Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

1701
एमपी में 15 साल की एंटी इनकमबंसी और राजस्थान में हर 5 साल में पार्टी बदलने की परंपरा का फ़ायदा अगर कांग्रेस के मिला होता तो उसे छत्तीसगढ़ की तरह जीत मिली होती ना की बहुमत के लिए आधी रात तक का इंतज़ार करना पड़ता. जानकार कह रहे हैं की ये कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि बीजेपी की हार है.
1702
इन नतीजों से हर राजनैतिक पार्टी को एक सबक सीखना चाहिए और वो ये की सत्ता से नाराज़गी चाहें सत्तर साल की हो या पंद्रह साल की, जनता को उसे भूलकर माफ़ करने में केवल पांच साल लगते हैं. #AssemblyElectionResults2018
1703
राहुल गांधी ने जैसे ही कहा की कांग्रेस की जीत के बाद भी ईवीएम पर सवाल बरकरार रहेगा, ये सुनते ही मुझे वो कहावत याद आ गई की ‘मुर्गी जान से गई लेकिन मुल्ला जी को मज़ा नहीं आया.’😄
1704
एक चैनल का रिपोर्टर तो इतना उत्साहित हो गया है की सुबह-सुबह अलाव जलाकर हाथ ताप रहे रिक्शेवालौं को दिखाकर बता रहा है कि ‘देखिए, कांग्रेस की जीत के लिए ये लोग सुबह से हवन कर रहे हैं’.😄
1705
उर्जित पटेल का इस्तीफ़ा- मोदी सरकार की बड़ी हार. भारत लाया जाएगा विजय माल्या- मोदी सरकार की बड़ी जीत. वो गाना याद आ गया- ‘ज़िंदगी की यही रीत है, ‘हार’ के बाद ही ‘जीत’ है.’ 😄
1706
मेरा एग़्जेक्ट पोल- मध्यप्रदेश- अगर बीजेपी हारी तो कांग्रेस जीतेगी. छत्तीसगढ़- अगर बाजेपी जीती तो कांग्रेस हारेगी. राजस्थान- अगर बीजेपी नहीं जीती तो कांग्रेस जीतेगी. 😄
1707
जिस तरह से न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में राजनैतिक पार्टियों के प्रवक्ता आपस में लाइव मार-कुटाई कर रहे हैं उसे देख कर तो लगता है की आने वाले समय में एंकर्स को भी डिबेट में हैलमेट, बुलेटप्रूफ़ जैकेट और ऐब्डो गार्ड पहनकर बैठना पड़ेगा.😄
1708
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में वोटिंग का प्रतिशत 75% के आसपास रहा है, ऐसे में अगर ये वोट बीजेपी के ख़िलाफ़ पड़ा है तो सबसे बड़ा सवाल ये है की लोगों ने बीजेपी के प्रति अपनी नाराज़गी ज़्यादा दिखाई है या कांग्रेस के प्रति अपना भरोसा? #AbpExitPoll
1709
इंसपेक्टर सुबोध को अख़लाक़ मामले की जांच सौंपे जाने पर जो लोग उनके हिन्दू होने की वजह से उनकी निष्पक्षता पर संदेह कर रहे थे अब वही ये कह रहे हैं की उनकी हत्या इसलिए कर दी गई क्यूंकि वो अख़लाक़ मामले की निष्पक्ष जांच कर रहे थे.
1710
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल के इस वीडियो को देखिए, सिद्धू को सुनिए, समझिए और ये मत भूलिए की भारत वापस लौटकर सिद्धू ने बताया था की उन्हे राहुल गांधी ने पाकिस्तान भेजा था.
1711
‘सालों रहकर सत्ता में जो फूंक ना पाए मंतर, वो किसान को हक़ दिलाने पहुंचे जंतर-मंतर!’ #किसान_मुक्ति_मार्च
1712
सबसे बड़ा दुर्भाग्य तो ये है की सत्तर सालों से इस देश में राजनैतिक पार्टियां किसानों का कर्ज़ माफ़ करने के नाम पर वोट मांगती रही हैं लेकिन किसी पार्टी ने आज तक ये नहीं कहा की वो सत्ता में आने पर किसानों को समर्द्ध बनाने के लिए ऐसी योजना लाएंगे जिससे किसान कर्ज़ देने लायक बन सके.
