Ashok Shrivastav(@AshokShrivasta6)さんの人気ツイート(古い順)

26
और देश को भी ये याद है कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वालों को आप लोगों ने 'सरकार के लोग' बताया था और आज इन्हीं 'सरकार के लोगों' को किसान आंदोलन वाले अपने मोर्चे की टिकट पर चुनाव लड़वा रहे हैं। twitter.com/RakeshTikaitBK…
27
#Pegasus मामले की जांच भारत की सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी कर रही है।और जो लोग हर घड़ी संविधान,अदालतों और न्याय की दुहाई देते हैं,वे सुप्रीम कोर्ट की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही @nytimes की खबर पर जज बनकर फैसला सुना रहे हैं। जबकि ये अखबार भारत के खिलाफ कई फेक न्यूज़ फैला चुका है।
28
संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह से #Pegasus पर हुए हंगामे की भेंट चढ़ गया। अब संसद के बजट सत्र से ठीक पहले भारत के खिलाफ फेक न्यूज़ छापने में माहिर @nytimes पेगासस पर एक और रिपोर्ट छापता है और हंगामा शुरू। जबकि सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी पूरे मामले की जांच कर रही है।
29
#राकेश_टिकैत कई बार चुनाव लड़े,हारे,ज़मानत ज़ब्त हुई। कृषि कानूनों का पहले उन्होंने समर्थन किया,जब पंजाब के किसान नेताओं के आंदोलन ने जोर पकड़ा तब वो आंदोलन में कूद पड़े।उनके अंदाज़ और खड़ी बोली से मीडिया ने खूब टीआरपी बटोरी,और मीडिया ने रात-दिन उन्हें दिखा कर हीरो बना दिया।
30
जब आंदोलन चरम पर था तब मैंने कार्यक्रम #DoTook में #राकेश_टिकैत को आने का निमंत्रण दिया,वो तुरंत तैयार हो गए।जब मेरे गेस्ट कोर्डीनेटर ने उन्हें प्रोग्राम का फोर्मेट बताया कि उन्हें कृषि कानूनों पर दूसरे किसान नेता चौधरी कृष्णवीरसे डिबेट करनी है तो टिकैत ने मना कर दिया। twitter.com/AshokShrivasta…
31
कल से #राकेश_टिकैत के समर्थक आधी वीडियो दिखा कर तालियां पीट रहे थे। ये देखिये पूरी वीडियो कैसे @journosaurav ने मंदिर की तस्वीर देख कर चिल्लाने वाले टिकैत जी की बोलती बंद कर दी। 'मैं भी पश्चिम उत्तर प्रदेश का हूँ'। शाबाश सौरव भाई। twitter.com/indiatvnews/st…
32
जब सपा सरकार थी तब पत्रकार जगेंद्र को एक मंत्री के खिलाफ लिखने पर ज़िंदा जला दिया था। आज ग़ाज़ियाबाद में #Akhilesh_Yadav के सामने उनके बॉडीगार्ड्स ने पत्रकार खालिद चौधरी की पिटाई की। नई सपा या वही सपा ???
33
आज #Akhilesh_Yadav के सुरक्षाकर्मियों ने एक पत्रकार को पीटा, मैंने इसके विरोध में लिखा तो @oprajbhar जी के बेटे @ArunrajbharSbsp जी ने मुझे पीटने की धमकी दी। @HMOIndia @Uppolice @ECISVEEP कृपया इस मामले में कार्यवाही करें। ये पत्रकारों पर मीडिया पर हमला है।
34
@AmanChopra_ पत्रकारों को इस तरह खुली धमकी देना भी 'सेक्युलर' राजनीति का हिस्सा है। इसलिए कथित फोन टैपिंग पर @IndEditorsGuild सक्रिय हो जाता है पर पत्रकारों को धमकी पर खामोशी दिखती है।
35
प्रिय, @IndEditorsGuild @PCITweets मुझे नहीं मालूम कि #Pegasus से मेरे फ़ोन सुने गए या नहीं,सुप्रीम कोर्ट की कमेटी मामले की जांच कर रही है और मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है,सच सामने आएगा। लेकिन मुझे धमकी तो खुले आम दी गई,क्या उम्मीद करूँ कि आप ये मामला उठाएंगे?
