284
ग़लती सरासर मोदी की ही है, अरे पश्चिम बंगाल भेज जाने वाली सीबीआई की टीम का हेड अगर किसी रोहिंग्या को बना देते तो ना वहां की पुलिस उसे हिरासत में लेती, ना ममता दीदी धरने पर बैठतीं और ना ही बेवजह लोकतंत्र ख़तरे में पड़ता.😄
285
लोकतंत्र ख़तरे में पड़ ही नहीं सकता, उसकी तो 2014 से पहले ही हत्या हो चुकी है.😄
286
हां, जब भारत में उस जैसों के बचाव में धरना देने वाली दीदी मौजूद थीं तो उसे बेकार में अपने यूके वाले दादा के पास जाना ही नहीं चाहिए था.😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
287
सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को ममता ने अपनी नैतिक जीत बताया है क्यूंकि धरना ख़त्म करने का कोई बहाना भी तो चाहिए ना.😄
288
‘मौरल विक्ट्री’ ना हुई दो शब्दों का चुटकुला हो गया क़सम से, हंसी ही नहीं रुक रही मेरी तो.😂
289
‘हौमको मौलूम होय हौम उन्नीश में हौरेगा लेकिन, दील के खूश रौखने को ‘मौराल बीक्ट्री’ का ख़्याल औच्छा होय!’ (महागठबंधन के लिए ममता दीदी का ताज़ा शेर)😄
290
मुझ पर एक एहसान करना की मुझ पर कोई एहसान मत करना.🙏🏼😄 twitter.com/AamAadmiParty/…
291
कोलकाता पुलिस कमिश्नर और रॉबर्ट वाड्रा मामले में सरकार के कार्यकाल के अंतिम साल में ही एक्शन क्यूं हो रहा है ये सोचकर चिंतित नहीं होना चाहिए क्यूंकि अगर दोनों को जांच में क्लीन चिट मिली तो किरकिरी सरकार की ही होगी जैसे मोदी और शाह को क्लीन चिट मिलने के बाद तब की सरकार की हुई थी.
292
आज कल दो ही तरह की राजनीति हिट है, एक ‘आप’ वाली दूसरी ‘तू’ वाली.😄
293
एक मित्र खुश हैं कि उनके बेटे ने बोर्डिंग स्कूल का Tough Entrance Exam पास कर लिया है. वो उसे बोर्डिंग में सिर्फ इसलिए डालना चाहते हैं क्यूंकि वो बहुत शरारती है और बिलकुल पढ़ाई नहीं करता. मैंने सोचा शरारत तो हर बच्चे का स्वाभाव है और अगर वो पढ़ाई नहीं करता था तो पास कैसे हो गया?
294
नोट- ‘चरसवती पूजा’ छोड़कर ‘सरस्वती पूजा’ करने से सदबुद्धि आती है. इसी संदेश के साथ सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं.💐
295
जिस बस में प्रियंका और राहुल रोड शो करेंगे उस बस को दिखाते हुए एक चैनल की रिपोर्टर अति उत्साह में बता रही है की देखिए इस बस में छत ऊपर बनाई गई है.😄
296
प्रियंका पूरे रोड़ शो में भी कुछ नहीं बोली और ना ही लखनऊ के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर कुछ बोलीं. वहां मौजूद उनके कुछ प्रशंसक और कार्यकर्ता टीवी पर कह रहे हैं की उन्होने पहले ही दिन मायूस कर दिया.
297
सड़क चलते कोई किसी को अगर ‘चोर-चोर’ कहकर लगातार चिल्लाए तो ये जाने बिना की उसने चोरी की भी है या नहीं, तथाकथित चोर को मारने के लिए भीड़ इकट्ठा हो जाती है. मौजूदा राजनैतिक हालात को देखकर यही लगता है की राजनीति पर लोकतंत्र से ज़्यादा वही भीड़तंत्र हावी है.
298
मुलायम सिंह के बारे में तो ये भी नहीं कहा जा सकता की, ‘लड़के हैं, लड़कों से ग़लती हो जाती है’.😄
299
वैलंटाइन्स डे पर दिल्ली/एनसीआर में ओले पड़ रहे हैं, लगता है इंद्रदेव भी बजरंग दल में शामिल हो गए हैं.😄
300
कंठ अवरुद्ध है, आंखें नम हैं, होंठ कांप रहे हैं, मुट्ठियां भिंच रही हैं, बाज़ू फड़क रहे हैं और चेहरा तमतमाया हुआ है. #पुलवामा_अटैक