451
"पिछले 14 सालों से रोज़ मेरी पिटाई होती है...हिंदुस्तान की राजनीति में न्यूज़ ट्रेडर्स के द्वारा इतना ज़ुल्म, इतना झूठ फैलाया गया जो आज तक कभी नहीं हुआ होगा..."
साल 2014 में मुझे दिए इंटरव्यू में @narendramodi जी ने गुजरात दंगों को लेकर फैलाए गए झूठ को लेकर कुछ यूं कहा थाl
452
तीस्ता सीतलवाड़ को करोड़ों की फंडिंग मिल रही थी @narendramodi जी को बदनाम करने के लिए। और कैसे तीस्ता मीडिया को भी अपनी मुहीम में मीडिया का इस्तेमाल कर रही थी इसका खुलासा मैंने कुछ साल पहले अपनी पुस्तक #NarendraModiCensored में किया था।
453
पहले उद्धव ठाकरे किसी विधायक से मिलते तक नहीं थे, दो दिन से संजय राउत बागी विधायकों को धमकी दे रहे थे,उनके दफ्तरों, घरों पर हमले करा रहे थे।
अब उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को एसएमएस भेज रहे हैं,उद्धव ठाकरे की पत्नी बागी विधायकों की पत्नियों को फोन कर रही हैं।
454
गुजरात दंगों में नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने की साजिश बेनकाब, साज़िश के पीछे किसका “हाथ” ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर
455
पक्षी से टकराने के कारण मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
456
.@OfficeofUT जी के प्रवक्ता #संजय_राऊत हैं।
उधर #एकनाथ_शिंदे गुट ने दीपक केसरकर को अपना प्रवक्ता बनाया है।
दोनों शिव सैनिक हैं,दोनो मीडिया से बात कर रहे हैं,पर दोनों के लफ्जों और लहजे में जमीन आसमान का फर्क है।
संजय राउत बौराए हुए बदतमीजी से बात कर रहे हैं।
दीपक शांत संयत ।
457
महाराज जी सुरक्षित हैं। twitter.com/AshokShrivasta…
458
#संजय_राऊत सांसद है, वरिष्ठ पत्रकार हैं तो इसका सम्मान करना चाहिए.....पर ये सार्वजनिक रूप से जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है...जिस तरह खुलेआम आग लगाने, तलवारें चलाने की बात कर रहा है उसके बाद कोई शक नहीं है....
सांसद जी पगला गए हैं!
459
उद्धव सेना के पास अब बस एक मंत्री बचा है और एक चपरासी। twitter.com/ANI/status/154…
460
कल अभिषेक जी बेशर्म सेना की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे। twitter.com/DrAMSinghvi/st…
461
#एकनाथ_शिंदे विधायकों का जन्मदिन मना रहे हैं और #संजय_राऊत विधायकों के मरने की दुआ मांग रहे हैं।
@OfficeofUT जी को शिंदे और राउत के बीच का ये अंतर समझ में आ जाता तो उनका ये हश्र न होता! twitter.com/AHindinews/sta…
462
463
#एकनाथ_शिंदे गुट के प्रवक्ता
दीपक वसंत केसरकर ने कहा कि #संजय_राऊत की वजह से माहौल खराब हुआ है। @OfficeofUT अगर संजय राउत को निकाल दें तो माहौल ठीक हो सकता है, बातचीत हो सकती है।
464
भाई मुझसे भी मिल ले... ऐसे ही कहते हैं दोस्त दूसरे दोस्त को...
पर इस वीडियो को गंभीरता से देखें, समझें....भारत की बढ़ती ताकत और @narendramodi जी की बढ़ती लोकप्रियता साफ दिखती है। twitter.com/ANI/status/154…
465
NDTV खबर दे रहा है कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबेर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
466
जो लोग हर रोज नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे वही लोग मोहम्मद #zubair की गिरफ्तारी पर छाती पीट रहे हैं।
हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना अभिव्यक्ति की आजादी है। और कुरान-हदीस को उद्धृत करना भी अपराध है।
467
मोहम्मद जुबेर ने 2018 में ये ट्वीट किया था, फिर ऐसे ही दर्जनों ट्वीट किए। 4 साल बाद अगर आज इसकी गिरफ्तारी हो रही है तो इसलिए क्योंकि हिंदू धैर्यवान- सहनशील है जो संविधान और कानून का पालन करता है, 'सर तन से जुदा' का नारा लगाकर खंजर नहीं चलाता। #ZubairArrested twitter.com/AshokShrivasta…
468
#TeestaSetalvad के लिए मुंबई प्रेस क्लब वाले आंसू बहा रहे हैं।
ये रिश्ता समझिए। तीस्ता कोई पत्रकार नहीं पर प्रेस क्लब की सदस्य थीं। क्योंकि वो पत्रकारों को पेड न्यूज चलाने के लिए तमाम "सुविधाएं" मुहैया कराती थीं। और जब उनकी गिरफ्तारी हुई है तो "सुविधाभोगी" पत्रकार परेशान हैं। twitter.com/mumbaipressclu…
469
कल सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी
#संजय_राऊत के साथ अब शिवसेना के एक और नेता और महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई ने #एकनाथ_शिंदे गुट के विधायकों को धमकी दी, कहा जब बागी लौटेंगे तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं निकलने दिया जायेगा।
#महाराष्ट्र_संकट
470
#उद्धव ठाकरे आज शिवसेना के बागी विधायकों से कह रहे हैं कि घर वापस आ जाओ, मुझे आपकी चिंता है।
पर उद्धव जी आप जिनकी "चिंता" कर रहे हैं, #संजय_राऊत तो उनकी लाशें ला रहे थे !
471
प्रियंका चतुर्वेदी #बाला_साहेब_ठाकरे के हिन्दुत्व की व्याख्या कर रही हैं !!
472
473
ये नया फार्मूला है।
#एकनाथ_शिंदे के पास 50 विधायक हैं पर उनके पास बहुमत नहीं है, लेकिन 16 विधायकों वाले उद्धव ठाकरे के पास बहुमत है !! 🤣🤣 twitter.com/ANI/status/154…
474
उदयपुर की घटना भारत में इस्लामी आतंकवाद के नए अध्याय की शुरुआत है।
#KanhaiyaLal
475
अब तक उद्धव ठाकरे और #संजय_राऊत चुनौती दे रहे थे हमारे पास बहुमत है फ्लोर टेस्ट में साबित कर देंगे।
और अब जब राज्यपाल ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट कराओ तो सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं फ्लोर टेस्ट रुकवाने।
कितनी भद्द पिटवाएंगे ये ?