451
452
सबसे बड़ा सवाल जो किसी के दिमाग़ में नहीं आया वो ये है कि अगर Facebook और Twitter बंद हो गए तो हमें अपने दोस्तों का Birthday कैसे पता चला करेगा ?
😄
453
WHO के बारे में बस इतना ही कहा जा सकता है कि वो अपने नाम के फ़ुल फ़ॉर्म से ज़्यादा अपने नाम का शॉर्ट फ़ॉर्म (Who?) सार्थक करता है।
😄
454
क्या किसी ने गौर किया कि पीएम मोदी ने दो दिन से कोई Tweet नहीं किया है। क्या ये कोई कड़ा और बड़ा संदेश है ?
455
सोशल मीडिया गाइडलाइन्स सख़्ती मामले में वो लोग क्यूँ बिलबिला रहे हैं जिनको बमुश्किल 10, 25 या ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोग Follow करते हैं या जिनके बस 1000-1200 Friends हैं और जिनके Tweet, Reply, Quote, Post और Comments पर भी बस 1 ही Like होता है और वो भी ख़ुद उनका अपना ?
😄
456
क्या करोगे जानकर ? तुम्हें दोनों की ही पहचान नहीं है।😄 twitter.com/JavedKh2491552…
457
मोदी जी के रोने से अपने सरजू और बिरजू बहुत परेशान हैं।
लिंक पर क्लिक करके इनकी परेशानी का सबब आप ख़ुद देख लीजिए- youtu.be/CcwC10NkrA4
#LooseTalkIndia
458
चेतावनी- कृपया प्रशासनिक अधिकारियों से उचित दूरी बनाए रखें, ‘सख़्त एक्शन’ की लालसा में अब कोई भी प्रशासनिक अधिकारी हमलावर हो सकता है।
😄
459
छत्तीसगढ़ सरकार ने थप्पड़ कांड के बाद सख़्त एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से सूरजपुर के कलेक्टर को पद से हटाकर, तत्काल प्रभाव से उन्हें मंत्रालय का संयुक्त सचिव बना दिया है।
😄
460
लेकिन मेरे बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं उसमें पिछले सेशन में एक बच्चे की फ़ीस लगभग 5500 प्रति महीना थी जो इस सेशन में कम्पोज़िट फ़ीस के नाम पर 7200 प्रति महीना हो चुकी है। पता नहीं सरकारी आदेशों को ये स्कूल तव्वजो क्यूँ नहीं देते हैं? 🤔 twitter.com/drdineshbjp/st…
461
सुना है कुछ तथाकथित पत्रकार भाई-बहन विदेशी मीडिया में कोरोना की भारत में भयावह स्थिति का Live ढ़िंढोरा पीट रहे हैं। पहली बात तो ये कि इससे हासिल क्या होगा? और दूसरी बात ये कि क्या इन लोगों ने कभी अपने घर की परेशानियों का ढ़िंढोरा भी ऐसे ही चौराहों पर पीटा है ?
