Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

251
कह तो रहे हैं कि हम किसी के बाप से नहीं डरते और पहचान छिपाने के लिए मुँह पर कपड़ा भी बांध रखा है।😄
252
ये कहकर अपनी ज़ुबान ख़राब मत कीजिए कि अवॉर्ड वापसी गैंग वाले कहां मर गए? कोई नहीं मरा है. सब ज़िंदा है और सकुशल भी हैं. बस, उनके पास वापस करने के लिए अब कोई अवॉर्ड नहीं बचा है ना, इसलिए शांत हैं.😄
253
कल @ABPNews पर मरकज़ के वकील शाहिद अली ने दावा किया था कि कोई भी जमाती अब छिपा हुआ नहीं हैं, सारे सामने आ चुके हैं और आज प्रयागराज से 16 विदेशी समेत 19 जमाती गिरफ्तार किए गए हैं। प्रयागराज यूनिवर्सिटी के एक प्रोफ़ेसर की मदद से ये सब वहाँ की दो मस्जिदों में छिपे हुए थे।
254
सामान्य ज्ञान का प्रश्न- एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर ख़रीदा है, बताइए इतने में वो एम एफ़ हुसैन की कितनी पेंटिंग्स ख़रीद सकते थे ? 😜
255
लंका में हनुमान जी ने भी ऐसी आग नहीं लगाई थी जैसी परिवारवाद और फ़्री फ़्री फ़्री की स्कीम वाली चुनावी राजनीति ने लगा दी है… …आगे आप ख़ुद समझदार हैं। 😜
256
‘टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं मिला’, ये सुनकर सबसे ज़्यादा ख़ुश टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले ही हो रहे हैं।😄
257
बहुमत होटल में नहीं, सदन में साबित करना है।😄
258
ज़रा-ज़रा की बात पर बवाल काटने वाले सूडोे सेक्यूलर्स और सूडो लिबरल्स से बार-बार ये सवाल मत पूछिए कि सुशांत मामले की जाँच में इतने बड़े ड्रग्स रैकेट का ख़ुलासा हो रहा है फिर भी वो ख़ामोश क्यूं हैं ? वो जवाब नहीं देंगे क्यूँकि वो बेचारे तो ख़ुद दिन-रात नशे में रहते हैं।😄
259
चीन अगर पाकिस्तान का असली चेहरा नहीं देख पा रहा तो इसमें चीन की कोई ग़लती नहीं है क्यूँकि चीनियों की आँखें तो पैदायशी ही आधी से भी कम खुली होती हैं.😄
260
देश में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड नहीं चाहिए और स्कूल में ड्रेस कोड नहीं चाहिए। 😜
261
कल तक जो भगवान श्री राम के अस्तित्व को नकारते थे वो आज राममंदिर शिलान्यास के शुभ मुहूर्त पर ज्ञान दे रहे हैं।😄
262
किसान बिल जब एक कैबिनेट मंत्री की ही समझ में नहीं आया तो बेचारे किसान को क्या दोष देना।😄
263
मोहल्ले की गली में क्रिकेट खेलते हुए मैं लगभग हमेशा ही ज़ीरो पर आउट हो जाता था, तब कौन जानता था कि मेरे अंदर एक विराट कोहली छिपा है। 😄
264
किसानों के साथ कोई नहीं है, सब बस अपना-अपना फ़ायदा देख रहे हैं। नेता भी और अवॉर्ड वापसी वाले भी। नेताओं को ये फ़ायदा दिख रहा है कि शायद उन्हें अपनी खोई हुई राजनैतिक ज़मीन मिल जाएगी और अवॉर्ड वापसी वालों को ये फ़ायदा दिख रहा है कि सबको पता तो चलेगा कि उन्हें कभी अवॉर्ड मिला भी था।
265
नेकी कर, सोशल मीडिया पर डाल और अपना चैनल लाइक और सब्सक्राइब करने की अपील भी कर डाल। 😜
266
मुझे फ़िल्म पुष्पा के डायलॉग ‘फ्लावर समझे क्या..?’ पर आपत्ति है। पाँच राज्यों में चल रहे चुनाव के मद्देनज़र ये डायलॉग एक पार्टी विशेष का प्रचार कर रहा है। 😜
267
पत्रकारिता दिवस पर स्याही का ऐसा अपमान।
268
ज़्यादा ख़ुश होने की ज़रूरत नहीं है। ऐसा भी तो हो सकता है कि रेहाना और मिया ख़लीफ़ा से किसान आंदोलन को समर्थन इसलिए दिलवाया गया हो ताकि हमारे किसान भाई गूगल और यूट्यूब पर इन्हें सर्च करने में इतने बिज़ी हो जाएँ कि उनका रहा-सहा आंदोलन भी कमज़ोर पड़ जाए। 😄
269
जिन पत्रकारों को मोदी की सुनामी दिख रही थी वो तो पत्तलकार और दलाल थे लेकिन जो पत्रकार ग्राउंड ज़ीरो से मोदी के ख़िलाफ़ जनादेश की आशंका के दस्तावेज़ लेकर लौटे थे, वो कौन थे अब ये भी तय होना चाहिए. होना चाहिये कि नहीं होना चाहिए ?😄
270
कुल मिलाकर सीडब्ल्यूसी की बैठक में हार की समीक्षा की गई और नतीजा ये निकाला गया कि ‘हुआ तो हुआ’.😄
271
सूजी है क्या? अगर है तो हलवा बनाकर खाइए ना.😄 #KashmirHamaraHai
272
Save Water का ज्ञान देने वालों, रोज़ Pipe लगा कर Car धोने में ज़रूरत से 300 लीटर, RO से 5 लीटर पानी साफ़ होने में 3 लीटर और Shower से नहाने में ज़रूरत से 100 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। तो साल में एक ही दिन क्यूँ हर दिन पानी बचाओ लेकिन होली ज़रूर मनाओ। #होली हैsss…। ।-।===>💦
273
कल तक शिकायत ये थी कि सरकार हमारी बात नहीं सुनती है और आज शिकायत ये है कि सरकार हमारी सारी बात सुनती है। 😄
274
रात सपने में इंद्रदेव से भेंट हुई तो मैंने पूछा कि प्रभु, ये दिल्ली में बारिश क्यूँ नहीं हो रही ? इंद्रदेव बोले कि वहाँ बारिश की क्या आवश्यकता वत्स, वहाँ तो पानी पहले से ही फ़्री है। 😄
275
मुसीबत में किसी को नानी याद आते तो देखा और सुना था लेकिन मुसीबत में किसी को कश्मीरी पंडित याद आते पहली बार देख और सुन रहा हूँ।