1651
मुझे लगता है नई पीढ़ी के नैरेटिव में कम से कम, ‘सासू मां आपसे पहली बार मिलीं तो कैसे बात की?’, ‘आप खाना ख़ुद बनाती हैं या नहीं?’, ‘आइसक्रीम फ्लेवर कौन सा पसंद है?’ टाइप सवालों से थोड़े ज़्यादा सख़्त सवाल तो मोदी और शाह से पूछे ही जा रहे हैं. क्या कहते हैं @ashutosh83B ? twitter.com/ashutosh83B/st…
1652
दूल्हा शोरूम में कार का ढाई लाख़ वाला बेस मॉडल पंसद करके आया था लेकिन ससुर ने खुश होकर पांच लाख वाला CNG VXI मॉडल दे दिया. अब दूल्हा भड़का हुआ है की ससुर ने ढ़ाई लाख की कार पांच लाख में खरीदकर दहेज में ढ़ाई लाख का घोटाला कर दिया. कह रहा है ससुरा चोर है.😄
1653
सीबीआई की पूछताछ से अखिलेश यादव ये सोचकर भी बेफ़िक्र होंगे की 2014 में सरकार बनते ही जिन भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने का वादा था जब वो ही अब तक बाहर घूम रहे हैं, तो मेरा कोई क्या बिगाड़ लेगा?😄
1654
समय का चक्र देखिए की कभी मुलायम सिंह कहा करते थे की ‘हमाई मज्जी के बिना पईंदा भी पर नहीं मा सकता है’, और आज सीबीआई का तथाकथित तोता अखिलेश यादव की मुंडेर पर बैठा टांय-टांय कर रहा है.😄
1655
फ़ेसबुक और ट्विटर पर IAS बी चंद्रकला की बहादुरी के क़िस्से और वीडियो देख कर मेरी पत्नी उसकी बहुत बड़ी फ़ैन बन गई थी हालांकि मैं उसे लाख समझाता था की इस देश की राजनैतिक व्यवस्था में इतना ईमानदार होना आशंकित करता है. मेरी पत्नी अब मेरी बड़ी फ़ैन बन गई है.😄
1656
अब अपनी तीन सबसे बड़ी उपलब्धियों के लिए मोदी का थैंक्स कर दीजिएगा-
१. आपकी ‘पहली’ किताब मोदी के कार्यकाल में आ रही है.
२.आप मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी आलोचना पर किताब लिख पाए.
३. और मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही आपकी किताब बाज़ार में आ भी जाएगी.😊 twitter.com/SalmanSoz/stat…
1657
आप अपना नाम अब ‘अनुभवहीन’ रख लीजिए, अरे कभी किसी राम मंदिर नहीं गए क्या पहले जो पूछ रहे हैं महिलाएं जाएंगी या नहीं... और हां ये कोई नया मंदिर नहीं बन रहा है अयोध्या में बल्कि प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है जिसे बाबर ने तोड़ दिया था... का समझे? twitter.com/anubhavsinha/s…
1658
जब राम मंदिर तोड़कर बाबरी खड़ी की गई होगी तब नसीरुद्दीन शाह के पुरख़ों की कई पुश्तें पैदा भी नहीं हुई थीं और अब जनाब कह रहे हैं की ‘आज धर्म के नाम पर दीवार खड़ी की जा रही है, जो चिंताजनक है’.
1659
चलिए कम से कम राफ़ेल मुद्दे पर बीजेपी के प्रवक्ताओं से लेकर रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण और ख़ुद प्रधानमंत्री तक हर सवाल का जवाब तो दे रहे हैं, किसी ने ये तो नहीं कहा ना की 'हज़ारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रखी’.
1660
जो आज देश की फ़िक्र का हवाला देकर राफ़ेल डील की अंदरूनी जानकारी सार्वजनिक करने की ज़िद में देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उन्हे अगर देश की इतनी ही फ़िक्र होती तो ना पाकिस्तान बना होता, ना बांग्लादेश बना होता और ना ही आज कश्मीर पर किसी ही बुरी नज़र होती.
