251
नरेंद्र मोदी कोलकाता रवाना.😄
252
अभी-अभी मैंने दो लोगों को बात करते सुना- पहले ने पूछा की यार ये ‘तीसरा मोर्चा’ मतलब क्या होता है? तो दूसरे ने जवाब दिया की ‘अबे, तुझे इतना भी नहीं पता, तीसरा मोर्चा मतलब ‘ना यहां का, ना वहां का’.😄
253
शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा ‘शहीद’ होना चाहते हैं लेकिन समस्या ये है की सरकार पर देशवासियों का भारी दबाव है देश अब और ‘शहादत’ बर्दाश्त नहीं करेगा.😉
254
प्रिय घुंघरू बेटा,
तुम जब से गए हो तब से तुम्हारी बेटी ईमानदारी और बेटे आंदोलन का रो-रो कर बुरा हाल है. तुम्हारी बीवी सच्चाई तु्म्हे याद करके बार-बार बेहोश हो रही है. तुम भटककर जहां कहीं भी चले गए हो वहां से अब वापस आ जाओ कोई तुमसे कुछ नहीं कहेगा.
तुम्हारी शुभचिंतक
इंसानियत.😉
255
‘जिन्हे डूबने का डर होता है वही कश्तियों में सवार होते हैं,
जो तैरने का हुनर रखते हैं, वो अक्सर तैर कर पार होते हैं!’
-अनुराग मुस्कान😊
256
मतलब ये की आधे दाएं चले गए, आधे बाएं चले गए और जो बाक़ी बचे वो सब मेरे साथ हैं.😄 twitter.com/NavbharatTimes…
257
दिल्ली/एनसीआर में काले बादल उमड़ रहे हैं, झमाझम बारिश हो रही है, कुल मिलाकर मौसम आशिक़ाना हो गया है. गल्त बात है भगवान की कल ही तो भगवंत मान ने शराब छोड़ी है और आज ही आपने मौसम बना दिया.😜
258
कथित हैकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल सिब्बल क्या कर रहे थे ये सवाल पूछना उतना ही बचकाना है जितना ये पूछना की करण जौहर कि फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान क्या कर रहे थे?😄
259
2014 के आम चुनाव से पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी, बावजूद इसके अगर बीजेपी ने EVM हैक करवाई थी और 2015 में देश में बीजेपी की सरकार थी, बावजूद इसके अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने EVM हैक करवाई थी तो इस बार यानि 2019 में कांग्रेस EVM हैक करवा ले ना. दिक्कत क्या है?😄
260
सही फैसला है, अरे केवल देश के विभिन्न शहरों में मोबाइल की फैक्ट्रियां लगाने से ही काम थोड़े ही चलेगा बल्कि मोबाइल की सुरक्षा के लिए स्क्रीन गार्ड और कवर बनाने की फैक्ट्रियां लगाने के लिए भी तो कोई होना चाहिए ना.😄
261
‘सत्ता ज़हर है लेकिन उसका नशा उससे भी कहर है.’
#आजकाज्ञान
262
शादी के बाद मेरी पत्नी अपना सरनेम छोड़कर मेरा सरनेम लगाने लगी लेकिन जब बेचारी को कोई फ़ायदा होता हुआ नज़र नहीं आया तो अब फिर से अपना सरनेम लगाने की ज़िद करने लगी है और मैं उसे लगातार समझा रहा हूं की पगली, हर सरनेम में वो बात नहीं होती.😄
263
वैसे चाहता तो मैं भी यही हूं की प्रियंका गांधी वाराणसी से नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ें क्यूंकि ग़लतफ़हमी ज़्यादा दिन किसी की भी नहीं रहनी चाहिए.😉
264
देशभक्ति की भावना तो बे-भाव होनी चाहिए लेकिन सड़क पर तिरंगा बेचने वाले बच्चे से मर्सडीज़ में बैठी एक आंटी भाव-ताव कर रही हैं, कह रही हैं- बीस का तो बहुत महंगा है भैया दस का दोगे तो दो ले लूंगी.😳
265
एक-दो बार आप भी हो आइए ना संघ की शाखा में, या तो आपको भी भारत रत्न मिल जाएगा या फिर आपकी ग़लतफ़हमी दूर हो जाएगी.😄 twitter.com/SanjayAzadSln/…
266
इस देश का हर वो नागरिक ‘भारत रत्न’ है जो अपनी स्वतंत्रता का मूल्य समझते हुए अपने गणतंत्र से प्यार और उसमें विश्वास करता है.
गौरवशाली गणतंत्र दिवस की आप सभी को बधाई. भारत माता की जय, वंदे मातरम्.🇮🇳
267
हां, लेकिन अगर वो प्रणव गांधी होते तो बेशक़ मिल जाता.😄 twitter.com/TheSamirAbbas/…
268
’The Josh is Very HIGH’.
मैं, @vickykaushal09 @yamigautam और @neeraj_rajput निकल पड़े हैं बाघा बॉर्डर के लिए.
देखना मत भूलिएगा,
‘वाघा बॉर्डर से जय हिंद’
सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर आज शाम 4 बजे से Live.
269
गड़करी- ‘सपने दिखाकर जो उन्हे पूरा नहीं करता जनता उसकी पिटाई भी कर देती है’.
मोदी- ‘हम किसी को छेड़ते नहीं और जो हमें छेड़ता है उसे हम छोड़ते नहीं’.
😜
270
पांच फरवरी को जब राहुल बाबा कुंभ में जाएंगे तो क्या कपड़े पहनकर डुबकी लगाएंगे? twitter.com/ShashiTharoor/…
271
प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न मिलना और कोर्ट में अयोध्या की गैर-विवादित ज़मीनें लौटाने वाली सरकार की याचिका तो छोड़ो, कई दिलजले तो इस बात से भी फुके जा रहे हैं की ‘उरी’ फ़िल्म ने अब तक डेढ़ सौ करोड़ से ज़्यादा कमा लिए हैं.😄
272
गंगा में डुबकी लगाने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के विवादित बयान पर प्रियंका गांधी को गंगा की बेटी बताने वाली कांग्रेस और ख़ुद को जनेऊधारी हिन्दू बताने वाले राहुल गांधी चुप क्यूं हैं?
देखिए, #घंटीबजाओ में रात 10:30 पर
सिर्फ़ @abpnewshindi @ABPNewsTV पर.
273
इतना तो शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा नुकसान नहीं पहुंचा पाते जितना मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर फ़ायदा पहुंचा देते हैं.😄
274
इनकम टैक्स देने वालों की संख्या में 80 फ़ीसदी इज़ाफ़ा हुआ है और ज़ाहिर सी बात है की यही इन 80 फ़ीसदी लोगों के लिए मोदी से नफ़रत करने की एक ख़ास वजह होगी.😄
275
‘आम आदमी को कुछ नहीं मिला’ विषय पर तैयारी करके आए बजट विशेषज्ञों की हालत अब बिलकुल वैसी ही हो रही है जैसे परीक्षा हॉल में ‘आउट ऑफ़ सिलेबस’ प्रश्नपत्र देखकर किसी परीक्षार्थी की होती है.😄