Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

526
लो, अब कह रहे हैं कोरोना की वैक्सीन में सुअर की चर्बी मिलाई गई है, अरे वैक्सीन बनी है भाई कोई ‘पोर्क फ़ैट रैसेपी’ थोडे ही बनी है।😄
527
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन की ज़्यादा सीटों के आगे ये ना देख पाने वाले कि बीजेपी वहाँ सबसे बड़ी पार्टी बनी है, उस कबूतर की तरह हैं जो बिल्ली को आता देखकर अपनी आँखें बंद कर लेता है।😄
528
पहला सवाल- कृषि क़ानून के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग अगर किसान हैं तो क्या कृषि क़ानून के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग किसान नहीं हैं? दूसरा सवाल- कृषि क़ानून के समर्थन में सड़कों पर उतरे किसानों की संख्या अगर विरोध में उतरे किसानों से ज़्यादा हुई तो इसके क्या मायने होंगे?
529
दिल्ली एनसीआर में अभी-अभी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देख लेना इस भूकंप का केंद्र पक्का दिल्ली विधानसभा निकलेगा।😄
530
Twitter, Facebook, Instagram, WhatsApp, Messenger, Telegram और DM पर जन्मदिन की बधाई देने वाले शुभचिंतकों के बधाई संदेशों का जवाब देते-देते अगला जन्मदिन आ जाता है।😄 जो मित्र बधाई दे चुके हैं, जो दे रहे हैं और जो देने का मन बना रहे हैं उन सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद।🙏🏼 💐
531
किसान आंदोलन में जिम, पिज़्ज़ा, बर्गर, डीजे, राजनैतिक दलों के ड्रामे और वामपंथियों की सक्रियता की आलोचना या भर्त्सना नहीं की जानी चाहिए। अरे ये सब करने वाले तो ‘आपदा में अवसर’ तलाश करने की पीएम मोदी की अपील का अनुसरण मात्र कर रहे हैं।
532
मुझे इस ख़बर पर सख़्त आपत्ति है जिसमें कहा जा रहा है कि किसानों का आंदोलन उग्र वामपंथी हाईजैक करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे आपत्ति ये है कि ये ‘उग्र वामपंथी’ क्या होता है? सिर्फ़ वामपंथी कहना ही काफ़ी है।😄
533
वैसे तो मैं गाली बकने वालों को भाव नहीं देता लेकिन आपने मेरे फ़ॉलोवर्स को भी गाली दी है इसलिए कहना पड़ रहा है कि आपको किसी अच्छे मानसिक चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।🙏🏼 रही बात गटर की तो वो आपकी और मेरी भाषा ही बता रही है कि कौन कहां से आया है और किसे कहाँ जाना है।😄 twitter.com/MonaAmbegaonka…
534
एक दिन के भारत बंद से देश को तक़रीबन बीस हज़ार करोड़ का नुक़सान होता है। देश का नुक़सान करके अपने तथाकथित फ़ायदे की बात करना कैसे सही हो सकता है?
535
किसानों के साथ कोई नहीं है, सब बस अपना-अपना फ़ायदा देख रहे हैं। नेता भी और अवॉर्ड वापसी वाले भी। नेताओं को ये फ़ायदा दिख रहा है कि शायद उन्हें अपनी खोई हुई राजनैतिक ज़मीन मिल जाएगी और अवॉर्ड वापसी वालों को ये फ़ायदा दिख रहा है कि सबको पता तो चलेगा कि उन्हें कभी अवॉर्ड मिला भी था।
536
विरोध में अवॉर्ड वापस कर देना ग़लत बात नहीं है लेकिन अवॉर्ड के साथ मिली धनराशि रख लेना और सिर्फ़ अवॉर्ड वापस कर देना ग़लत बात है।
537
मैं किसानों के साथ होने वाले किसी भी तरह के अन्याय के ख़िलाफ़ हूँ लेकिन मैं ये नहीं समझ पा रहा कि किसानों के हिमायती बन कर सिंधू बॉर्डर पर डटे सामाजिक संगठनों उर्फ़ राजनैतिक दलों के नुमाइंदे कभी किसानों की आत्महत्याओं के बाद ऐसे सड़कों पर आंदोलन करने क्यूं नहीं निकले?
538
सुना नींदां उड़ गई सारे के सारां की, जगह तक नहीं मिली पैर पसारां की, क़सम चार मीनारां की। 😄
539
या तो सिर्फ़ पंजाब के किसानों को ही कृषि क़ानून समझ में आया है या फिर सिर्फ़ पंजाब के किसानों को ही कृषि क़ानून समझ में नहीं आया है ? 🤔
540
कृषि क़ानून के विरोध में किसानों ने पहले अंबाला में जलाया गया ट्रेक्टर दिल्ली में जलाया था और अब इंदिरा वाली गोली मोदी की छाती पर चलाने की बात कर रहे हैं। ना, ये किसान नहीं हो सकते।
541
Photo Like करने के लिए Like Button एक बार Click करें और Dislike करने के लिए कृपया तीन बार Click करें।😄
542
कृषि बिल के विरोध में पंजाब के हज़ारों किसान अपने हितों की रक्षा के नाम पर जिस तरह कोरोना कैपिटल बन रही दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं उससे ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या ये किसान वाक़ई अपने हितों को लेकर गंभीर हैं या किसी बहकावे में अपने साथ दूसरों की जान भी ख़तरे में डाल रहे हैं?
543
कॉलेज में अचानक एक दिन जिससे मुहब्बत हो जाती थी, पता चलता था कि वो तो किसी और से प्यार करती है और दिल टूट जाता था। ऐसा एक बार भी होता था और कई बार भी। वो कॉलेज वाले दिन भी क्या दिन थे। मेरी इस ग़ज़ल में एक बार फिर जी लीजिए पहली मोहब्बत का वो कॉलेज वाला दौर।youtu.be/GLkbhe0ZoM0
544
भारती और उसका पति गाँजा पीते थे, इस हिसाब से उन्हें गिरफ़्तार नहीं बल्कि ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ के लिये सम्मानित किया जाना चाहिए था।😄
545
और ये भी कि अगर ‘मफ़लर’ मुँह पर लपेटा हो तो क्या उसे मास्क की श्रेणी में रखा जाएगा।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
546
बराक ओबामा से ग़लती हो गई है। ‘जुनून’ में राहुल रॉय थे, राहुल गांधी नहीं।😄
547
‘बाबा’ लाएँगे क्रांति।😄 twitter.com/SushantBSinha/…
548
देश की सर्वोच्च अदालत को चुटकुला बताकर उसकी अवमानना करते हैं और ये भी कहते हैं कि इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है। नॉटी कहीं के। twitter.com/kunalkamra88/s…
549
कल तक कई ग्राउंड ज़ीरो पर थे, आज ग्राउंड ज़ीरो कईयों के चेहरे पर है। 😄 #बिहार
550
बिहार में कोई कहानी नहीं पलटी है बल्कि कहानी ने ग्राउंड ज़ीरो से कहानी पलटने का दावा करने वालों को पलट दिया है। 😄