1676
वो दिन में दस बार बोल रहे हैं की वो एक बार भी ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे.😄
1677
मनमोहन सिंह को अगर आप ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ कहेंगे तो नरेंद्र मोदी को क्या कहेंगे?
1678
उसे आपकी कोई फ़िल्म दिखा देनी चाहिए.😄 twitter.com/anubhavsinha/s…
1679
इन्हे डर लगता है... देखिए तो... 😂
1680
सिद्धू के दोस्त इमरान खान ने कहा है की वो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को वो बराबरी का हक दिलाना चाहते हैं जो भारत में अल्पसंख्यकों को कभी नहीं मिला. अगर वो वाक़ई ऐसा चाहते हैं तो भारत की तरह किसी अल्पसंख्यक को पाकिस्तान का राष्ट्रपति बना कर दिखाएं ना. ठोको ताली, बोलो आमीन..!😄
1681
सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ पढ़ना या पूजा-पाठ करना अगर भक्ति का अतिक्रमण है तो एयरपोर्ट से लेकर मॉल तक क्रिसमस ट्री सजाना और सिनेमा हॉल से लेकर बार तक सैंटा क्लॉज़ बनकर पॉपकॉर्न और शराब परोसना क्या है? 🤔
1682
You forgot to take the name of Subhash Chandra Bose. twitter.com/vivekagnihotri…
1683
ये बताने के लिए पूरी फ़िल्म दखने की क्या ज़रूरत थी, मैंने तो ये बात ट्रेलर देखकर ही बता दी थी.😄 twitter.com/nishantchat/st…
1684
जो पत्नी को पीटने वाले अपने विधायक से कभी इस्तीफ़ा लेने की हिम्मत नहीं कर पाए वो 1984 के सिख दंगा मामले में राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने चले थे.😄
1685
‘मुझे फ़िक्र होती है अपने बच्चों की....’, नसीरुद्दीन शाह के बयान की इस लाइन में ही उनकी फ़िक्र का कारण भी छिपा है और वो ये की आजकल हमें सिर्फ़ ‘अपने’ बच्चों की ही फ़िक्र होती है.
1686
नसीरूद्दीन शाह को अगर इतना ही डर लग रहा है तो उन्हे महागठबंधन में चले जाना चाहिए, आजकल सारे डरे हुए वहीं जा रहे हैं.😄
1687
जो देश अपने एक मुसलमान बेटे हामिद निहाल अंसारी को पाकिस्तान के ख़ूनी पंजे से सुरक्षित वापस ले आया हो उस देश में मुसलमान होने के नाते अपनी सुरक्षा को लेकर अब नसीरूद्दीन शाह को डर लग रहा है. लानत है #NaseeruddinShah
1688
उपेंद्र कुशवाह एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए हैं, अब ये मत पूछिएगा की कौन उपेंद्र कुशवाह? 😄
1689
सवाल तो ये भी है की मनमोहन सिंह दस साल तक हर विजयदशमी पर रावण मारते रहे लेकिन एक सिख होते हुए भी 1984 के रावण को उन्होने अपनी ही पार्टी में कैसे और क्यूं बर्दाश्त किया..?
1690
आप भी ना, अरे ये भी तो हो सकता है की वो एक रुपए का सिक्का उठा रहे हों.😄 twitter.com/mssirsa/status…
1691
सही तो कहा, अरे ख़ुद यूपी के कमलनाथ की वजह से वहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को जॉब नहीं मिली.😄 twitter.com/abplivenews/st…
1692
राहुल गांधी ने दावा किया था की चौरासी के कत्ल-ए-आम में कोई कांग्रेसी शामिल नहीं था, अब या तो सज्जन कुमार कांग्रेसी नहीं हैं या राहुल गांधी ने झूठ बोला था.
1693
आज की प्रेस कॉन्फ्रेस देखने के बाद @RahulGandhi को ये मेरी व्यक्तिगत सलाह है की वो कागज़ पढ़कर ना बोला करें क्यूंकि बिना पढ़े वो बहुत शानदार बोलते हैं.
1694
प्रशांत भूषण उन्ही शिव के सत्य अवतार हैं जिनके राहुल भी भक्त हैं.😄 twitter.com/sardanarohit/s…
1695
सुप्रीम कोर्ट ने ये कहते हुए की राफ़ेल सौदे की प्रक्रिया में कोई कमी नहीं रही इस डील को रद्द करने की मांग से संबंधित सभी याचिकाएं ख़ारिज कर दी हैं.
#RafaleVerdict
1696
जब मुख्यमंत्री पद के सभी दावेदार कह रहे हैं की आलाकमान का फैसला अंतिम और सभी को मंज़ूर होगा तो देर क्या इस बात का फैसला करने में हो रही है की मिठाई हल्दीराम से मंगवानी है या बीकानेरवाला से? 😄
1697
तीन राज्यों में मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये भले ही नतीजों के 48 घंटे बाद भी तय ना हो पा रहा हो लेकिन 2019 में अगर जीते तो प्रधानमंत्री राहुल गांधी ही बनेंगे ये तय है.😄
1698
मुख्यमंत्री को लेकर किसी एक नाम पर सहमति इसलिए भी नहीं बन पा रही क्यूंकि पार्टी का हर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनने लायक है.😄
1699
इस बार के चुनाव में मीडिया के सामने सबसे ज़्यादा मुखर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट रहे हैं, अब मज़ा तो तब आए जब कमलनाथ और अशोक गहलौत के मुख्यमंत्री बनने का ऐलान भी मीडिया में सिंधिया और पायलट से ही करवाया जाए.😄
1700
सबसे बड़ी और सटीक सर्वेयर तो मायावती निकलीं, जिन्होने कहा की लोगों ने ना चाहते हुए भी कांग्रेस को चुना है.