Ashok Shrivastav(@AshokShrivasta6)さんの人気ツイート(リツイート順)

601
न्यूज लॉन्ड्री को फंड जरूर करें ताकि वायर जैसी प्रोपेगेंडा वेबसाइट जब फेक न्यूज फैलाती हुई पकड़ी जाए तो ये अपनी लॉन्ड्री में उसके "दाग" धो सकें। twitter.com/newslaundry/st…
602
2019 में राफेल से उड़ान भरने की कोशिश हुई थी,कुछ विदेशी अखबारों की रिपोर्ट के भरोसे "चौकीदार चोर" का नारा आ गया, पर अंत सुप्रीम कोर्ट में "माफी"और जनता की कोर्ट में "साफी" के साथ हुआ। अब अडानी के कंधे पर चढ़ कर 2024 की लड़ाई जीतने की तैयारी हो रही है। आगे आगे देखिए होता है क्या !
603
रेलवे रिक्रूटमेंट को लेकर उठी शंकाओं के मामलों की जांच के लिए रेलवे बोर्ड ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। जिन्हें भी शंकाएं-शिकायतें हैं वे आदेश में दिए ईमेल आई डी पर उन्हें भेज सकते हैं।
604
ये TMC के लीडर अखिल गिरी हैं जो सार्वजनिक सभा में राष्ट्रपति के रंग रूप का मजाक बना रहे थे ! twitter.com/rose_k01/statu…
605
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सुनील जाखड़ भाजपा में शामिल हुए।
606
इससे पहले रूसी एजेंसी इस आंकड़े को और ज़्यादा बता चुकी है। 38 या 58,इतना तय है कि कर्नल संतोष बाबू और उनकी टुकड़ी के वीर जवानों ने चीन की सेना द्वारा हमला बोलने पर ऐसा जवाब दिया कि आज तक चीन की सिट्टी पिट्टी गुम है। मत भूलिए कि भारत के ही कुछ लोग भारतीय सेना पर सवाल उठा रहे थे। twitter.com/NewsroomPostCo…
607
"सर तन से जुदा" इस नारे के नाम पर भारत में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई है। कहां से आया ये "सर तन से जुदा" का नारा ? और क्या इसे आतंकी नारा घोषित करने का वक्त आ गया है ? मेरा विश्लेषण youtu.be/Ow7E87FYHXc
608
एक झूठ को छुपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ते हैं। #HamidAnsari के साथ यही हो रहा है। आतंकी एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार के दावे को गलत बताने के लिए हामिद अंसारी ने झूठ बोला। अब @adishcaggarwala का थ्रेड पढ़ें और देखें ये तस्वीर-हामिद अंसारी-नुसरत एक मंच पर । twitter.com/adishcaggarwal…
609
137 दिन बाद पेट्रोल - डीजल के दाम 80 पैसे बढ़े।
610
ये पहला मौका नहीं है जब @BBCWorld ने भारत के खिलाफ जहर उगला, भारत विरोधी एजेंडा चलाना इसकी फितरत है। ये वही बीबीसी है जो आयरलैंड में बंदूक उठाने वालों को आतंकी और अजमल कसाब जैसे आतंकियों को "गनमैन" कहता रहा है। #DoTook
611
प्रेस क्लब के इस बयान का स्वागत है। हालांकि ममता दीदी का नाम लेने में इन्हें अभी भी डर लग रहा है। यदि विधानसभा चुनावों के समय ममता दीदी की प्रायोजित हिंसा पर मीडिया संस्थानों ने खामोशी न ओढ़ी होती तो शायद आज ये दिन न देखना पड़ते। twitter.com/PCITweets/stat…
612
आज के दैनिक जागरण में सपा की सहयोगी सुभसपा पार्टी के महासचिव द्वारा मुझे धमकाने की खबर - twitter.com/dhananjay_Rptr…
613
जो भारत को खून से लथपथ करना चाहते हैं वो #अग्निपथ के विरोध में सड़कों पर हैं। #Agnipath
614
आज भोपाल में चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में @vivekagnihotri जिंदाबाद के नारे लगे,हर कोई विवेक और पल्लवी जोशी के साथ तस्वीर खिंचाना चाहता था। #KashmirFiles से #Bollywood में एक परिवर्तन आया है- अब फिल्म का निर्माता निर्देशक ही 'फिल्म का हीरो' है।
615
अभिव्यक्ति की आज़ादी के 'झंडाबरदार पत्रकार' आखिर क्यों दबा रहे हैं एक फिल्मकार की अभिव्यक्ति के अधिकार ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive
616
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी रावण के बाद "कुत्ता" पर आए ।
617
#RussiaUkraine युद्ध से अलग एक युद्ध सोशल मीडिया पर भी चल रहा है। भारत में पोलैंड के राजदूत ने शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर #FakeNews फैलाने का आरोप लगाया है। twitter.com/Adam_Burakowsk…
618
आज रात 9 बजे #KashmirFiles के निर्देशक @vivekagnihotri और कलाकार पल्लवी जोशी के साथ @dotook @DDNewsHindi @DDNewslive
619
सेना सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दे चुकी है। सर्जिकल स्ट्राइक के 21 महीने बाद रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया जिसे जनरल हुड्डा ने भी सही ठहराया। इसके बावजूद #DigvijayaSingh बार बार सेना का अपमान कर रहे हैं तो उन्हें शीर्ष नेतृत्व का अभयदान मिला है। #DoTook
620
पहले आप झारखंड सहित अपनी राज्य सरकारों से तो अपील करें कि #KashmirFiles को टैक्स फ्री कर दें। या महाराष्ट्र,राजस्थान,छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकारों ने टैक्स फ्री न करने का जो पाप किया है उसके प्रायश्चित के लिए फिल्म से कमाया गया सारा पैसा कश्मीरी हिंदुओं को दान कर दें। twitter.com/drajoykumar/st…
621
कल कुछ न्यूज चैनलों ने राहुल गांधी के एक बयान को गलत संदर्भों में दिखाया और इसको उदयपुर से जोड़ दिया। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हुई। सावधान रहें सतर्क रहें। बिना वेरिफाई किए सोशल मीडिया पर कुछ शेयर न करें।
622
#गुजरात_चुनाव में पूरे अहमदाबाद में लगे कांग्रेस के पोस्टरों में सोनिया गांधी हैं, राहुल गांधी हैं लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष #मल्लिकार्जुन_खड़गे की एक भी तस्वीर ढूंढने से भी नहीं मिली।
623
प्रियंका चतुर्वेदी #बाला_साहेब_ठाकरे के हिन्दुत्व की व्याख्या कर रही हैं !!
624
#Shinzo आबे की हालत गंभीर बनी हुई है। और चीन की सत्ता में बैठे लोग जश्न के मूड में हैं।
625
पंजाब, अमृतसर में दिन दहाड़े शिव सेना नेता की गोली मारकर हत्या।