Ashok Shrivastav(@AshokShrivasta6)さんの人気ツイート(古い順)

776
#AsaduddinOwaisi जी मुझे ब्लॉक करके भागिए नहीं। आप कहते हैं कि भारत में मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं, कौम खतरे में है, तो जरा सच का सामना कीजिए और सुनिए, भागिये नहीं। #DoTook
777
.@thewire_in में आग लगने वाली है। वायर अपनी फेक न्यूज पर माफी मांग रहा है, पर @amitmalviya ने वायर पर मुकद्दमा ठोकने का ऐलान कर दिया है। सही भी है, क्योंकि इन्हें आदत पड़ गई है झूठ फैलाने की। इस विषय में जब #DoTook में हमने @svaradarajan को बुलाने की कोशिश की तो भाग खड़े हुए।
778
भारत में फेक न्यूज फैलाने वालों का अंतरराष्ट्रीय गैंग है।ये गैंग पहले एक दूसरे की फेक न्यूज अपने पोर्टल,चैनलों पर फैलाकर आम लोगों के मन में जहर भरते हैं,और जब कोई साथी #FakeNews फैलाते पकड़ा जाता है तो उसे कवर फायर देते हैं। @thewire_in की फेक न्यूज को कवर फायर देता @newslaundry twitter.com/newslaundry/st…
779
#DoTook में @thewire_in की फेक न्यूज और प्रोपगेंडा पत्रकारिता पर सवाल उठाया तो वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्त ने कहा वायर असहमति की पत्रकारिता करता है, जो उसका हक है। ....असहमति की पत्रकारिता हो पर तथ्यों के साथ समझौता क्यों ?
780
#DoTook @DDNewsHindi में हम असहमति की पत्रकारिता का सम्मान करते हैं इसलिए @svaradarajan सहित @thewire_in को खुला आमंत्रण दिया कि वो अपने किसी भी प्रतिनिधि को भेजें, हम उसे मंच देंगे लेकिन वो भाग गए क्योंकि वायर ने फेक न्यूज से आगे बढ़ कर अब फेक दस्तावेज गढ़ने का अपराध किया है।
781
ट्विटर के "आजादी गैंग" को आजादी मिल गई! 😉😉 twitter.com/elonmusk/statu…
782
देश में बंदूक वाला नक्सलवाद भी है और कलम वाला नक्सलवाद भी - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
783
तरह तरह की फेक न्यूज फैलाने के बाद संजय सिंह ने उलटी यमुना बहा दी। twitter.com/SanjayAzadSln/…
784
#Morbi की दुर्घटना बेहद दुखद है। जांच के बाद कुछ सवालों के जवाब जरूरी है ! 140 साल पुराने ब्रिज को क्या ठीक से रिपेयर किया गया ? क्या ब्रिज को फिर शुरू करने से पहले जांच की गई ? ब्रिज पर क्षमता से ज्यादा लोग क्यों थे? क्या किसी ने चुनावी फायदे के लिए डैमेज किया है?
785
मुस्लिम कम्यूनिटी बहुत कन्फ्यूज है, एक तरफ कहते हैं कि भारत में मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है, इस्लाम खतरे में है और दूसरी तरफ कहते हैं कि #CAA के तहत इस्लामी मुल्कों से मुसलमानों को भी भारत आने की अनुमति हो - @Dr_RizwanAhmed #DoTook
786
#FakeNews फैलाते हुए पकड़े जाने पर @thewire_in अब अपने रिपोर्टर को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताने के खेल में लगा है। वैसे फेक न्यूज फैलाने का वायर का रिकॉर्ड देखते हुए जनहित में @thewirehindi को ये खुलासा कर देना चाहिए कि उसके कितने पत्रकार- कर्मचारी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं ! twitter.com/OpIndia_com/st…
787
अभी चुनावों की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ, पर चुनाव आयोग को निशाना बनाना शुरू कर दिया कांग्रेस ने। क्या ये तारीखों के ऐलान से पहले ही हार के बहाने तलाशना है? twitter.com/INCIndia/statu…
788
विपक्ष में रहते हुए केजरीवाल के पास थे पराली के सौ सॉल्यूशन, अब सत्ता में हैं तो क्यों बढ़ रहा है पॉल्यूशन ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर
789
पंजाब, अमृतसर में दिन दहाड़े शिव सेना नेता की गोली मारकर हत्या।
790
मीडिया और पत्रकार #गुजरात में आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है। क्या ऐसा विज्ञापनों के कारण है या मीडिया गुजरात की जनता का मन पढ़ पा रहा है ?