36
धर्मान्तरण के दबाव में आत्महत्या करने के आरोपों की जांच करेगी CBI उम्मीद है कि #Lavanya के साथ जो कुछ हुआ उसका सच सामने आएगा। #Justiceforlavanaya
37
सुभासपा के महासचिव अरुण राजभर ने कल मुझे पीटने की धमकी दी थी l जब हम ऐसी धमकियों को नज़रंदाज़ करते हैं तो ऐसी ताकतों का हौसला बढ़ता हैl फिर यूपी के चुनावों में पत्रकारों को कुछ ज्यादा ही निशाना बनाया जा रहा है, इसलिए @Uppolice @ghaziabadpolice को रिपोर्ट दर्ज करा दी है l
38
SP ally SBSP politician threatens journalist Ashok Shrivastav for condemning incident where Akhilesh Yadav bodyguard thrashed another journalist opindia.com/2022/01/sp-all… via @OpIndia_com
39
ओमप्रकाश राजभर के बेटे ने पत्रकार अशोक श्रीवास्तव को दी थी धमकी, शिकायत दर्ज, कहा- ‘सपा सहयोगी राजभर के मुख्तार अंसारी से सम्बन्ध’ hindi.opindia.com/?p=622675 via @OpIndia_in
40
ओमप्रकाश राजभर के बेटे के खिलाफ कराया पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने केस दर्ज, लगाई जान की गुहार पहले भी किया जा च... specialcoveragenews.in/uttar-pradesh/…
41
आज की सबसे बढ़िया खबर। पर इस टॉवर का नाम भी बदला जाए। भारत में न जिन्ना की जगह है न जिन्नावादी सोच की। twitter.com/Ambuj_IND/stat…
42
आज के दैनिक जागरण में सपा की सहयोगी सुभसपा पार्टी के महासचिव द्वारा मुझे धमकाने की खबर - twitter.com/dhananjay_Rptr…
43
स्वामी प्रसाद मौर्या 'बड़े नेता' हैं तो पडरौना में अपनी सी सीट से दोबारा चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पाए ?
44
अपने बच्चों की झूठी कसम खाने वाले अरविंद केजरीवाल ने गोवा में अपने नेताओं को कसम दिलवाई कि वो आम आदमी पार्टी नहीं छोड़ेंगे।
45
इस आदमी के गिरते स्तर पर हैरान मत होईये, जब ये व्यक्ति प्रसार भारती के सीईओ थे तब मैंने इनके कई रंग देखे थे l कोई मुद्दा लेकर जाओ तो उसका समाधान नहीं मिलता था, बस सम्बंधित अधिकारी को गालियाँ देने लगते थे l twitter.com/jawharsircar/s…
46
#Akhilesh_Yadav के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के महासचिव द्वारा मुझे पीटने की धमकी की घटना पर पत्रकार मित्रों/सोशल मीडिया शुभचिंतकों ने जो प्यार,समर्थन दिया उसके लिए ह्रदय की गहराईयों से आप सभी का कृतज्ञ हूँ l ये लड़ाई जारी रहेगी,क्यूंकि ये पत्रकारों पर हमले का मामला हैl
47
ये ट्वीट #CAA के खिलाफ #DelhiRiots पर बेहद अहम थ्रेड का हिस्सा है। अदालत में पेश किए गए तमाम सबूत ये साफ कर रहे हैं कि कैसे दिल्ली में 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन' के नाम पर दंगों की साजिश रची गई। प्रदर्शनकारी यहां लाठी-डंडे और सरिए इकट्ठा कर रहे हैं। twitter.com/LawBeatInd/sta…
48
इससे पहले रूसी एजेंसी इस आंकड़े को और ज़्यादा बता चुकी है। 38 या 58,इतना तय है कि कर्नल संतोष बाबू और उनकी टुकड़ी के वीर जवानों ने चीन की सेना द्वारा हमला बोलने पर ऐसा जवाब दिया कि आज तक चीन की सिट्टी पिट्टी गुम है। मत भूलिए कि भारत के ही कुछ लोग भारतीय सेना पर सवाल उठा रहे थे। twitter.com/NewsroomPostCo…
49
#RahulGandhi जी ने कहा कि मोदी सरकार ने चीन और पाकिस्तान को एक कर दिया। भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान एक कब नहीं थे ? 1963 में जब पाकिस्तान ने अवैध रूप से कश्मीर का एक हिस्सा चीन को दिया तब से दोनों एक हैं।
50
'जम्मू-कश्मीर को भारत अपना भूभाग कहता है, लेकिन मैं मानता हूँ कि भारत ने जम्मू-कश्मीर पर 'कब्ज़ा' किया है' मिलिए @JindalGlobalUNI के सहायक प्रोफ़ेसर अरिजीत घोष से, जो स्टूडेंट्स को गलत इतिहास,भूगोल और कानून पढ़ा रहे हैं l स्टूडेंट्स को भारत के खिलाफ भड़का रहे हैं l