1851
1853
जीवन के पार्श्व में नहीं कोई कल है,
मृत्यु के भी समक्ष कहां कोई पल है,
और दोनों के मध्य जो लड़ा अंत तक,
वही तो अटल है, वही तो ‘अटल’ है!
-अनुराग मुस्कान
#अटल_बिहारी_वाजपेयी 🙏🏼
#RIP #AtalBihariVaajpayee
1854
जिस देश में बलात्कार के लिए बलात्कारियों के बजाए लड़कियों के पहनावे को दोष दिया जाता हो वहां एक बकरी का बलात्कार करने वालों को निर्दोष ही माना जाएगा क्यूंकि बकरी तो कपड़े ही नहीं पहनती.
1855
Shocking if True.😉 twitter.com/opindia_com/st…
1857
रेल यात्री कृपया ध्यान दें.
थोड़ा ध्यान आप भी दे लीजिए माननीय रेल मंत्री जी.
@PiyushGoyal
@PiyushGoyalOffc
1858
आज से देखिए #औचकभौचक
हम जहां जाएंगे वहां हर तबके के लोगों से पूछेंगे बस एक सवाल- #कौनबनेगाप्रधानमंत्री ?
आज फतेहपुर से बांदा के रास्ते पर मिले एक किसान का जवाब सुनिए.
@narendramodi
@RahulGandhi
@priyankagandhi
@yadavakhilesh
@Mayawati
@ABPNewsTV
@abpnewshindi
1859
जुर्रत तो देखिए इस स्कूल की।
क्या सरकार के आदेश से भी बड़े हो गए हैं ग़ैर-सरकारी स्कूल के आदेश?
क्या अब भी कल से ऑनलाइन क्लास होगी? @myogioffice @drdineshbjp @OfficeOfDMAgra @ChiefSecyUP @UPGovt @adgzoneagra @stgcofficial @PMOIndia @EduMinOfIndia @DrRPNishank
1860
1861
अगर ये सच है तो ये बेहद शर्मनाक है।
@ChouhanShivraj twitter.com/zoo_bear/statu…
1862
कोरोना संक्रमण के सबसे घातक दौर में ऐसे जाहिलों की ऐसी ‘इतादतन लापरवाही’ का क्या किया जाए ?
ये मेरी आपबीती है। कृपया इस मामले को तुरंत संज्ञान में लें। 🙏🏼
@nitin_gadkari
@MORTHIndia @MORTHRoadSafety
@dmgbnagar
@Uppolice
@noidapolice
@YExpressway
@PMOIndia
1864
@airvistara ने @GeneralBakshi का ये फ़ोटो ट्विट करके उन्हे उतना सम्मान नहीं दिया जितना बाद में उसे डिलीट करके उन्हे अपमानित कर दिया. क्या नफ़रत का ज़हर ज़मीन से पैंतीस हज़ार किलोमीटर ऊपर तक फैल चुका है? या फिर इसकी कोई और वजह है? कौन बताएगा? बेहद शर्मनाक.👎🏼
1865
इसे सुनिए, बहुत ज़रूरी है।
1866
करतारपुर साहिब कॉरिडोर का श्रेय आप किसे देंगे?
1867
#औचकभौचक ‘8’
#कौनबनेगाप्रधानमंत्री सवाल पर भागलपुर से कटिहार जा रही बस की छत पर बैठे एक वोटर की राय.
1868
जागो हिंदू जागो.😄 twitter.com/chitraaum/stat…
1869
सड़कों पर गड्ढ़ों को आप पिछली सरकार का पाप बताते हैं @nitin_gadkari जी लेकिन ग्रेटर नौएडा में तिलपता चौक पास इस १३० फीटा रोड का ये हाल पिछले दो साल में बद से बदतर होता गया है. गड्ढ़ों की वजह से यहां रोज़ हादसे होते हैं. बता दूं की ये सड़क लगभग तीन साल पहले ही बनी है.@MORTHIndia
1870
#औचकभौचक 3
#कौनबनेगाप्रधानमंत्री
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे शुरू होने से पहले कानपुर के पनकी और भवती के बीच में ‘सागर ढाबा’ के रसोइयों की राय.
1871
बारिश में ग्रेटर नौएडा की पैरामाउंट गोल्फ़ोरेस्ट सोसायटी जलजमाव से नर्क बन जाती है. सिल्ट, गंदगी और तमाम बीमारियाँ बहकर घरों तक आती हैं. बिल्डर से लेकर कस्टमर केयर तक कोई सुनने वाला नहीं. वॉटर हार्वेस्टिंग तो छोड़िए जलनिकासी तक का कोई ठोस इंतज़ाम नहीं है.@PMOIndia @MoHUA_India