791
उड़ते पंजाब की कानून व्यवस्था देखिए... पुलिस की मौजूदगी में कैसे हत्या हो गई शिवसेना नेता की।
792
पंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त, आम आदमी पार्टी की सरकार में क्यों सुरक्षित नहीं है आम आदमी ? #DoTook में इस वक्त @DDNewsHindi @DDNewslive पर
793
.@ReutersAsia को आम आदमी पार्टी वाला IB सर्वे मिल गया लगता है ! twitter.com/ReutersAsia/st…
794
#गुजरात के स्कूलों ने न्यूयॉर्क टाइम्स वाले विश्वस्तरीय दिल्ली के स्कूलों को पीछे छोड़ा।
795
#भारत_जोड़ो_यात्रा में कांग्रेस के इस ट्वीट और जस्टिस लीग इंडिया की चिट्ठी को देखिए- एक भाषा,एक लक्ष्य, हिंदूवादी #RSS को भारत से खत्म करना। जस्टिस लीग वही है जिसने कल पंजाब में शिवसेना के नेता सुरेन्द्र सूरी की हत्या का जिम्मा लिया है। राहुल गांधी जो चाहते हैं वही ये कर रहे हैं
796
केजरीवाल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए कुछ भी बयान दे देते हैं उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाद में वो झूठे साबित हो जायेंगे। अफसोस तो ये है कि आज तक के पत्रकारों ने इतना साहस भी नहीं किया कि कहते ये भी लिख दो कि कांग्रेस को 5 से ज्यादा सीटें मिलीं तो कान पकड़ कर माफी मागूंगा twitter.com/Indian_Analyze…
797
पंजाब में शिवसेना नेता की हत्या के बाद राघव चड्ढा के कुछ इंटरव्यू देखे।चड्ढाजी गुजरात के सहप्रभारी हैं,दनादन तर्क दे रहे थे कि गुजरात में कैसे"आप"की सरकार बन रही है। पर राघवचड्ढा पंजाब सरकार की एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन हैं।किसी पत्रकार ने पंजाब पर सवाल पूछने की हिम्मत नहीं की।
798
आर्थिक रूप से पिछड़े यानी सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने के मोदी सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सही ठहराया। 2019 में मोदी सरकार ने गरीबों को आरक्षण देने का निर्णय लिया था लेकिन फैसले के खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा याचिकाएं लगाकर इसे चुनौती दी गई थी। #EWS
799
चीफ जस्टिस सहित दो न्यायाधीशों ने इस फैसले के विरोध में अपना मत दिया है। यानी जो लोग सरकार के फैसले के विरोध में हैं,जो लोग गरीबों को आरक्षण के खिलाफ हैं उन्हें राजनीति करने के लिए भरपूर मसाला मिल गया है। twitter.com/AshokShrivasta…
800
जो लोग आरक्षण के दम सरकारी अफसर बन गए, हर तरह की सुख सुविधा ले रहे हैं, सरकारी बंगले और पेंशन के मजे ले रहे हैं उन्हें गरीबों को महज 10 प्रतिशत आरक्षण के देने पर सुप्रीम कोर्ट जातिवादी दिखने लगा है। twitter.com/Dr_Uditraj/sta…