462
कोई कितने भी अस्पताल बनवाए, ऑक्सीजन ही नहीं मिलेगी तो फ़ायदा क्या? ब्लैक फ़ंगस भी अस्पतालों की ही देन कहा जा रहा है। जितने अस्पताल हैं हम उन्हीं को नहीं सँभाल पा रहे। मुझे लगता है ‘वृक्षारोपण’ और ‘पर्यावरण सुरक्षा’ ज़्यादा ज़रूरी हैं फिर शायद इतने अस्पतालों की ज़रूरत ही ना पड़े। twitter.com/Profdilipmanda…
463
पहली बात तो ये सर कि ये कविता किसी क्षेत्र विशेष के लिए तो नहीं ही छापी गई होगी और दूसरी बात ये की क्षेत्रिय भाषा में तो ‘लौंडा-लौंडिया’ भी सहज रूप में बोला जाता है लेकिन क्या उसे पहली कक्षा के बच्चों को कविता के माध्यम से पढ़ाए जाने की आप वकालत करेंगे?कुछ ग़लत कहा हो तो क्षमा।🙏🏼 twitter.com/rahuldev2/stat…
464
छह साल की कन्या आई,
टोकरी वो भर कर लाई।
टोकरी में आम हैं,
नहीं बता रही दाम है।
ये आम हैं सबसे अच्छे,
खा सकते हैं बड़े और बच्चे।
जाने कहां से आई है,
आम कहां से लाई है।
हमको इससे क्या लेना,
बेटी, एक किलो देना।
-मेरे इस संशोधन में भले दोष हो लेकिन मेरी भावना निर्दोष है @ncert
465
सिंगापुर इतना नाराज़ हो गया है कि कहीं दिल्ली पर हमला ना कर दे।
😄
466
बड़ा बेशर्म है सच में ये कोरोना। अरे, कोई मुझे लेकर इतनी गंदी राजनीति करे तो मैं तो क़सम से देश छोड़कर ही चला जाऊँ।
😄
467
कोरोना वायरस कितना ख़तरनाक है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले जो लोग गला फाड़-फाड़कर कहते थे कि वैक्सीन ‘नहीं लगवायेंगे, नहीं लगवाएँगे’, नहीं लगवाएँगे’, अब एक-एक करके उन सबकी वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर देखने को मिल रही है।😉
वैक्सीन ज़रूर लगवाइए।🙏🏼
468
और अब ब्लैक फ़ंगस का इंजेक्शन भी बाज़ार से ग़ायब हो गया लेकिन इसमें कौन सी बड़ी बात है ? मुझे तो पिछले दिनों अपने कोरोना प्रवास के दौरान Crocin तक के लिए भटकना पड़ा था।
469
जब मैगज़ीन कवर, लेख, कार्टून और सोशल/मीडिया में सवाल पूछने वाले गिरफ़्तार नहीं किए गए, गाली देने वाले गिरफ़्तार नहीं किए गए, कितने ही एजेंडा चलाने वाले गिरफ्तार नहीं किए गए तो सड़क पर सवाल का पोस्टर लगाने वाले गिरफ्तार क्यूँ किए जा रहे हैं? कोई इमरजेंसी तो लगी नहीं है। फिर क्यूँ?
470
कई देशों पर रिसर्च करने के बाद अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोरोना के बावजूद भारत अब भी तमाम देशों की तुलना में कहीं ज़्यादा सुरक्षित है। ये रिपोर्ट सही लगती है क्यूँकि कोरोना से पहले जिन्हें यहां डर लगता था वो अब भी यहीं हैं, कहीं गए नहीं।
😉
471
बहन, ऐसे कमेंट डीएम कर दिया कीजिए, दिल के ऐसे अश्लील ग़ुबार यूँ सार्वजनिक प्लेटफ़ॉर्म पर लिखना आपके संस्कारों को शोभा नहीं देता।😄 t.co/WFlG4Kj8Fd
472
तो ट्विट भी क्यूँ देखता है भाई? 😂 twitter.com/Alam14khan/sta…
473
नेकी करके सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने में कोई बुराई नहीं है लेकिन सुना है नेकी के कुछ मसीहा डॉलर खर्च करके उस पोस्ट को PROMOTE भी कर रहे हैं।
शॉकिंग इफ़ ट्रू।😉
474
बीवी ने पूछा- कोरोना के चलते जब से मेड नहीं आ रही, तब से मेरी मदद करने के लिए आप घर में झाड़ू-पोछा कर दिया करते थे, बर्तन धो दिया करते थे लेकिन अब दो-तीन दिन से आप मेरी कोई मदद नहीं कर रहे। क्यूँ ?
मैंने कहा- चुप कर पगली, देख नहीं रही मदद करने वालों को आजकल पुलिस पकड़ रही है।
😄
475
‘वायरस भी एक प्राणी है और उसे भी जीने का अधिकार है’, ये कहते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत से 3-2 से आगे हो गए हैं।
😄