1661
तारीख़ पर तारीख़... तारीख़ पर तारीख़... तारीख़ पर तारीख़ मिली है योर ऑनर... मगर इंसाफ़ नहीं मिला.😔
1662
ख़बर देखकर सहकर्मी ने मूझसे पूछा की ये आम आदमी पार्टी ने महागठबंधन में शामिल होने से इंकार क्यूं कर दिया? मैंने जवाब दिया की ऐसा इसलिए क्यूंकि महागठबंधन में ‘सब मिले हुए हैं’ ना.😄
1663
‘भारत माता की जय’ हम नहीं बोलेंगे, ‘वंदेमातरम्’ हम नहीं गाएंगे लेकिन ये देश हमारा है और अगर किसी में हिम्मत है तो हमें यहां से निकाल कर दिखाए.😄
1664
क्या जेपीसी सुप्रीम कोर्ट से भी ‘सुप्रीम’ है?
1665
पहले @RahulGandhi के सावालों का जवाब सिर्फ़ संबित पात्रा देते थे लेकिन अब रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली या कभी-कभी ख़ुद पीएम उनके सवालों का जवाब देते हैं, क्या ये राहुल गांधी की बड़ी उपलब्धि और रणनीतिक जीत नहीं है?
1666
पांच महीने पहले राहुल राफ़ेल के मु्द्दे पर पीएम से बहस करने के लिए पंद्रह मिनट मांग रहे थे और अब बीस मिनट मांग रहे हैं मलतब ये की पांच महीने में राफ़ेल को लेकर उनका ज्ञान बस पांच मिनट का ही बढ़ पाया है.😄
1667
इंटरव्यू देखने के बाद ऐसा बिलकुल नहीं लगा की पीएम से सवाल पूछने के साथ @smitaprakash उन्हे जवाब भी बता रही थीं लेकिन पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेस से पहले राहुल गांधी को कौन-कौन जवाब बता रहा था इसका वीडियो सबने देखा था.😄
1668
राहुल गांधी अक्सर कहते हैं की मीडिया मोदी के दबाव में काम करता है लेकिन अगर ऐसा होता तो कोई पत्रकार तो राहुल को उस वक्त टोकता जब उन्होने कहा की मोदी का इंटरव्यू लेने वाली पत्रकार सवाल पूछने के साथ-साथ जवाब भी ख़ुद ही दे रही थीं.🤔
1669
‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’.
बताइए, उपरोक्त कथन में ‘चोर’ कौन है?
1670
कांग्रेस को तो इस बात का क्रेडिट लेना चाहिए था की मोदी ने आज उन सवालों के जवाब दिए हैं जो राहुल गांधी सीधे मोदी से पूछा करते थे लेकिन कांग्रेस हमलावर होकर फिर वही सवाल दोहराने लगी.
1671
महागठबंधन बनाने के पीछे केवल इतनी सोच है की एक-दूसरे का हाथ पकड़ लो तो शायद जान बच जाए.
#ModiOnABP
1672
मोदी ने कहा की नोटबंदी ‘झटका’ नहीं थी.
.
.
.
तो इसका मतलब नोटबंदी ‘हलाल’ थी.😄
1673
जो लोग 2014 में ये कहते थे की मोदी लहर नाम की कोई चीज़ नहीं है वही आज ये कह रहे हैं की मोदी लहर ख़त्म हो गई, मतलब वो ये तो मान गए की मोदी लहर थी और यही उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है- मोदी
#ModionABP
1674
बस यही शुभकामना है की 2019 में आपकी ना बीजेपी की तरह हार हो और ना कांग्रेस की तरह जीत.😄
#HappyNewYear2019 💥
1675
मेरी तरह ना जाने कितने ही हिन्दुओं ने बात-बात पर ‘ईंशाअल्लाह’ बोलते समय कभी सोचा भी नहीं होगा की ये शब्द सेक्युलर है या कम्युनल लेकिन आपको ‘भारत माता की जय’ भी कम्युनल नज़र आता है. यही फ़र्क है आप में और हम में. twitter.com/khanumarfa/sta…