Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

276
भारत सरकार ने किया यूसी ब्राउज़र, टिक-टॉक और ब्यूटी प्लस समेत 59 चीनी ऐप बैन करने का फ़ैसला। इस फ़ैसले से चीन सहित कई भारतवासियों का ‘धंधा’ भी चौपट होगा।😄
277
लॉक डाउन फ़ेल करने और कराने वाले और जानबूझकर कोरोना संक्रमण फैलाने के दोषियों पर देशद्रोह की धारा लगनी चाहिए। @rsprasad @narendramodi
278
दिलजले कल रात से ही ये बताकर ख़ुश हो रहे हैं कि उन्होंने तो कुछ भी नहीं जलाया।😄
279
कल इरफ़ान खान चले गए और आज अभिनेता ऋषि कपूर नहीं रहे। ये ऊपरवाला कोई सी फ़िल्म बनाना चाहता है।😔 ऊँ शांति।🙏🏼
280
और कुछ ऐसे भी हैं जो पहले तथाकथित पत्रकार कहलाते थे फिर अवसरवादी राजनीति की सीढ़ी चढ़कर सरकार का हिस्सा बन जाना चाहते थे और नाकाम रहने पर फिर से तथाकथित पत्रकार कहलाना चाहते हैं। 😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
281
अपनी डबल चिन छिपाने के लिए मुँह आगे खींचकर और मोबाइल सिर से उपर रखकर सेल्फ़ी खींचने वाले कुछ लोग बीस फ़ीट के अशोक स्तंभ की नीचे से ली गई तस्वीर को देख कर आर्किटेक्चर में दोष और इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं। 😄
282
आज शपथ लेते हुए जब मोदी बोलेंगे कि ‘मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी शपथ लेता हूं’, तो कई लोगों को लगेगा वो उन्हे गाली दे रहे हैं. शर्त लगा लीजिए.😄
283
आतंकवादियों के भी क्या दिन आ गए हैं, दंगा भड़काने के मामले में पकड़े जाने लगे हैं।😄
284
तमाम चैनलों के एक्ज़िट पोल में किसी ने बीजेपी को कम सीटें दीं किसी ने ज़्यादा लेकिन नतीजा सभी एक्ज़िट पोल्स का एक ही था कि ‘आएगा तो मोदी ही’.😄
285
जो दावा कर रहा था कि ये कोरोना कोई बीमारी नहीं बल्कि एक साज़िश है हमें एक-दूसरे से अलग करने की, वो ख़ुद को 40 दिन से सैल्फ़ क्वारंटीन किए हुए है।😄
286
ये आज सच में इतनी बरसात हुई है या फिर नागरिकता बिल के सारे विरोधी मिलकर एक साथ रोए हैं।😄
287
दिक़्क़त इस बात से नहीं है कि 370 हट गई, दिक़्क़त इस बात से भी नहीं है कि राम मंदिर पर फ़ैसला आ गया बल्कि कुछ लोगों को असली दिक़्क़त तो इस बात से है कि ये सब इतना शांतिपूर्ण तरीक़े से कैसे निपट गया।😄
288
टिक-टॉक पर मास्क का मज़ाक़ उड़ाने वाला एमपी का समीर ख़ान सागर ज़िले का पहला कोरोना मरीज़ है। अब वही समीर मास्क लगाकर अपने लिए दुआएँ माँगने वाले वीडियो पोस्ट कर रहा है। दुआओं का तो पता नहीं लेकिन उम्मीद है डॉक्टर्स दवाओं से उसे जल्द स्वस्थ्य करेंगे।
289
आप गिद्धों की भाषा कैसे समझ लेते हैं ? 🤔 twitter.com/ashutosh83B/st…
290
कांग्रेस ख़ुद को किसान बिल के विरोध में किसानों के साथ खडा बता रही है लेकिन किसानों का साथ देने के लिए उसी किसान बिल के विरोध में दिए गए हरसिमरत कौर के इस्तीफ़े को नाटक बता रही है।🤔
291
लॉकडाउन 4.0 का सीधा सा मतलब है कि ‘सवारी अपने सामान की ख़ुद ज़िम्मेदार है।’😄
292
पहला चुनावी नतीजा 40 दिन पहले ही आ गया है. रामपुर से आज़म ख़ान चुनाव हार गए हैं.😄
293
इसमें मज़ाक़ उड़ाने की क्या बात है ? 40 रुपए किलो आटा जब महंगाई से परेशान आम आदमी के आंसूओं से गीला होगा तो 40 रुपए लीटर ही कहलाएगा ना। 😄
294
बेगूसराय वाले बता रहे हैं की कन्हैया कुमार के घर में भले ही गैस का चूल्हा ना हो और भले ही वो बेरोज़गार हों लेकिन वो चुनाव प्रचार में इतना पैसा ख़र्च कर रहे हैं कि यहां ना केवल कई लोगों के घर गैस का चूल्हा जलने लगा है बल्कि कई युवाओं को अच्छा रोज़गार भी मिल गया है.😄
295
1990 में ये कहकर कि खाड़ी देशों में युद्ध ख़त्म होते ही दाम कम हो जाएँगे, पैट्रोल 9.84 लीटर से 12.23 लीटर कर दिया गया था जो फिर कभी कम नहीं किया गया और आज रूस-यूक्रेन युद्ध और तीसरे विश्व युद्ध की आशंका के बीच भी अगर तेल के दामों में कमी की गई है तो चुपचाप टंकी फ़ुल करा लीजिए। 😄
296
होली के बाद कुछ भूतपूर्व वरिष्ठ पत्रकारों ने #TheKashmirFiles का रिव्यू किया है। इन रिव्यूज़ की सबसे ख़ास बात ये हैं कि उन्हें पढ़ और सुनकर आप आसानी से ये बता सकते हैं कि किसने भांग खा कर, किसने चरस लगा कर और किसने दारू की पिनक में ये रिव्यू किया है। 🤪
297
मेरे ट्विट ना छेड़िये, ये हैं उड़ता तीर, देखन में छोटे लगें, घाव करें गंभीर। 😄
298
पति की रोज़-रोज़ की प्रताड़ना से तंग आकर अपने बच्चों को गंगा में बहाने वाली महिला तो भूखी नहीं निकली लेकिन जो लोग इस घटना को कोरोना लॉकडाउन के चलते, भूख की वजह से हुई घटना बताकर प्रोपेगंडा कर रहे हैं वो ख़ुद कितने ‘भूखे’ हैं ये ज़रूर पता चल गया।
299
आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर एक बुज़ुर्ग दूसरे बुज़ुर्ग से कह रहे थे कि ‘सांड के बैकफ़ुट पर जाने का मतलब ये नहीं होता कि वो पीछे हट गया है’, अब वो ये किस बात पर कह रहे थे ये मुझे नहीं पता।😄
300
अब तो ठहाके लगाने वाले भी कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर गंभीर नज़र आ रहे हैं, आप कब गंभीर होंगे सरकार ?