1526
कांवड़ियों के आतंक की ऐसी डरावनी वारदातें पहले कभी नहीं सुनीं. दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाई के अलावा जांच इस बात की भी होनी चाहिए की भगवा पहनकर उत्पात मचाने वाले सच में कांवडिए ही हैं या फिर भाड़े के टट्टू हैं.
1527
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान कि नरसिम्हा राव अगर इंद्र कुमार गुजराल की बात मान लेते तो चौरासी के सिख दंगों को टाला जा सकता था, चर्चा में है। इससे पहले चौरासी के दंगें पर पूर्व पीएम राजीव गांधी का ये बयान भी ख़ूब चर्चित रहा है कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।
1528
ईर कहिन चलो सरकार बनाए...
बीर कहिन चलो सरकार बनाए...
फत्ते कहिन चलो सरकार बनाए...
फड़नवीस कहा चलो हमऊ सरकार बनाए...!
तो ईर बनाए ईर सरकार...
बीर बनाए बीर सरकार...
फत्ते बनाए फत्ते सरकार...
और फिर सबने मिलकर फड़नवीस को दिया ठेंगा दिखाए...।
😄
1529
अब भी इमरान खान ये क़तई नहीं कह सकते कि भारत ने शांति के लिए आख़िरी मौक़ा दिए जाने की उनकी अपील को ठुकरा दिया क्यूंकि भारतीय वायुसेना ने जैसे बालाकोट में बम गिराए हैं वैसे ही वो इस्लामाबाद में भी गिरा सकती थी.
1530
मेरा एग़्जेक्ट पोल-
मध्यप्रदेश- अगर बीजेपी हारी तो कांग्रेस जीतेगी.
छत्तीसगढ़- अगर बाजेपी जीती तो कांग्रेस हारेगी.
राजस्थान- अगर बीजेपी नहीं जीती तो कांग्रेस जीतेगी.
😄
1531
किसी एक दिन नहीं, @ABPNews पर रात दस बजे #घंटीबजाओ में हम रोज़ #WorldPressFreedomDay मनाते हैं, जब हम और हमारे दर्शक मिलकर किसी मुद्दे पर जमकर घंटी बजाते हैं। जय हो।🙏🏼
1532
लखनऊ वाक़ई में बड़े तहज़ीब का शहर है, यहाँ सड़कों पर जाम भी ‘पहले आप-पहले आप’ के चक्कर में लगता है.😄
1533
शशि थरूर कह रहे हैं की 2019 में अगर बीजेपी जीती तो देश को ‘हिंदू पाकिस्तान’ बना देगी, अरे कोई उन्हे याद दिलाओ भाई की पाकिस्तान किसने और कैसे बनाया था.😉
1534
अभी तक राहुल गांधी के भाषण को दमदार, धारदार और नए तेवरों वाला बताने वाले अब मोदी का जवाब सुनकर कहीं अपना Tweet डिलीट ना कर दें.😄
1535
सब मिले हुए हैं जी।😄 twitter.com/vikasbha/statu…
1536
सिद्धू को पाकिस्तान भेजा जाना इसलिए भी ज़रूरी था क्यूंकि फिर 2019 की हार का ठीकरा किसके सिर फ़ोड़ा जाता.😄
1538
देश को बाहर से तोड़ना हो तो सेना पर हमला किया जाता है और अगर देश को अंदर से तोड़ना हो तो भी सेना पर हमला किया जाता है. पहला हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दूसरा बेहद शर्मनाक.
1539
हद होती है शराफ़त की और ईमानदारी बे‘हद’ होती है।
😄
1540
पांच महीने पहले राहुल राफ़ेल के मु्द्दे पर पीएम से बहस करने के लिए पंद्रह मिनट मांग रहे थे और अब बीस मिनट मांग रहे हैं मलतब ये की पांच महीने में राफ़ेल को लेकर उनका ज्ञान बस पांच मिनट का ही बढ़ पाया है.😄
1541
जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तब. राहुल जी ला तो रहे हैं ‘न्याय योजना’.😄 twitter.com/milindkhandeka…
1542
उपद्रवियों के हाथों में हथियार हैं, हॉकियां हैं और बेस बॉल के डंडे हैं, जबकि दलित ना तो पेशेवर अपराधी होते हैं और ना की इतने बड़े पैमाने पर हॉकी या बेस बॉल के खिलाड़ी, तो फिर दलित आंदोलन की आड़ में ये हिंसा भड़काने वाले कौन हैं?
1543
1544
राहुल गांधी ने जैसे ही कहा की कांग्रेस की जीत के बाद भी ईवीएम पर सवाल बरकरार रहेगा, ये सुनते ही मुझे वो कहावत याद आ गई की ‘मुर्गी जान से गई लेकिन मुल्ला जी को मज़ा नहीं आया.’😄
1545
आज की प्रेस कॉन्फ्रेस देखने के बाद @RahulGandhi को ये मेरी व्यक्तिगत सलाह है की वो कागज़ पढ़कर ना बोला करें क्यूंकि बिना पढ़े वो बहुत शानदार बोलते हैं.
1546
केवल अपने अंदर के रावण को ही ना मारें, बल्कि अपने अंदर की शूर्पणखा को भी मारें.😄
आप सभी को #विजयदशमी की बधाई.🙏🏼
1547
मज़े की बात तो ये है कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँगने वाले ख़ुद ही किसी ना किसी सर्जिकल स्ट्राइक के शिकार हैं।
😄
1548
हाहाहा हैप्पी एंडिंग.😄 twitter.com/chitraaum/stat…
1549
@anamikamber संशोधन- ताजमहल नहीं, तेजो महालय हो जाती है।
😄
1550
जो कल तक सर्जिकल स्ट्राइक को फ़र्ज़ीकल स्ट्राइक बताकर उसका सबूत मांग रहे थे वो आज उसका वीडियो सामने आने के बाद कह रहे हैं की सरकार सेना का अपमान और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.😄