1026
"तिजोरी में बंद पेपर क्या जादूगरी से लीक हो गए" #सचिन_पायलट का ये बयान सीधा सीधा अशोक गहलोत पर निजी हमला है।
क्योंकि अशोक गहलोत को राजस्थान में राजनीति का जादूगर कहा जाता है।
1027
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एजेंडा शुरू हो गया। गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद एजेंडेबाज @BBCWorld ने भारत विरोधी ताकतों को "मसाला" देने की शुरुआत की जिसे ब्रिटेन की संसद में सांसद इमरान हुसैन ने आगे बढ़ाया,पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एजेंडे पर पानी फेर दिया।
1028
खिलाड़ियों के संघर्ष को अपनी राजनीतिक का अखाड़ा बनाने पहुंचीं वृंदा करात को बजरंग पुनिया ने बिना कोई दाव लगाए चित्त कर दिया। twitter.com/LutyensWatch/s…
1029
क्योंकि जो तर्कशास्त्री , जो न्यूज चैनल बागेश्वर धाम वाले बाबा को चुनौती देते हैं उन्हें कभी अंकुर नरूला जैसे ईसाई प्रचारकों और ऐसे मौलानाओं को चुनौती देते नहीं देखा इसलिए एजेंडे पर संदेह होता है। twitter.com/irajendrashukl…
1030
1032
#बागेश्वर_धाम पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप वो न्यूज चैनल लगा रहे हैं, जो क्रिकेट मैच हो या चुनाव, हर मौके पर 5-7 टैरो कार्ड रीडर, ज्योत्षियों को स्टूडियो में बैठाकर सबका भविष्य बताते हैं।
1033
#बागेश्वरधाम वाले महाराज के पास कुछ तो "सिद्धियां" जरूर हैं, अब देखिए न,TRP की कमी से जूझ रहे दो तीन बड़े न्यूज चैनल पिछले एक हफ्ते से बाबा की "शरण" में ही हैं।
इन चैनलों से बाबा की खबर उतरने का नाम ही नहीं ले रही।
#BageshwarDham
1034
कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और इसके सबूत मांगे।
और ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने बिना सबूतों के मुंबई आतंकी हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए हमले के लिए आरएसएस और हिंदू संगठनों को जिम्मेदार ठहराया था।
1035
पराक्रम दिवस पर किसने किया फिर सेना का अपमान, दो टूक में रात 9 बजे इसी मुद्दे पर होगा घमासान @DDNewslive @DDNewsHindi पर
1036
किरेन रिजुजू ने कहा जो लोग गुजरात दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ऊपर @BBCWorld की डॉक्यूमेंट्री को मानते हैं वो अभी भी गोरों के गुलाम हैं।
1037
जयराम रमेश बीते दो दिनों से पत्रकारों को सवाल पूछने से इसलिए रोक रहे हैं, क्योंकि वो राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह को सेना के खिलाफ बयान देने से नहीं रोक सकते।
#DigvijayaSingh
1038
आज फिर जनरल बिपिन रावत याद आ गए।
#DigvijayaSingh
#DoTook
1039
सेना सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दे चुकी है। सर्जिकल स्ट्राइक के 21 महीने बाद रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया जिसे जनरल हुड्डा ने भी सही ठहराया। इसके बावजूद #DigvijayaSingh बार बार सेना का अपमान कर रहे हैं तो उन्हें शीर्ष नेतृत्व का अभयदान मिला है।
#DoTook
1040
.@BBCWorld : क्रेडिबिलिटी बचाने की कोशिश 🤔🤔
1041
राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोल कर बैठे हैं, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी ने बीबीसी की साम्राज्यवादी सोच का विरोध किया तो "मोहब्बत की दुकान" से उन्हें इतनी नफरत मिली कि उन्हें कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा। twitter.com/anilkantony/st…
1042
#BBC की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री के विरोध में ब्रिटेन में ही आवाज़ें उठ रही हैं, ब्रिटिश नागरिक कह रहे हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के खिलाफ इस तरह का एजेंडा चलाकर बीबीसी ने गलत उदाहरण पेश किया है। दुनिया बदल रही है, क्योंकि भारत बदल रहा है।
#VishwaguruBharat
1043
1044
#BBCDocumentary के किरदारों को जानिए -
तीस्ता सीतलवाड़ और संजीव भट्ट तो हैं ही जिन पर झूठी गवाही देने और गवाहों को पैसा देकर प्रभावित करना साबित हो चुका है।
इसके अलावा और भी दिलचस्प किरदार हैं इस प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री के -
#DoTook
1045
नेता तो झूठ बोलने में, बात पलटने में माहिर होते हैं, पर जो लोग पत्रकारिता के पेशे से राजनीति में आते हैं वो झूठ बोलने में नेताओं से दो हाथ आगे बढ़ जाते हैं, गजब है।
ये भी एक कला है।
और हां खबर एनडीटीवी की है जब वो अडानी जी का नहीं था। twitter.com/Pankaj___Sharm…
1046
1047
भारतीय वायुसेना से निवेदन है कि अगली बार इन्हें विमान के आगे बैठाकर ले जाएं और लाइव बॉम्बिंग दिखाएं, वीडियो से ज्यादा मजा आयेगा इन्हें लाइव देखने में । twitter.com/ANI/status/161…
1048
ये यूट्यूबर @Breaking_Amar 2 घंटे तक हाथ साइकिल चलाकर मेरा इंटरव्यू लेने आए थे,फोन पर मुझे नहीं पता था कि दिव्यांग हैं। इनका साहस देख कर चौंक गया था।अभी इनका ट्वीट देखकर पता चला कि साइकिल टूट गई है।गरीब परिवार से हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल दिलाने में कौन सा NGO इनकी मदद कर सकता है ? twitter.com/Breaking_Amar/…
1049
देश की अदालतों का हाल बेहाल क्यों है ये आज एक कथित रूप से सुप्रीम कोर्ट के वकील होने का दावा करने वाले इन चमन के ट्वीट से पता चला।
एक गरीब युवा दिव्यांग की मदद के लिए ट्वीट किया उस पर भी ट्रोल करने आ गए। और इनके हिसाब से NGO वही होता है जो विदेशों से चंदा लेकर हिसाब नहीं देता। twitter.com/AshokShrivasta…
1050
आज मुगलों के वंशजों को नींद नहीं आएगी।
#AmritUdyan