1276
1277
अरे बाप रे बाप, इतने तो बरसात आने पर जंगल के बिलों से साँप नहीं निकलते जितने एक्ज़िट पोल के आंकड़े आने पर सोशल मीडिया के बिलों से साँप निकल आए हैं और वो भी दोमुँहे.😄
1278
एक तरफ़ ये भी कह रहे हैं कि हट, हम नहीं मानते ये पैसे में बिका हुआ एक्ज़िट पोल और दूसरी तरफ़ इसी एक्ज़िट पोल के आधार पर सभी दलों से अपील भी कर रहे हैं कि चलो चुनाव आयोग और चुनाव रद्द कराने की मांग करते हैं.😄
‘I Like It’
(‘भाबी जी घर पर हैं’ के सक्सेना स्टाइल में)😜
1279
पिछली बार पंद्रह लाख का नुकसान हुआ था और इस बार लगता है बहत्तर हज़ार डूबेंगे.😄
#ExitPoll2019
1280
अगर पांच सालों में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है तो #ExitPoll2019 में एनडीए को बहुमत मिलने के आंकड़े सामने आते ही शेयर बाजार में 800 अंकों का भारी उछाल कैसे आ गया ?😄
1281
तमाम चैनलों के एक्ज़िट पोल में किसी ने बीजेपी को कम सीटें दीं किसी ने ज़्यादा लेकिन नतीजा सभी एक्ज़िट पोल्स का एक ही था कि ‘आएगा तो मोदी ही’.😄
1282
‘वाघले की दुनिया’.😄 twitter.com/waglenikhil/st…
1283
अब समझ में आया कि इतनी तेज़ चाल से चलने में सक्षम होने के बावजूद बापू हमेशा अपने हाथ में लाठी क्यूँ रखते थे, अरे क्यूँकि ये Sickulars और Librascals उनके समय में भी होते होंगे ना.😄
1284
अपने गोडसे वाले बयान पर साध्वी प्रज्ञा का माफ़ी माँग लेना बिलकुल वैसा ही है जैसे गोडसे पहले महात्मा गांधी की हत्या करे और फिर माफ़ी मांग ले.
1285
प्रयागराज और वाराणसी में कई लोग गुटखे और पान की पीक मुंह में भरकर ये कहते मिले कि, ’ये तो हमारे शहर की संस्कृति के साथ खिलवाड़ है, अब देखिए सड़क के किनारे की दीवारों पर धर्म और संस्कृति से जुड़े प्रसंगों की चित्रकारी करा कर पीक मारने के लिए एक दीवार तक नहीं छोड़ी है सरकार ने’.😄
1286
ये चुनाव आयोग जब योगी और साध्वी के प्रचार पर अड़तालीस और बहत्तर घंटे का बैन लगा रहा था तब तक बहुत ताक़तवर था लेकिन जैसे ही इसने बंगाल की हिंसा के बाद एक दिन पहले प्रचार पर बैन लगाया ये सबसे कमज़ोर साबित हो गया.😄
1287
देश में किसी को कुछ बोलने का मौक़ा नहीं है, ये बात ममता बनर्जी भरी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बोल कर बता रही हैं.😄
1288
एक दिन मोदी के रोड़ शो के चलते 7 बजे का शो कुछ देर के लिए नहीं जा सका और कार्यक्रम स्थल पर चैनल का लाइव देखकर कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि आप लोग मोदी का प्रचार कर रहे हो लेकिन आज जब बिलकुल उसी तरह प्रियंका का रोड़ शो लाइव दिखाया गया तो किसी ने कोई हंगामा नहीं किया.
1289
ये कहकर अपनी ज़ुबान ख़राब मत कीजिए कि अवॉर्ड वापसी गैंग वाले कहां मर गए? कोई नहीं मरा है. सब ज़िंदा है और सकुशल भी हैं. बस, उनके पास वापस करने के लिए अब कोई अवॉर्ड नहीं बचा है ना, इसलिए शांत हैं.😄
1290
जो हर मंच पर आकर दिलेरी से कहते हैं कि इस देश में डर लगता है, मालूम होता है वो कोलकाता में हुई हिंसा से सहम कर कहीं दुबक गए हैं नहीं तो इस हिंसा की कड़ी निंदा करने अभी तक तो सामने आ गए होते.😄
1291
मारबो, लोरबो, पीटबो रे.😄
1292
- हैलो, अनुराग जी बोल रहे हैं?
-जी बोल रहा हूं आप कौन?
-वो छोड़िए. इस देश में CM का मज़ाक उड़ाने वाले को कोर्ट से आदेश होता है कि सीएम से लिखित में माफ़ी माँगों लेकिन PM को गाली देने वाला सिर्फ़ कोर्ट से ही माफ़ी मांग कर बच जाता है. इस पर भी कभी घंटी बजाइए ना.
-जी.
फ़ोन कट.🤔
1293
जनता तय करेगी और जनता फैसला करेगी की माला जपने वाले नेता अगर दो मिनट के लिए अपने सुरक्षा घेरे से बाहर आकर जनता के बीच चले जाएं तो नतीजा तईस मई से पहले आ जाएगा.😄
1294
रोहित शर्मा का लगातार ख़राब प्रदर्शन देखकर जब लोग कहते थे कि यार, धोनी इसे हर मैच में खिलाता क्यूँ है? तब कौन जानता था कि यही रोहित शर्मा एक दिन धोनी को हरा देगा.😄
1295
शुक्र है कि मैं व्यंग्य लिखता हूँ. कार्टूनिस्ट या फ़ोटोशॉपर नहीं हूँ.😄
1296
उम्मीद भी किससे थी आपको. कौन जात हो आप भाई ?😄 twitter.com/pankajjha_/sta…
1297
1298
तो लगभग तय हो चुका है कि तेईस मई को अगर बीजेपी हारी तो मोदी ज़िम्मेदार होंगे और कांग्रेस हारी तो ‘ख़राब हिन्दी’.😄
1299
आधे घंटे तक जब मैं ये सुन-सुन कर पक गया कि इन पांच सालों में ये हुआ, इन पांच सालों में वो हुआ तो अपनी राय माँगे जाने पर मैंने बस तीन शब्द कहकर बहस ख़त्म कर दी कि ‘हुआ तो हुआ’.😄