426
427
बाबा का बुलडोजर मॉडल न्यूयॉर्क पुलिस को भी सूट कर रहा है। twitter.com/CBSNews/status…
428
#महाराष्ट्र में "लोकतंत्र" की चिंता करने वाले अभी उम्मीद न खोएं।
असली शिवसेना भले ही #एकनाथ_शिंदे के साथ खड़ी हो गई है लेकिन विधानसभा के डिप्टी स्पीकर #शरदपवार के आदमी हैं जो पवार के इशारे पर "लोकतंत्र" को जिंदा रखने की भरपूर कोशिश करेंगे।
429
रात वाली गर्मी उतर गई। twitter.com/ANI/status/153…
430
431
432
कांग्रेस और एनसीपी से समझौते को लेकर जो बात @Rajput_Ramesh ने ढाई साल पहले कही थी, वो शिवसैनिकों को आज समझ में आ रही है l #DoTook
#महाराष्ट्र
433
#बाला_साहेब_ठाकरे ने कहा था कि कांग्रेस के साथ कभी समझौता नहीं करूँगा, पर शिवसेना ने कांग्रेस से हाथ मिला लिया...फिर शिवसेना के एक नेता ने कहा कि बाला साहेब की बातें आज प्रासंगिक नहीं रह गयी हैं ....उस समय कहाँ थे शिवसैनिक ? - @Rajput_Ramesh #DoTook
#MaharashtraCrisis
434
एक संजय ने नेत्रहीन राजा को सब कुछ दिखाया था।
ये दूसरे संजय हैं जिन्होंने सब कुछ देख रहे राजा को नेत्रहीन बना दिया।
#SanjayRaut twitter.com/AHindinews/sta…
435
दिल्ली के मीडिया के डार्लिंग @asadowaisi के विधायक ने शहर में पानी की कमी की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार कैमरामैन को मार मार कर खून से लथपथ कर दिया।
कोई सवाल नहीं पूछेगा ओवैसी से ? कोई मीडिया संस्थान प्रस्ताव पारित नहीं करेगा इसके विरोध में।
436
*विधायक जी ने अपने ड्राइवर से पिटवाया
437
दाउद गैंग फिल्मों के साथ साथ आजकल ट्विटर पर भी पैसा लगाने लगा क्या ? twitter.com/GAUAHAR_KHAN/s…
438
उखाड़ देंगे..गाड़ देंगे वाले आ गए अपने असली रंग में...अब धमकियां देने लगे हैं। twitter.com/ANI/status/154…
439
#UddhavThackarey के शासन में
मराठी अभिनेत्री #KetakiChitale 40 दिन तक महाराष्ट्र की जेल में रहीं क्योंकि उन्होंने बिना नाम लिए शरद पवार का विरोध करते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिख दी थी।
ये बॉलीवुड गैंग कहां था तब ?
440
#महाराष्ट्र_संकट के बीच ये भी देखिए -
3 दिन पहले बोरीवली,मुंबई के जिस फ्लाईओवर अघाड़ी सरकार ने धूमधाम से उद्घाटन किया उसकी सड़क से डामर उखड़ने लगा है।
25 साल से BMC में शिवसेना का बहुमत है। twitter.com/CharkopWarrior…
441
उद्धव - राउत की शिवसेना ने शिंदे की शिवसेना के 16 विधायकों की विधायकी खत्म करने की याचिका विधानसभा उपाध्यक्ष को दी।
विधानसभा उपाध्यक्ष शरद पवार के हैं।
442
हर एक घंटे में
#UddhavThackarey और #संजय_राऊत के बयान और उनके तेवर बदल रहे हैं। कुर्सी के लिए #बाला_साहेब_ठाकरे के बेटे को ऐसे फ्रस्टेट देखना दुखद है।
443
#उद्धव_ठाकरे को अगर बहुमत का है गुमान तो शिवसैनिक सड़क पर क्यों कर रहे हैं संग्राम ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर
444
2014 मैं जब मैं @narendramodi जी का इंटरव्यू लेने जा रहा था तो मुझे कहा गया कि 2002 के दंगों पर कुछ सवाल जरूर करने हैं,मैने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा इस पर फैसला आ चुका है।मुझे कहा गया कि फैसले को चुनौती दी जा रही है,कुछ न कुछ निकलेगा।
अपनी पुस्तक में मैने ये सब लिखा है। twitter.com/vikrantkumar/s…
445
#संजय_राऊत ने कल ही कहा था कि अभी शिव सैनिक सड़कों पर उतरे नहीं है...और आज महाराष्ट्र में 10 जगहों पर #एकनाथ_शिंदे गुट के विधायकों के दफ्तरों पर हमले हो गए,जगह जगह उनके पोस्टर फाड़ दिए गए।
446
BJP पर लगा धब्बा धुला, मोदी जी पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे -सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री @AmitShah
447
1975 में इंदिराजी ने देश पर आपातकाल थोपा था। #Emergency1975
में तानाशाही के खिलाफ @RSSorg के स्वयंसेवकों ने सबसे ज्यादा संघर्ष किया।कुछ साल पहले RSS के सह सरकार्यवाह @KGopalRSS जी से @DDNewsHindi
ने आपातकाल में संघ की भूमिका पर साक्षात्कार किया,उसका लिंक-
youtu.be/-WGLS_E-jXs
448
#एकनाथ_शिंदे के साथ शिवसेना के 38 विधायक गुवाहाटी में हैं। उन्हें डराने धमकाने की सारी कोशिशें बेकार हो गईं तो अब
#SanjayRaut की शिवसेना के गुंडे शिंदे गुट विधायकों के दफ्तरों पर हमले करके उनकी पत्नियों/परिवारों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
449
#संजय_राऊत खुले आम टीवी पर बैठ कर धमकियां दे रहे हैं, शिंदे गुट के विधायकों को कह रहे हैं - "घर आओ तो देख लेंगे" सड़क पर गुंडागर्दी को सही ठहराते हुए कह रहे हैं जनता का आक्रोश है हम रोक नहीं सकते।
भाजपा का कोई नेता ऐसा बयान दे तो मीडिया और सेकुलर गैंग की प्रतिक्रिया क्या होगी !
450
#संजय_राऊत दो दिन पहले - हमें सत्ता का लालच नहीं है।
संजय राउत आज - अब तलवारें चलेंगी।