1713
जब कोई योगी को राजपूत जाति का कहता है तो योगी उसे अज्ञानी बता कर ये कहते हैं की सन्यासी की कोई जाति नहीं होती लेकिन हनुमान जी को दलित बता कर योगी जी ने ख़ुद किस ज्ञान का परिचय दिया है, ये समझ से परे है.🤔
1714
भाई, राहुल वही करेंगे जो कर रहे हैं क्यूंकि सिद्धू को चुनाव लड़ने का न्यौता इमरान ने पाकिस्तान के पंजाब से दिया है तो ज़ाहिर है सिद्धू प्रधानमंत्री भी पाकिस्तान के ही बनेंगे. 😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
1715
इमरान ख़ान ने कहा की शांति के मामले में भारत अगर एक क़दम आगे बढ़ाएगा तो हम दो क़दम आगे बढ़ाएंगे. अरे इमरान भाई, आप दो क़दम आगे बढ़ने के बजाए अगर दो क़दम पीछे हट जाएं तो शांति अपने आप हो जाएगी.
1716
करतारपुर साहिब कॉरिडोर का श्रेय आप किसे देंगे?
1717
राम की लीला देखिए की जो शिवसेना महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों का काम-धंधा नहीं चलने देती है उसे अपनी राजनीति चलाने के लिए आख़िर में उत्तर भारत ही आना पड़ा. तो बोलो ‘जय श्री राम’. 🙏🏼
1718
एक तरफ तो कांग्रेस ये मानती है की तीन तलाक़ और राम मंदिर के मुद्दे पर मुस्लिम बीजेपी के साथ नहीं हैं और दूसरी तरफ कमलनाथ आशंकित हैं की कांग्रेस को अगर 90% मुस्लिम वोट नहीं मिला तो मुश्किल हो जाएगी. गजब्बे कनफूजन है भाई.😄
1719
ज्योतिरादित्य सिंधिया से खुन्नस निकालने के लिए कमलनाथ कहीं जानबूझकर तो अपने वीडियो वायरल नहीं करवा रहे?😄
1720
दीपिका और रणवीर की शादी को पूरे मीडिया ने ‘दीपवीर की शादी’ और ‘दीपवीर का रिसेप्शन’ लिखा, गनीमत है किसी ने ख़ुद को सबसे अलग दिखाने के चक्कर में ‘पादुसिंह की शादी’ या ‘पादुसिंह का रिसेप्शन’ नहीं लिखा.😄
1721
आपकी क्या ख़ुद मनमोहन सिंह की समझ में नहीं आ रही होगी.😄 twitter.com/akhileshanandd…
1722
और मुझे डर है कि साला ये लोग कहीं आपकी फ़िल्मों से Entertainment Tax हटा ना दें। हालाँकि जायज़ होगा।😄 twitter.com/anubhavsinha/s…
1723
नेताओें पर जूता, स्याही और मिर्ची फेंकने वाले नालायकों की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं क्यूंकि कमबख़्त किसी एक का भी निशाना ग़लती से भी कभी सही नहीं लगता है.😄
1724
ये सिंगापुर के अख़बार की हैडलाइन है. जिसमें नरेंद्र मोदी की तुलना ली कुआन से की गई है, ली कुआन वो शख़्सियत थे जिन्होने सिंगापुर को एक छोटे से ‘फ़िशिंग टाउन’ से विश्व में एक ‘इकोनॉमिक पावरहाउस’ बना दिया.
1725
दिल्ली में प्रदूषण था तो थोड़ा दुबई चले गए थे, लौट आए हैं लेकिन अभी हरियाणा में फंसे हुए हैं, बस पहुंचने ही वाले हैं.😄 twitter.com/ashutosh83B/st…