Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

76
आज नाग पंचमी है लेकिन माफ़ कीजिएगा, मैं नाग पंचमी की बधाई नहीं देता क्यूँकि कई लोग बुरा मान जाते हैं। 😄
77
ED का मतलब आजकल ‘Eeeee Dadaa…’ है। 😝
78
कभी-कभी जब किसी दूसरे की पसंद के गाने पर नाचते-नाचते थक जाएं तो मन करता है कि उस गाने के शोर में ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर कहें कि ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे… गाना बजा दे… गाना बजा दे…’, है ना ? 😄
79
ख़बर है कि दिल्ली सरकार नई शराब नीति वापस लेगी। लो भई, पहले लोगों ने इस नीति के लागू होने की ख़ुशी में जमकर पी थी, अब इसको वापस लिए जाने के ग़म में जमकर पीएंगे। 😄
80
मुँह में इतना कीचड़ भी नहीं रखना चाहिए कि आपकी ज़ुबान फिसलने लगे।
81
क्यूँकि चोर के पैर नहीं होते। 😄 twitter.com/maliniawasthi/…
82
आज़ादी के 75 साल बाद अचानक नींद से जाग कर कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी ये दलील दे रहे हैं कि राष्ट्रपति देश का हसबैंड नहीं होता इसलिये उसे राष्ट्रपति बोला जाना भी ग़लत है। ये दलील राष्ट्रपत्नी बोले जाने की ग़लती को जस्टिफ़ाई करने या उसे छोटा साबित करने की कोशिश से ज़्यादा कुछ नहीं है।
83
चौधरी बनने के चक्कर में रंजन करने के लिए ज़्यादा अधीर नहीं होना चाहिए। 😄
84
वैसे एलियन ढूँढने वाले उस चैनल के हाथ से टीआरपी लूट का स्वर्णिम मौक़ा निकल गया, वो चैनल रणवीर सिंह की न्यूड फ़ोटो दिखा कर ये ऐलान कर सकता था कि ‘मिल गया एलियन’। 😄
85
न्यूड फ़ोटोशूट क्या चीज़ है, आप न्यूड होकर फ़िल्म बना सकते हैं, सार्वजनिक जगहों पर उसके पोस्टर चिपकवा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि ये आप तभी कर सकते हैं जब आप किसी दूसरे गोला से आए हों। ये इज़्ज़तदार लोगों का गोला है, इस गोला पर ये नग्नता स्वीकार नहीं की जाएगी। क्या समझे ?
86
दरअसल रणवीर सिंह ने अपने कपड़े उतारकर कइयों को नंगा कर दिया है। 😄
87
रात सपने में इंद्रदेव से भेंट हुई तो मैंने पूछा कि प्रभु, ये दिल्ली में बारिश क्यूँ नहीं हो रही ? इंद्रदेव बोले कि वहाँ बारिश की क्या आवश्यकता वत्स, वहाँ तो पानी पहले से ही फ़्री है। 😄
88
सुना है कि यशवंत सिन्हा जी के पास बिग बॉस वालों के फ़ोन आने शुरू हो गए हैं। 😄
89
जनता पूछ रही थी की आख़िर GST से हमें राहत कब मिलेगी, तो सरकार ने भी बता दिया कि अंतिम संस्कार की सेवाओं पर कोई GST नहीं लगेगा। 😄
90
GST के सवाल पर मुँह में जमने वाले दही पर भी GST लगना चाहिये। 😄
91
कथित सेलेब्रिटी स्टेट्स रखने वाले कुछ तथाकथित वरिष्ठ पत्रकार और पत्रकाराएं अपने वैरीफ़ाइड अकाउंट्स से फ़ेक न्यूज़ फैला रहे हैं। सोचिए, इससे पहले दशकों तक मीडिया की मुख्यधारा में रहकर इन्होंने क्या-क्या किया होगा।
92
असली मौज तो दो ही तरह के लोगों की है, एक निगोड़े और दूसरे भगोड़े। 😄
93
जिन्हें अशोक स्तंभ के शेर दहाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, देखना, उन्हें अभी गांधी जी की लाठी भी उठती दिखाई देगी। 😄
94
अपनी डबल चिन छिपाने के लिए मुँह आगे खींचकर और मोबाइल सिर से उपर रखकर सेल्फ़ी खींचने वाले कुछ लोग बीस फ़ीट के अशोक स्तंभ की नीचे से ली गई तस्वीर को देख कर आर्किटेक्चर में दोष और इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं। 😄
95
मोहल्ले की गली में क्रिकेट खेलते हुए मैं लगभग हमेशा ही ज़ीरो पर आउट हो जाता था, तब कौन जानता था कि मेरे अंदर एक विराट कोहली छिपा है। 😄
96
ट्विटर ना ख़रीदने का फ़ैसला ऐलन मस्क ने पक्का अपने ट्वीट्स पर भारतीय लोगों के कमेंट्स पढ़ने के बाद किया होगा। 😜
97
राजनैतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं को हमेशा अपनी हद में रहना चाहिए, उन्हें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि ना तो वो एंकर हैं और ना ही जज।
98
आज रात उद्धव ठाकरे, संजय राउत, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस, चारों को ही नींद नहीं आएगी। 😄
99
इन्हें फिर भी उतनी बुरी तरह किनारे नहीं लगाया गया है जितना बुरी तरह आपको आम आदमी पार्टी में लगा दिया गया था। 😄 twitter.com/pbhushan1/stat…
100
उद्धव जी से ज़्यादा चिंता तो मुझे संजय भाऊ की हो रही है। 😄