1001
दुनिया गोल है या गोल माल है !
TMC के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा क्रांतिकारी है।
TMC ने कहा पार्टी शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से इत्तेफाक नहीं रखती।
1002
"ये देश तपस्वियों का है, पुजारियों का नहीं"
#DoTook में #RahulGandhi के बयान को डिफेंड करते करते खुद उलझ गए कांग्रेस प्रवक्ता ज्योति सिंह और पुजारियों के लिए कह दी क्या बड़ी बात, सुनिए -
1003
"पांडव तपस्वी थे इसीलिए उन्होंने नोटबंदी नहीं की, GST नहीं लगाई"
नाम नहीं लिखूंगा पर फिर भी सभी समझ जायेंगे कि ये बयान किसका है।
1004
आप ( राहुल गांधी और कांग्रेस ) संतों का आशीर्वाद तो चाहते हैं लेकिन संत और संतत्व को अलग कर देते हैं। आप मंदिर मंदिर जाकर पुजारियों का आशीर्वाद तो ले रहे हैं लेकिन पुजारियों और संतों को अलग अलग कर देते हैं - महंत राजू दास
1005
#DoTook जब भिड़ गए कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट के नेता।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पुजारी वो होता है जो इधर उधर बटरिंग करके उल्टे सीधे काम करवा लेता है, इस पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय गुप्ता ने कहा ऐसे लोग ही कांग्रेस की मिट्टी पलीद कर रहे हैं।
1006
1007
अयोध्या और #राम_मंदिर आंदोलन के चलते कांग्रेस 400 से 44 सीटों पर आ गई और इससे देश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आया, अब कांग्रेस भी जय सियाराम करने लगी है। #DoTook
1008
1010
बिहार के शिक्षा मंत्री ने #रामचरितमानस को लेकर जो द्वेषपूर्ण बयान दिया वो उनके आधे अधूरे ज्ञान को दिखाता है। उन्होंने अधूरी चौपाई का जिक्र किया है- @spragyabharti #DoTook
1011
भगवान राम तो वनवासियों, पिछड़ों, दलितों,वानरों के साथ हैं, शबरी के झूठे बेर खाने वाले हैं, वो तो माफ कर देंगे लेकिन #रामचरितमानस के खिलाफ बोलने वालों की हैसियत नहीं नालंदा में जाकर नालंदा को जलाने वाले खिलजी के खिलाफ एक भी शब्द बोल पाएं - @shalabhmani #DoTook
1012
#रामचरित_मानस को नफरती ग्रंथ को बताकर ऐसी किताबों को जला देने वाला बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री के बचाव में कुछ यूं हमलावर हो गए RJD के प्रवक्ता #DoTook
1013
सवाल सीधा सा था - क्या #रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री का बयान राजद का आधिकारिक वक्तव्य है ?
जवाब देने के बजाय राजद प्रवक्ता करने लगे थेथरई
1014
2015 से 2022 तक DDA ने दिल्ली के शिक्षा निदेशालय को स्कूल बनाने के लिए 13 प्लाट दिए, पर 13 में से किसी भी प्लाट पर केजरीवाल सरकार आज तक स्कूल नहीं बना सकी।
1015
ये है #बिहार का शिक्षा मंत्री -
#रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है, ऐसी किताबों को जला देना चाहिए।
मोहब्बत और ईमान का पैगाम देने वाला "अकेला" इस्लाम है।
1017
1018
मै हिंदी भाषी भारतीय हूं लेकिन बंगला को भी अपनी भाषा मानता हूं, अपनी यानी अपने देश की, भारत की।
दादा, हिंदी से इतनी नफरत ? पर जब दीदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करके वोट मांगने निकलेगी आपकी पार्टी तो आप भी हिंदी में वोट मांगते नजर आएंगे। twitter.com/GargaC/status/…
1019
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये वीडियो वायरल हो रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि बहुत हो गया युद्ध अब वो भारत से बातचीत करना चाहते हैं।
पर सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में को शरीफ हैं वो भी सचमुच कितने शरीफ हैं। twitter.com/ajaychauhan41/…
1020
राहुल गांधी अपनी यात्रा लेकर यूपी से होकर निकल लिए लेकिन बुलाने पर भी अखिलेश यादव नहीं गए।
पर अब वही अखिलेश केसीआर के एक निमंत्रण पर खम्मम पहुंच गए रैली में शामिल होने।
1021
1022
आज एक साहसी और उत्साही युवा @Breaking_Amar से मुलाकात हुई। अमर 20 किलोमीटर दूर से हाथ से ट्राईसाइकिल चला कर मेरा इंटरव्यू लेने आए, जल्द ही उनके यूट्यूब चैनल पर आप वो इंटरव्यू देख पाएंगे।
1023
काले किसान !!!!!
1024
लाल चौक पर तिरंगा फहराना RSS का एजेंडा है - कांग्रेस
1025
ऐसे नेताओं के हाथों में खेलों की कमान नहीं होनी चाहिए। twitter.com/tweet_sandeep/…