1801
वंदे मातरम् 🇮🇳
1802
अभी मां के दूध का कर्ज़ तो उतर नहीं पाया है ठीक से और अब ऊपर से ये मदर डेरी और अमूल के दूध का कर्ज़ भी चढ़ने लगा है सिर पर।
😄
1803
प्रदूषण को लेकर पूरी दुनिया में दिल्ली पहले और कोलकाता दूसरे नंबर पर है और ये सब पीएम* के बढ़ते स्तर की वजह से है।
पीएम*- पार्टिकुलेट मैटर।
😄
1804
देख रहा है ना बिनोद… शराब सेहत के लिए कितनी हानिकारक है।
😄
1805
आपने कभी ख़ुद मीडिया में रहते इस बात का ख़ुलासा नहीं किया कि भारतीय मीडिया में पैसे देकर ख़बरें छपवाई जाती हैं। नौ सौ चूहे खाकर अब बताने से क्या फ़ायदा ?
😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
1806
नशे में धुत्त होकर गालियाँ बकने वाली नौएडा की महिला ने पक्का दिल्ली से ख़रीद कर शराब पी होगी।
😄
1807
अबकी बार, CBI सरकार।
😄
1808
अगर केवल CBI की रेड पड़े तो आप ईमानदार होते हैं लेकिन अगर ED की भी पड़ जाए तो आप कट्टर ईमानदार हो जाते हैं।
😄 twitter.com/anamikamber/st…
1809
देखा जाए तो ग़ुलाम नबी आज़ाद का नाम आज सार्थक होने के साथ-साथ दुनिया की सबसे छोटी ऑटोबायोग्राफ़ी भी बन गया है।
😄
1810
पाकिस्तान का ट्विन टावर बना दिया हमारे लड़कों ने।
😄
#AsiaCup2022
1811
ईमानदार एका ईमानदार।
ईमानदार दूनी दुगना ईमानदार।
ईमानदार तीया तगड़ा ईमानदार।
ईमानदार चौके चौकस ईमानदार।
ईमानदार पंजे पक्का ईमानदार।
ईमानदार छक्के छोटा ईमानदार।
ईमानदार सत्ते सवा ईमानदार।
ईमानदार अठ्ठे अव्वल ईमानदार।
ईमानदार नौंवे नया ईमानदार।
ईमानदार दस्से कट्टर ईमानदार।
😄
1812
मैं भी कट्टर ईमानदार हूँ, विश्वास ना हो तो मुझ पर भी CBI और ED के छापे पड़वा के देख लो।
😄
1813
इसमें मज़ाक़ उड़ाने की क्या बात है ? 40 रुपए किलो आटा जब महंगाई से परेशान आम आदमी के आंसूओं से गीला होगा तो 40 रुपए लीटर ही कहलाएगा ना।
😄
1814
अर्शदीप को खालिस्तानी बताने वाले पाकिस्तानी हैं।
#arshdeepsingh
1815
मैं आपके इस तर्क से असहमत हूँ। क्या पता श्रीलंका के खिलाड़ी भी ‘कट्टर ईमानदार’ हों।
😄 twitter.com/Kirtishbhat/st…
1816
भारत एशिया कप से बाहर हो चुका है जबकि बेहद ख़राब राजनैतिक और आर्थिक हालात के बावजूद पाकिस्तान और श्रीलंका एशिया कप का फ़ाइनल खेलेंगे, इससे साबित होता कि भारत के राजनैतिक और आर्थिक हालात अभी उतने भी ख़राब नहीं हुए हैं जितने बताए जा रहे थे।
😄
1817
पाकिस्तान, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान ने मिलकर जैसे भारत को एशिया कप से बाहर किया है, उससे, मिलकर खेलने की योजना बना रहे विपक्ष को बिलकुल ऐसी फ़ीलिंग आई होगी जैसे उन्होंने 2024 में मोदी को सत्ता से बाहर कर दिया हो।
😄
1818
इसे कहते हैं सेंट्रल विस्टा पर कर्तव्य पथ छिड़कना।
😄
1819
भले ही पूरे गर्व के साथ #हिंदी_दिवस मनाइए, लेकिन सच तो ये है कि अंग्रेज़ी के लिए 1 और हिंदी के लिए 2 दबाइए।
1820
प्रशांत किशोर को तो अब अपनी पार्टी बना लेनी चाहिए और पार्टी का नाम रखना चाहिए ‘झाम आदमी पार्टी’।
😄
1821
हद होती है शराफ़त की और ईमानदारी बे‘हद’ होती है।
😄
1822
चीतों के आते ही सियार, लकड़बग्घों और जंगली कुत्तों में खलबली मच गई है।
😄
1823
हमारे कालेज में रामू और श्यामू नाम के दो छात्र नेता थे। श्यामू जब भी अपने प्रचार के लिये कहीं जाता, उसके समर्थक रामू ज़िंदाबाद के नारे लगाते थे। आगे चलकर श्यामू छात्र संघ का अध्यक्ष तो बना लेकिन आजकल वो कहाँ है किसी को नहीं पता। बस ऐसे ही याद आया तो सोचा आपको भी बताया जाए।
😄
1824
ऐसे पिता और उनकी ऐसी दिल छू लेने वाली कहानियाँ तो अपने देश में भी बहुत मिल जाएँगी लेकिन काश ऐसे जज भी मिलें कभी जिनके ऐसे फ़ैसले भी दिल को छू जाएँ। twitter.com/milindkhandeka…
1825
जहाज़ की इमरजेंसी लैंडिंग तो कई बार देखी है लेकिन किसी ‘पायलट’ की इमरजेंसी लैंडिंग पहली बार देख रहे हैं।
😄