626
#BBCDocumentary के किरदारों को जानिए -
तीस्ता सीतलवाड़ और संजीव भट्ट तो हैं ही जिन पर झूठी गवाही देने और गवाहों को पैसा देकर प्रभावित करना साबित हो चुका है।
इसके अलावा और भी दिलचस्प किरदार हैं इस प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री के -
#DoTook
627
बाबा का बुलडोजर मॉडल न्यूयॉर्क पुलिस को भी सूट कर रहा है। twitter.com/CBSNews/status…
628
पहले,लगातार दो लोकसभा चुनावों ने दिखाया कि कांग्रेस ने जनता का विश्वास खो दिया है। अब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नतीजों का संदेश साफ है कि समूचा विपक्ष भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर रहा।
कांग्रेस नेतृत्व,नीति और नीयत सब पर सवालिया निशान हैं।
629
इस आदमी के गिरते स्तर पर हैरान मत होईये, जब ये व्यक्ति प्रसार भारती के सीईओ थे तब मैंने इनके कई रंग देखे थे l कोई मुद्दा लेकर जाओ तो उसका समाधान नहीं मिलता था, बस सम्बंधित अधिकारी को गालियाँ देने लगते थे l twitter.com/jawharsircar/s…
630
631
बड़ी खबर : #PFI और इसके तमाम सहयोगी संगठनों को 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया।
632
सुप्रीम कोर्ट ने नुपुर शर्मा को कोई राहत नहीं दी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और नुपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई है।
634
*विधायक जी ने अपने ड्राइवर से पिटवाया
635
जिस प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आतंकी अफज़ल गुरु, मकबूल भट्ट के पोस्टर लगा जाते हैं, इन आतंकियों के पक्ष में नारे लग जाते हैं दिल्ली के उसी प्रेस क्लब में @vivekagnihotri को प्रेस कांफ्रेंस नहीं करने दी जाती - @SinghPramod2784 #DoTook
636
केजरीवाल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए कुछ भी बयान दे देते हैं उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाद में वो झूठे साबित हो जायेंगे। अफसोस तो ये है कि आज तक के पत्रकारों ने इतना साहस भी नहीं किया कि कहते ये भी लिख दो कि कांग्रेस को 5 से ज्यादा सीटें मिलीं तो कान पकड़ कर माफी मागूंगा twitter.com/Indian_Analyze…
637
जो लोग किसान-युवा-रोजगार का नाम लेकर अब तक यूपी में भाजपा की हार की भविष्यवाणी कर रहे थे वो अब 2024 के लिए योगी बनाम मोदी का फेक नरेटिव शुरू करेंगे।
#जनादेश
638
हरीश रावत 14000 वोटों से हारे
#जनादेश
639
मै हिंदी भाषी भारतीय हूं लेकिन बंगला को भी अपनी भाषा मानता हूं, अपनी यानी अपने देश की, भारत की।
दादा, हिंदी से इतनी नफरत ? पर जब दीदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करके वोट मांगने निकलेगी आपकी पार्टी तो आप भी हिंदी में वोट मांगते नजर आएंगे। twitter.com/GargaC/status/…
640
कुछ लोग बिना सोचे बोलते हैं।
कुछ लोग सोचते हैं,फिर बोलते हैं।
कुछ लोग सोच सोच कर बोलते हैं।
कुछ लोग न सोचते हैं, न बोलते हैं। twitter.com/SushantBSinha/…
641
642
मौत का सौदागर, खून की दलाली के बाद #GujaratElections2022 में नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस का एक और निजी हमला और वो भी सीधा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा। मोदी को खड़गे ने कहा - रावण।
643
भारत बरसों से यूनाइटेड नेशन में सुधार की वकालत करता रहा है। अब 12 दिन से लगातार चल रहे #UkraineRussianWar ने यूएन की सार्थकता पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
644
ये लोग जनता को मूर्ख समझते हैं। twitter.com/kpnewschannel/…
645
#NavjotSinghSidhu चुनाव हार गये l खुद तो डूबे कांग्रेस को भी ले डूबे l
#जनादेश
646
जब कभी मौका मिले आप भी ऐसा करें, खुशी मिलेगी। twitter.com/bundelibauchha…
647
ये सुनिए उमर अब्दुल्ला जी को। जनाब कह रहे हैं कि भारत अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध कायम नहीं रख पा रहा है। मतलब चीन जमीन पर कब्जा करते रहे, पाकिस्तान आतंकी भेजता रहे पर हम जवाब न दें उनसे मधुर संबंध बनाए रखने की चिंता करें।
दुर्भाग्य से ये भारत के विदेश राज्य मंत्री थे! twitter.com/ANI/status/160…
648
#NDTV से प्रणय और राधिका राय का इस्तीफा ।
649
शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि #KashmirFiles में जो कुछ दिखाया गया है वो सच नहीं है l क्या इस फिल्म ने कई मुखौटों से नकाब हटा दिए हैं ? #DoTook
650