Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

1801
आतंकियों को तो भारतीय वायुसेना ने निपटा दिया और बचे उनके हिमायती तो उन्हे ये तस्वीर निपटा देगी.😄
1802
1803
वो तो गनीमत है की सदन में वोटिंग EVM से नहीं होती वरना विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को मिले बहुमत को भी EVM से हुई छेड़खानी के मत्थे मढ़ देता.😄
1804
How is the JAISH ? Destroyed Sir.👍🏼 twitter.com/ANI/status/110…
1805
कृपया इस वीडियो को स्व. ऋषि कपूर का अंतिम वीडियो या निधन से एक दिन पहले का वीडियो बता ट्विट या फ़ॉरवर्ड ना करें। ये वीडियो 29/02/2020 का है, संभवत: तब का जब वो रेग्युलर चेकअप के लिए अस्पताल गए होंगे।🙏🏼
1806
2014 से अब तक मोदी कई कड़ी और बड़ी परीक्षाएं डिस्टिंगशन से पास कर चुके हैं लेकिन फिर भी उनकी असली परीक्षा 2019 में होगी.😄
1807
SC के मध्यस्थता वाले फैसले से राम मंदिर का मामला चुनाव बाद तक टल गया, इससे राम मंदिर को लेकर किसी बड़े फैसले का इंतज़ार कर रहे भक्तों से ज़्यादा निराशा उन लोगों को हुई है जो ये दावा कर रहे थे की सरकार चुनाव से पहले मंदिर मुद्दे पर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेगी.
1808
गिलानी खाए हिन्दुस्तान की और गाए पाकिस्तान की ये तो लाज़मी है, बाक़ी फ़ोन रखो बेटा क्यूँकि कॉल वेटिंग में आज़मी है.😄
1809
आप भी ना, अरे ये भी तो हो सकता है की वो एक रुपए का सिक्का उठा रहे हों.😄 twitter.com/mssirsa/status…
1810
‘डूबते’ को ‘माल्या’ का सहारा.😄
1811
भागलपुर में घंटाघर की पटलबाबू रोड़ पर सड़क किनारे आलू की सब्ज़ी और हरी मिर्च के साथ मकई के सत्तू का भोजन कर रहे मज़दूरों की राय. #औचकभौचक ‘7’ #कौनबनेगाप्रधानमंत्री
1812
सही कहा आपने की कायदे से तो धार्मिक यात्रा के दौरान हिन्दू नॉन वेज नहीं खाता है... और ‘जनेउधारी’ हिन्दू तो कदापि नहीं खाता.😄 twitter.com/manojkumarmuku…
1813
सही आंकलन है आपका. मधेपुरा में मैं दो दिन रुका था और इस दौरान वहां के लोगों ने बताया पप्पू यादव ने अपने दिल्ली वाले घर को भले ही शरणार्शी कैंप और अस्पताल बना रखा हो लेकिन मधेपुरा में वो ऐसी कोई भी सुविधा विकसित कर पाने में विफल रहे हैं. इस बार लोग उनके झाँसे में नहीं आने वाले. twitter.com/manojkumarmuku…
1814
राम मंदिर पर सुनवाई टल गई, मतलब राम मंदिर जब बनेगा तब बनेगा फिलहाल तो सबका मामू बन गया.😄
1815
भाई, राहुल वही करेंगे जो कर रहे हैं क्यूंकि सिद्धू को चुनाव लड़ने का न्यौता इमरान ने पाकिस्तान के पंजाब से दिया है तो ज़ाहिर है सिद्धू प्रधानमंत्री भी पाकिस्तान के ही बनेंगे. 😄 twitter.com/RahulSinhaTV/s…
1816
मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के जज़्बे को सलाम करता हूं जो बार-बार टीम इंडिया से मुंह की खाने के बाद भी खेलने चले आती है.😄
1817
बस करिए... अब रुलाएंगे क्या? twitter.com/OfficeOfKNath/…
1818
आज भागलपुर के नाथनगर में जाना हुआ जहां गली के लगभग हर घर से रेशम और लिनिन की बुनाई मशीनों का शोर सुनाई देता है और इन मशीनों के शोर में जो एक आवाज़ हमेशा दब जाती है उसे मैंने अपने मोबाइल कैमरे में क़ैद किया है. आप भी सुनिए वो आवाज़-
1819
लगभग एक महीना बिहार में रहा. विकास की ओर ले जाने वाली सड़कें बननी शुरू हो गई हैं लेकिन विकास की बाट जोह रहे वहां के लोगों से जब-जब पूछा की अभी तक बिहार का उतना विकास क्यूं नहीं हो सका जितना होना चाहिए था, तो हर बार यही जवाब मिला कि ‘यहां त जात के आधार पर न ओट पड़ता है’.🤔 twitter.com/akhileshanandd…
1820
मोदी को गले लगाने को राहुल ने हिन्दू संस्कार बताया लेकिन अब ये कौन बताएगा की उसके बाद साथी सासंद को देखकर आंख मारना और बीच बहस में सदन से चले जाना कौन सा संस्कार है?
1821
हर छोटी-बड़ी घटना को सेंसेक्स के गिरने की वजह बताने वाले बाज़ार के जानकार अब ये नहीं बता रहे की अगर रुपया लगातार गिर रहा है और पैट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं तो फिर सेंसेक्स आए दिन उछाल के साथ बंद क्यूं हो रहा है.😄
1822
जैसे संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की महिला प्रतिनिधि ने भारत की कहकर फिलस्तीन की तस्वीर दिखाई थी ठीक वैसे ही आप भी एजेंडावाद के पुरूष प्रतिनिधि बनकर भारत की कहकर पाकिस्तान की तस्वीर दिखा रहे हैं। क्रांतिकारी, बहुत ही क्रांतिकारी। तस्वीर का सच 👉🏼bolanvoice.wordpress.com/2018/10/19/rea… twitter.com/ppbajpai/statu…
1823
अभी-अभी एक पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भरने वाले ने बताया की 5 रुपए सस्ता होने के बाद भी पता नहीं क्यूं कुछ लोग उस समय खिसियाकर गालियां बक रहे हैं जब पैट्रोल डालने से पहले उनसे कहा जा रहा है की ‘सर, ‘ज़ीरो’ देख लीजिए’.😄
1824
‘祝你们所有人排灯节排灯节’ जो चीनी झालर और चीनी दीए जलाते हैं चीनी लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं और चीनी पटाखे चलाते हैं उन्हे दीवाली की शुभकामनाएं भी चीनी भाषा में.😄 बाक़ी सबको- ‘शुभ दीपावली’🙏🏼
1825
पहले @RahulGandhi के सावालों का जवाब सिर्फ़ संबित पात्रा देते थे लेकिन अब रविशंकर प्रसाद, अरुण जेटली या कभी-कभी ख़ुद पीएम उनके सवालों का जवाब देते हैं, क्या ये राहुल गांधी की बड़ी उपलब्धि और रणनीतिक जीत नहीं है?