Ashok Shrivastav(@AshokShrivasta6)さんの人気ツイート(リツイート順)

101
बोम्बे हाईकोर्ट ने #NawabMalik की जमानत याचिका खारिज की, अदालत ने कहा - प्रथम दृष्टया नवाब मलिक के खिलाफ सबूत हैं l नवाब की गिरफ़्तारी को हिन्दू-मुस्लिम बनाने के लिए शरद पवार को देश से माफ़ी मांगनी चाहिये l
102
गटर छाप पत्रकारिता करने वाले @thewire_in के संपादक को दूसरों में खोट निकालने की आदत है, पर खुद की गिरेबान में झांक कर कभी देखा नहीं।
103
गवर्नर साहब @SatyapalMalik6 जी, मेघालय जैसे खूबसूरत राज्य के राजभवन में आप पूरे राजसी ठाठ-बाट से रह रहे हैं,किसी चीज़ की कमी तो है नहीं। पर कल रात सो तो नहीं पाए होंगे ?
104
Breaking: राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से 1 करोड़ 35 लाख रुपए मिले। आज संसद में इस पर ग्रह मंत्री बोलने वाले थे। पर चीनी घुसपैठ #TawangClash के षड्यंत्र की आड़ में विपक्ष ने संसद नहीं चलने दी। #Tawang
105
ये महाराष्ट्र है... अब तक उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के खिलाफ बोलने लिखने वालों की पिटाई हो रही थी, उन्हें जेल भेजा जा रहा था अब शरद पवार के खिलाफ लिखने वालों की NCP के गुंडे पिटाई कर रहे हैं। ये हिटलरशाही नहीं तो क्या है ! twitter.com/lokmat/status/…
106
तालिबान ने महिला टीवी एंकरों को चेहरा ढक कर खबर पढ़ने का फरमान सुनाया है। जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था तब भारत की भी कई महिला पत्रकारों ने तालिबान को "नया तालिबान" बताया था। उम्मीद है कि भारत की ये सारी महिला पत्रकार भी तालिबान के फरमान का पालन करेंगी।
107
....और भारत जुड़ गया।
108
देश की सर्वोच्च अदालत अपनी अवमानना के लिए खुद दोषी है। अजीत भारती के खिलाफ केस चलाएंगे। पर प्रशांत भूषण पर 1 रुपये का जुर्माना लगा कर अपना मज़ाक बनाएंगे। और कुणाल कामरा को सार्वजनिक मंच पर भी सुप्रीम कोर्ट को हर तरह की गाली देने का लाइसेंस मिला हुया है। twitter.com/TheAngryLord/s…
109
आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता, ( मध्यप्रदेश में विदिशा के चुनाव में 607 वोट हासिल करके जमानत जब्त हुई) और अब कांग्रेस की आधिकारिक प्रवक्ता -
110
सुजय राय ने इस थ्रेड में करीब एक दर्जन उन आतंकियों के ट्वीट, उनकी तस्वीर और शहरों के नाम दिए हैं जिन्होंने @NupurSharmaBJP को जान से मारने की धमकी दी है। @Uppolice @DelhiPolice @CMOfficeUP कृपया इन आतंकवादियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। twitter.com/Sujay__Raj/sta…
111
#नुपुर_शर्मा कुछ बोले तो मजहब का अपमान और वही काम सबा नकवी करें तो करो अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान ! ये @iwpcdelhi वाले कौन से ग्रह से हैं ? twitter.com/_sabanaqvi/sta…
112
गिरफ़्तारी के बाद डिलीट हुए मोहम्मद जुबैर के 101 ट्वीट्स, कौन कर रहा सबूतों से छेड़छाड़? AltNews को 24 घंटे में मिला था ₹1 करोड़ hindi.opindia.com/national/moham… via @OpIndia_in
113
#Agnipath पर हिंसा की शुरुआत #बिहार से हुई। नीतीश कुमार ने अपनी "राजनीति" के लिए सुशासन को दांव पर लगा दिया !
114
"राष्ट्र पत्नी सबके लिए हैं तो हमसे क्यों नहीं मिलेंगी" दो बार राष्ट्रपति कहने के बाद जिस पंक्ति में #अधीर_रंजन_चौधरी ने "राष्ट्र पत्नी" शब्द का प्रयोग किया उसे सुनने के बाद साफ दिखता है कि जानबूझकर, बदमाशी के मूड में ये बोला गया है। बेहद शर्मनाक !
115
गज़ब... बाला साहेब ठाकरे की पार्टी शिव सेना #hamidansari के बचाव में उतरी हुई है l
116
पाकिस्तान के इशारे पर आतंकियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर #kashmirifiles फिल्म बनाना इस्लामोफोबिया कैसे हुआ घोटालेबाज राणा अयूब जी ?
117
स्वामी प्रसाद मौर्या 'बड़े नेता' हैं तो पडरौना में अपनी सी सीट से दोबारा चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए ?
118
महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार और विधानसभा स्पीकर को लगा बड़ा झटका। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के 12 विधायकों को साल भर के लिए निलंबित करने के फैसले को असंवैधानिक बताकर रद्द किया।
119
भारत माता की जय बोलना हराम लगता है और भारत का प्रधानमंत्री बनना है !!!
120
स्तब्ध हूं, क्या लिखूं क्या कहूं ?
121
नुपुर शर्मा विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने किया भड़काऊ ट्वीट। क्या फरहान अख्तर "सर तन जुदा" गैंग का हिस्सा हैं ? जेहादी मानसिकता के फरहान की ब्रेन मैपिंग - #NupurSharma #FarhanAkhtar youtu.be/Z7nGZmVexS8
122
ये संयोग नहीं है... मुंबई में आतंकी हमले करने वालों की संपत्ति कानूनन महाराष्ट्र सरकार ज़ब्त करती है।ऐसे जिस भी आतंकी की संपत्ति ज़ब्त होने की नौबत आई है,अचानक से वहां #NawabMalik के परिवार की एंट्री हो जाती है और वो औने पौने दाम पर आतंकी की संपति खरीद लेता है।
123
ये @MamataOfficial और @MahuaMoitra का 'लोकतांत्रिक'बंगाल है,जहां मुख्यमंत्री राज्यपाल को रिसीव करने नहीं जातीं,जब राज्यपाल ने खुद जाकर प्रणाम किया तब खड़े होने और अभिवादन करने की ज़रूरत महसूस हुई।
124
मुस्लिम, हिंदू या ईसाई किसी भी मजहब में निरीह पशु की बलि पर्व में हर्ष का विषय नहीं हो सकती। जो लोग भी रक्त बहाए बिना ईद मना रहे हैं उन सबको ईद मुबारक।
125
#संजय_राऊत बौखलाए हैं,उन्होंने अमित शाह को फोन करके कहा कि मुझे जेल भेज दो पर मेरे रिश्तेदारों को क्यों 'तंग'किया जा रहा है। पर राउतजी,नेता घोटाले तो अपने रिश्तेदारों की आड़ में ही करते हैं,ये आपसे बेहतर कौन जान सकता है। एक घोटालेबाज ने आपकी पत्नी को लाखों रुपये क्यों दिए थे ?