726
.@DrKumarVishwas के शब्दों में "आत्ममुग्ध बौने"को आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने और छोटा कर दिया।
लोकतंत्र की बड़ी जीत है ये। अदालत के इस फैसले ने बचा लिया वरना अरविंद केजरीवाल पंजाब की जीत के बाद विरोधियों को कुचलने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे।
@TajinderBagga जी बधाई!
727
राजनीति में बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन कांग्रेस ने इसके लिए बाकायदा एक डिपार्टमेंट ही खोल दिया है, जो गलत है - @KanoongoPriyank #DoTook
728
कांग्रेस ने जवाहर बाल मंच नाम का बाल संगठन बनाया है l पर क्या कोई राजनीतिक पार्टी बच्चों का विंग बना सकती है ?
#DoTook
730
देश की अदालतों को लगता है कि इतने सालों बाद #कश्मीर के हिंदुओं के नरसंहार पर सुनवाई का कोई औचित्य नहीं।
पर स्कूलों में लड़कियां स्कूल के नियम विरुद्ध हिजाब पहन सकती हैं या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच सुनवाई करेगी।
731
"आत्ममुग्ध बौने" का कद, अदालत ने और छोटा कर दिया।
@TajinderBagga कुमार विश्वास पर हाथ डालना भारी पड़ा केजरीवाल को।
मेरा विश्लेषण
youtu.be/YU23ErnDSp8
732
भारत में ऐसे भी माननीय जज भी हैं जो हिजाब को मुस्लिम बच्चियों की शिक्षा का टिकट मानते हैं !
733
क्या आज़ादी से पहले जम्मू कश्मीर के भारत में विलय के सवाल पर टाल मटोल करते रहे तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरु ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive
@IGuruPrakash
@neelakantha
734
ताहिर हुसैन (आम आदमी पार्टी के नेता) के घर जमा हुई हथियारबंद भीड़ का मकसद हिंदुओं को टारगेट करना था - दिल्ली दंगों पर एडिशनल जज
वही ताहिर हुसैन है जिसे आम आदमी पार्टी ने निर्दोष होने का सर्टिफिकेट दिया और एक न्यूज चैनल ने अपने स्टूडियो में बैठाकर खुद को निर्दोष बताने का मौका।
735
कश्मीर का सच जो अब तक छुपाया गया
#DoTook
736
कश्मीर को लेकर हमें आज तक ये ऐतिहासिक झूठ बताया गया कि आज़ादी के समय महाराजा हरी सिंह कश्मीर का भारत से विलय नहीं चाहते थे, जबकि सच तो ये है कि महाराजा विलय चाहते थे, पर नेहरु जी उन्हें टालते रहे ! #DoTook twitter.com/AshokShrivasta…
737
महाराजा हरि सिंह राष्ट्र भक्त थे, उन्होंने तो लन्दन के गोलमेज सम्मेलन में अंग्रेजों से साफ़ कह दिया था कि जम्मू कश्मीर सहस्त्राब्दियों से भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन नेहरु कुछ और ही चाहते थे - @neelakantha #DoTook
738
पत्रकार भी गजब कौम है।
गुजरात और हिमाचल के नतीजे सबको पता हैं, इसलिए ये चुनाव 2024 का सेमीफाइनल नहीं हैं, वरना तो कभी कभी नगर निगम और उप चुनाव के नतीजों के बाद भी मोदी के लिए खतरे की घंटी बजा देते हैं। twitter.com/darpananilsing…
739
कुछ पत्रकार अभी भी ये खुशफहमी पाले हुए हैं कि पत्रकार या पत्रकारों का गिरोह किसी नेता की छवि बना या बिगाड़ सकता है !
गए वो दिन जब खलील खां फाख्ता उड़ाया करते थे ! twitter.com/ranvijaylive/s…
740
741
पुराने वीडियो को आज का वीडियो बता कर @DainikBhaskar की एक पत्रकार ट्वीट करती हैं और आम आदमी पार्टी के सांसद उसे मुद्दा बनाते हैं। गजब नेक्सस है ! twitter.com/SanjayAzadSln/…
742
बकौल मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी CBI ने सिसोदिया को क्लीन चिट दे दी क्योंकि उसे कुछ मिला ।
पर खबर ये है कि CBI ने कल सुबह 11 बजे सिसोदिया को पूछता लिए बुलाया है।
743
दिल्ली दंगों के दंगाइयों के चेहरे सामने हैं।अदालत में सामने आया आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन ने हथियारबंद लोगों को जुटाया जिनका मकसद हिंदुओं पर हमला करना था।
जबकि सेकुलर गैंग @KapilMishra_IND और हिंदुओं को दंगाई बता रहा था ?।मेरा विश्लेषण
youtu.be/3cMgdJsk9Aw
744
प्रिय संजय जी, @SanjayAzadSln जी आपके ट्वीट में न कोई तस्वीर दिख रही है,न कोई जीती जागती मिसाल।
क्योंकि जिस फेक वीडियो को आपने ट्वीट किया था वो फर्जी ट्वीट डिलीट हो गया है।
अब आप क्यों भद्द पिटवा रहे हैं। इसे डिलीट करके कोई और फेक वीडियो ट्वीट कर दें, आपके IT सेल के पास बहुत हैं
745
746
शराब घोटाले के आरोपों में आये हैं जिनके नाम, क्या गांधीजी, भगत सिंह का नाम लेकर वो शहीदों को कर रहे हैं बदनाम ?
रात 9 बजे #DoTook @DDNewsHindi @DDNewslive
747
जम्मू कश्मीर में पिछले 72 घंटों में 3 हिंदुओं की टारगेट किलिंग की गई। 2 यूपी मजदूर थे जो सो रहे थे तो कायर आतंकियों ने उनके टिन शेड में बम फेंक दिए।
आतंकी साबित करने में लगे हैं कि कश्मीर में हिंदुओं को नहीं रहने देंगे। इसलिए हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार की है।
748
जिस देश में सबको समान अधिकार मिले हैं वहां मुस्लिम महिलाओं को समान अधिकार नहीं हैं और डिबेट हो रही है #हिजाब की चॉइस की -@Amberological #DoTook
749
पाकिस्तान इस्लामी मुल्क नहीं है, सऊदी अरब इस्लामी मुल्क था, लेकिन अब नहीं रहा। मौलाना रशीदी को सुनिए। #DoTook
750
शराब घोटाले का आरोपी गांधी - गांधी करने लगता है, भ्रष्टाचार के आरोपी को भगत सिंह बनाया जा रहा है, ये राजनीति का निकृष्ट उदाहरण है #DoTook