226
कोई भी सरकार जब अपने कार्यकाल के आख़िरी दिन तक समाज/देशहित के वादे पूरे करने के लिए कमिटेड होती है तो फिर ये कहना कहां तक उचित है की मोदी सरकार ने सवर्ण आरक्षण चुनाव से कुछ महीने पहले लाकर राजनैतिक दांव खेला है? और वो भी तब जब चुनाव से पहले ऐसा मौक़ा हर रूलिंग पार्टी को मिलता हो.
227
कुल मिलाकर हारी हुई टीम इस बात को लेकर भड़की हुई है की जीतने वाली टीम ने आख़िरी ओवर में छक्का मारकर मैच क्यूं जीता? पहले ओवर में क्यूं नहीं जीता?😄
228
सदन में आरक्षण का समर्थन करने और बाहर आकर इसे सरकार का धोखा बताने वाले सांसद बिलकुल उन बारातियों के जैसे हैं जो शादी में दावत तो भरपेट उड़ाते हैं लेकिन बाहर आकर कहते हैं की दाल गली नहीं थी, पनीर में नमक ज़्यादा था, रोटियां ठंडी थीं, गुलाबजामुन खट्टे थे और आइक्रीम पिघली हुई थी.😄
229
विडंबना देखिए की सवर्ण आरक्षण को संसद से पास कराने में आम आदमी की बात करने वाली ‘आम आदमी पार्टी’ का ही कोई योगदान नहीं रहा, पार्टी वोटिंग में ही शामिल नहीं हुई जबकि इस आरक्षण का सबसे ज़्यादा फ़ायदा ‘आम आदमी’ को ही मिलना है.🤔
230
दुर्भाग्यपूर्ण ये है की करोड़ों लोगों की आस्था और भावनाओं से जुड़े मामले पर सालों से तारीख़ पर तारीख़ पर पड़ रही है लेकिन अगर धैर्य और संयम से न्याय की बाट जोह रहे लोगों ने निराश होकर कोई बवाल कर दिया तो उन्हे सज़ा देने के लिए विशेष फास्ट ट्रैक अदालतें गठित हो जाएंगी.😔
231
दिल्ली कांग्रेस की कमान एक बार फिर शीला दीक्षित को सौंपी गई है. मतलब निकालने वाले कह रहे हैं की कांग्रेस इतने सालों में दिल्ली को शीला दीक्षित का विकल्प तो नहीं दे पाई और शौक़ 2019 में देश को प्रधानमंत्री देने का है.
232
कांग्रेस आलोक वर्मा के समर्थन में सिर्फ़ इसलिए खड़ी नज़र आ रही है क्यूंकि मोदी सरकार उनके खिलाफ़ है वरना सीबीआई डायरेक्टर के रूप में आलोक वर्मा की नियुक्ति का सबसे ज़्यादा विरोध कांग्रेस ने ही किया था.
233
एक ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की विफ़लता दखने से बेहतर मैं ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ के जांबाज़ जवानों की सफलता देखना पसंद करूंगा.
234
बीएसपी का नारा-
पहले-
‘चढ़ गुंडन की छाती पर,
मुहर लगेगी हाथी पर’.
अब-
‘चढ़ साईकिल की सीट पर,
बैठ जा हाथी की पीठ पर’.
😄
235
दुबई में राहुल गांधी ने ग़लत कही की मोदी के आने के बाद से देश बंटता जा रहा है जबकि सच्चाई ये है की मोदी के आने के बाद से तो सालों से बंटे हुए भी एक हो रहे हैं.😄
236
पहले राहुल ने कहा था की मोदी को सोने नहीं देंगे और अब मायावती कह रही हैं की ये गठबंधन मोदी की नींद उड़ा देगा. मेरी समझ में नहीं आ रहा की ये लोग मोदी को 'हराना' चाहते हैं की 'जगाना' चाहते हैं.😀
237
इसे कहते हैं संगत का असर की पहली बार अखिलेश यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिखा हुआ पढ़ रहे थे.😄
238
दोनों में से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इस सवाल पर मायावती और अखिलेश दोनों ने ना ही कोई तनाव नहीं लिया और ना ही कोई जवाब दिया क्यूंकि दोनों ही जानते हैं की मामला वहां तक पहुंचेगा ही नहीं.😄
239
कुल मिलाकर मायावती ने आज समाजवादी पार्टी से गेस्ट हाउस कांड का बदला ले लिया है.😉
240
कोर्ट के इस आदेश के बावजूद कि सिनेमाघरों में फ़िल्म दिखाने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य नहीं है, हर फ़िल्म से पहले जब राष्ट्रगान बजता है और सब उसके सम्मान में खड़े होते हैं तो क़सम से सीना छप्पन इंच का हो जाता है.
वंदे मातरम्.🇮🇳
241
अखिलेश की पहली ग़लती ये कि कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, दूसरी ग़लती ये कि कांग्रेस को भुलाकर बसपा से हाथ मिला लिया, तीसरी ग़लती ये कि बसपा के साथ आते ही कांग्रेस को निपटा दिया. मेरी ये बात सुनकर पास में खड़े एक बुज़ुर्ग बोले- ‘लड़के हैं, लड़कों से ग़लती हो जाती है’.😄
242
असली वाली सर्जिकल स्ट्राइक ने तो सिर्फ़ आतंकियों की ही जान ली थी लेकिन देख रहा हूं की ये #URITheSurgicalStrike फ़िल्म तो आतंकियों के हिमायतियों की भी जान ले रही है.😄
243
बात तो एक ही है.😄 twitter.com/AmarUjalaNews/…
244
‘गांधी जी ने अहिंसा का आईडिया प्राचीन भारतीय दर्शन से लिया, इस्लाम से लिया, ईसाईयत से लिया, यहूदियों से लिया...’, ये कहते हुए राहुल गांधी शायद ये भूल गए की गांधी जी के अंतिम शब्द ‘हे राम!’ थे.
245
राज ठाकरे ने अपने बेटे की शादी में राहुल गांधी को तो बुलाया है लेकिन मोदी को नहीं बुलाया. समझ में नहीं आ रहा की ऐसा करके उन्होने राहुल गांधी के साथ मज़ाक किया है या मोदी के साथ?😄
246
हैंडबैग पकड़ना मूर्ति में भी नहीं भूलीं बहनजी.😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
247
स्वाइन फ्लू, बर्ड फ़्लू या किसी भी फ्लू से ज़्यादा घातक वाइरस ‘लिबरल फ्लू’ का होता है, ये जिस पर अटैक करता है उसकी आत्मा कब मर जाती है उसको ख़ुद भी पता नहीं चलता.😉
248
Real #10YearChallenge😜
249
भागवत जी पूछ रहे हैं की जब कोई युद्ध नहीं चल रहा तो हमारे सैनिक क्यूं मारे जा रहे हैं? उम्मीद है भागवत जी, की जैसे पहले जम्मू-कश्मीर के अलावा देश भर में जो आतंकी हमलों में सैकड़ों बेगुनाह मारे जाते थे वो अब नहीं मारे जाते वैसे ही आने वाले समय में हमारे सैनिक भी नहीं मारे जाएंगे.
250
मैं अंधभक्तों की इस बात की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं की, ‘एक शेर को मारने के लिए कुत्ते इक्कट्ठे हो रहे हैं’, क्यूंकि मेरा मानना है की कुत्ते बेहद ‘वफ़ादार’ होते हैं.😉