126
भारत में मुस्लिम लगभग 16% हैं, सब केवल अल्लाह को मानते हैं, सिख लगभग 2% हैं, सब केवल वाहेगुरू को मानते हैं, ईसाई लगभग 2% हैं, सब केवल जीसस को मानते हैं और हिन्दू लगभग 80% हैं मगर उनकी आस्था करोड़ों देवी-देवताओं में बंटी हुई है। मतलब एक पर आस्था के मामले में मुस्लिम सर्वाधिक हैं।
127
कुल मिलाकर ‘पार्टी’ तो बस वही अच्छी है, जो हम अपने दोस्तों के साथ करते हैं।
😄
128
एक ही शर्ट के अंदर दो आदमी कैसे हो सकते हैं ?
😄
129
‘वो पत्थर भी मारते हैं तो चर्चा नहीं होती,
हम आलोचना भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम।’
😄
130
अब तो ठहाके लगाने वाले भी कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर गंभीर नज़र आ रहे हैं, आप कब गंभीर होंगे सरकार ?
131
फ़िल्म टैक्स फ़्री और जान बिलकुल फ़्री ?
132
सुरक्षा हटते ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई और सबने इसके लिए वहाँ की सरकार को दोषी ठहराया लेकिन कश्मीर में तमाम सुरक्षा दावों के बावजूद जो टारगेट किलिंग हो रही है उसके लिए किसको ज़िम्मेदार ठहराया जाए ?
133
अपने मन की ना हो तो अपने बाप की कही बात भी लोग इग्नोर कर देते हैं और अपने मन की हो तो हिटलर की कही बात भी लोग ताबड़तोड़ शेयर करने लगते हैं।
😄
#अनुभवसेमिलाज्ञान
134
जो क्रिकेट की पिच पर बेसबॉल के बैट से सवालों की गेंदों को अपने बयानों के शॉट्स से बाउंड्री पार कराने के लिए ताउम्र जिमनास्टिक करते रहे लेकिन फिर भी राज्यसभा के लिए पर्याप्त स्कोर नहीं बना पाए ऐसे तपस्वी नेताओं को रिटायर्ड हर्ट होने पर मेरी हार्दिक संवेदनाएँ।
😄
135
पत्रकारिता इतनी कमज़ोर नहीं होती कि उसे शराब और कबाब मिलना बंद हो जाए तो वो मर जाए इसलिए ये अफ़वाह मत उड़ाइए की पत्रकारिता मर चुकी है।
136
पत्रकारिता दिवस पर स्याही का ऐसा अपमान।
137
देख लिया ना एक कॉमेडियन को सत्ता सौंपने का अंजाम। मैं यूक्रेन की बात कर रहा हूँ।
138
हमेशा सहिष्णुता का पाठ पढ़ाने वाले ही आपको Block करते हैं।
😜
#अनुभवसेमिलाज्ञान
139
किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वो नबी का मज़ाक़ उड़ाए या अपमान करे लेकिन मज़ाक़ और अपमान शिवलिंग का भी नहीं होना चाहिए। किसी भी धर्म के ईश्वर का नहीं होना चाहिये।
140
मेरे ट्विटर पर रिसर्च करके, मेरे पुराने ट्वीट्स खंगालकर उन्हें रीट्वीट करके और मेरे ट्वीट्स पर नियमित गालियाँ देकर जिनके घर और दुकानें चल रही हैं, वो तो कम से कम बेरोज़गारी का रोना ना रोया करें।
😄
142
कपिल सिब्बल अब ‘हाथ’ छोड़कर ‘साइकिल’ चलाएंगे।
143
पकड़े जाने पर, हमारी पार्टी में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है।
😄
144
अभी-अभी गाड़ी का पंचर बनवाकर लौटा हूँ। सबसे ज़्यादा महंगाई तो इन पंचर बनाने वालों ने बढ़ा दी है। 2012 में जो पंचर 10/- का बनता था अब 50/- का बनता है। दस सालों में घरेलू चीजों पर महंगाई औसतन 50% से 80% बढ़ी है जबकि पंचर बनवाना 400% से 500% महँगा हो गया है।
145
ये भी तो बताओ निप्पू भैया कि 2012 में लोगों की सैलेरी और आमदनी कितनी थी और अब कितनी हो गई ?
😜 twitter.com/nripendra1784/…
146
@anamikamber संशोधन- ताजमहल नहीं, तेजो महालय हो जाती है।
😄
148
@anamikamber आपने (सपा) लिखकर अच्छा किया नहीं तो मुझे पता ही नहीं चलता ये हैं कौन।
😄
149
जानकार बताते हैं कि क़ुतुबमीनार के शिलालेख पर फ़ारसी में ये साफ़-साफ़ लिखा है कि क़ुतुबमीनार का निर्माण 27 जैन मंदिरों को तोड़कर किया गया था। अगर ये सच है तो फिर क़ुतुबमीनार की खुदाई करवाने की भी ज़रूरत क्या है ?
150
1990 में ये कहकर कि खाड़ी देशों में युद्ध ख़त्म होते ही दाम कम हो जाएँगे, पैट्रोल 9.84 लीटर से 12.23 लीटर कर दिया गया था जो फिर कभी कम नहीं किया गया और आज रूस-यूक्रेन युद्ध और तीसरे विश्व युद्ध की आशंका के बीच भी अगर तेल के दामों में कमी की गई है तो चुपचाप टंकी फ़ुल करा लीजिए।
😄