Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1501
चैनलों पर चमत्कार से लेकर जादूगरी तक के सारे तमाशे हाउसफ़ुल जा रहे हैं और भोली-भाली करीना कपूर बॉलीवुड के बॉयकॉट ट्रेंड पर पूछ रही हैं कि बिना फ़िल्मों के एंटरटेनमेंट कैसे होगा ? 😄
1502
वो जो कहते थे मुझे देख कर तेरे चेहरे का रंग उड़ जाता है, करीब से जब देखा तो उन्ही की आँख में कीचड़ निकला! #शायरअनुरागमुस्कान 😄
1503
गड़करी- ‘सपने दिखाकर जो उन्हे पूरा नहीं करता जनता उसकी पिटाई भी कर देती है’. मोदी- ‘हम किसी को छेड़ते नहीं और जो हमें छेड़ता है उसे हम छोड़ते नहीं’. 😜
1504
और मुझे डर है कि साला ये लोग कहीं आपकी फ़िल्मों से Entertainment Tax हटा ना दें। हालाँकि जायज़ होगा।😄 twitter.com/anubhavsinha/s…
1505
अभी 10 बजे एक मज़दूर सुनाएगा सरकार को अपनी कहानी। सुनना मत भूलिएगा। सिर्फ़ @ABPNews पर।
1506
अगर रोज़ पूजा-पाठ और समाजसेवा करना मेरे नित्यकर्म और स्वाभाव में शामिल है तो क्या किसी बड़ी परीक्षा से पहले की गई मेरी पूजा या समाजसेवा को इस नज़र से देखना ठीक है की मैं परीक्षा में पहले से ज़्यादा अंक लाने के लिए पूजा और समाजसेवा कर रहा हूं?
1507
शुक्रिया शाह महमूद क़ुरैशी.😄 @SMQureshiPTI @ImranKhanPTI @fawadchaudhry @HamidMirPAK
1508
आवारा पशुओं को भी वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए.😄
1509
एक तरफ चीन को करारा जवाब दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग देश के खिलाफ ही गद्दारी करने में जुटे हैं। चीन की सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर एक ऑडियो लीक हुआ है। दिखाएंगे आपको पूरी रिपोर्ट रात 8 बजे, ABP Special में सिर्फ़ @ABPNews पर। @manojkumarmukul @IamRajnishAhuja
1510
इस कार्टून क्लिप का किसी भी भूत, वर्तमान अथवा भविष्य की राजनैतिक स्थिति या परिस्थिति से कोई लेना-देना नहीं है। इसके पात्रों का किसी भी जीवित अथवा मृत व्यक्ति की याद दिलाना मात्र संयोग है। ध्यान रहे, यह केवल मनोरंजन के लिए है।😄
1511
भागवत जी पूछ रहे हैं की जब कोई युद्ध नहीं चल रहा तो हमारे सैनिक क्यूं मारे जा रहे हैं? उम्मीद है भागवत जी, की जैसे पहले जम्मू-कश्मीर के अलावा देश भर में जो आतंकी हमलों में सैकड़ों बेगुनाह मारे जाते थे वो अब नहीं मारे जाते वैसे ही आने वाले समय में हमारे सैनिक भी नहीं मारे जाएंगे.
1512
गुप्ता जी तो हो गए सत्यहिंदी के निदेशक । कभी कोई दलित होगी सत्यहिंदी का निदेशक ? twitter.com/ashutosh83B/st…
1513
कुछ शब्द बिगड़ने के बाद ज़्यादा सार्थक लगते हैं जैसे पश्चिम बंगाल में लोग बांग्ला भाषा के उच्चारण में राजनैतिक पार्टियों के प्रवक्ता को राजनैतिक पार्टी के प्रवोकता (‘Provoke’ta) कह रहे हैं। 😄
1514
‘सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं, जिसको देखा ही नहीं उसको ख़ुदा कहते।’ #सुदर्शनफ़ाकिर twitter.com/anamikamber/st…
1515
आप जिस शालीनता के साथ ‘मुक़ाबला’ करते थे वो अब किसी में नज़र नहीं आती. twitter.com/ashutosh83B/st…
1516
देखें इसके नाम NCB कब समन भेजती है ?😄 twitter.com/SushantBSinha/…
1517
मुलायम सिंह के बारे में तो ये भी नहीं कहा जा सकता की, ‘लड़के हैं, लड़कों से ग़लती हो जाती है’.😄
1518
सरकार के असमंजस ने हवा में उड़ने की हैसियत रखने वालों की हालत भी सड़क पर मीलों पैदल चलने वाले मज़दूरों जैसी कर दी है। दुर्भाग्यपूर्ण।
1519
दरअसल राहुल गांधी के ज़िम्मेदारी से भाग जाने को कांग्रेस की समस्या बताकर सलमान ख़ुर्शीद ने ना केवल राहुल को ठिकाने लगाने की कोशिश की है बल्कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता पर सवाल भी उठा दिया है और तो और ‘प्रियंका लाओ, देश बचाओ’ में आस्था रखने वालों की भावनाओं को भी ठेस पहुँचाई है।😉 twitter.com/akhileshanandd…
1520
चाँद बदल दिया, नाम बदल दिया लेकिन ‘सख़्त ईमान’ की शक्ल बदलना भूल गए हिन्दू।😄 twitter.com/786_fatwaman/s…
1521
‘मैं जनेऊधारी हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुवादी नहीं हूं बल्कि राष्ट्रवादी हूं’, ये तो वही बात हो गई की मैं ऑमलेट तो खाता हूं लेकिन बिना प्याज़ वाली क्यूंकि हमारे घर में प्याज़-लहसुन नहीं खाया जाता.😄
1522
कांग्रेस की पीसी में न्यूनतम आय योजना को ग़रीबों के प्रति न्याय बताने के अलावा @rssurjewala ने 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार की तमाम नाकामियां सिलसिलेवार गिनाईं लेकिन वो राफेल का ज़िक्र करना भूल गए. आश्चर्य है की वो मोदी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा तथाकथित घोटाला भूल कैसे गए?
1523
शशि थरूर को आप पढ़ा-लिखा साक्षी महाराज भी कह सकते हैं.😄
1524
हमारे कालेज में रामू और श्यामू नाम के दो छात्र नेता थे। श्यामू जब भी अपने प्रचार के लिये कहीं जाता, उसके समर्थक रामू ज़िंदाबाद के नारे लगाते थे। आगे चलकर श्यामू छात्र संघ का अध्यक्ष तो बना लेकिन आजकल वो कहाँ है किसी को नहीं पता। बस ऐसे ही याद आया तो सोचा आपको भी बताया जाए। 😄
1525
कई-कई किलोमीटर की ख़स्ताहाल सड़कें संपूर्ण व्यायाम का बेहतर विकल्प होती हैं, इनपर सफ़र करते हुए गाड़ी में बैठा आपकी शरीर इतना असामान्य रूप से हिलता है जितना आप चाहकर सामान्य रूप से कभी नहीं हिला सकते.😄 आज़मगढ़ से गोरखपुर के रास्ते में #अनुभवसेमिलाज्ञान