26
ये पहला मौका नहीं है जब @BBCWorld ने भारत के खिलाफ जहर उगला, भारत विरोधी एजेंडा चलाना इसकी फितरत है। ये वही बीबीसी है जो आयरलैंड में बंदूक उठाने वालों को आतंकी और अजमल कसाब जैसे आतंकियों को "गनमैन" कहता रहा है।
#DoTook
27
#BBC की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री के विरोध में ब्रिटेन में ही आवाज़ें उठ रही हैं, ब्रिटिश नागरिक कह रहे हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के खिलाफ इस तरह का एजेंडा चलाकर बीबीसी ने गलत उदाहरण पेश किया है। दुनिया बदल रही है, क्योंकि भारत बदल रहा है।
#VishwaguruBharat
28
राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोल कर बैठे हैं, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी ने बीबीसी की साम्राज्यवादी सोच का विरोध किया तो "मोहब्बत की दुकान" से उन्हें इतनी नफरत मिली कि उन्हें कांग्रेस से इस्तीफा देना पड़ा। twitter.com/anilkantony/st…
29
.@BBCWorld : क्रेडिबिलिटी बचाने की कोशिश 🤔🤔
30
सेना सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत दे चुकी है। सर्जिकल स्ट्राइक के 21 महीने बाद रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी किया जिसे जनरल हुड्डा ने भी सही ठहराया। इसके बावजूद #DigvijayaSingh बार बार सेना का अपमान कर रहे हैं तो उन्हें शीर्ष नेतृत्व का अभयदान मिला है।
#DoTook
31
आज फिर जनरल बिपिन रावत याद आ गए।
#DigvijayaSingh
#DoTook
32
जयराम रमेश बीते दो दिनों से पत्रकारों को सवाल पूछने से इसलिए रोक रहे हैं, क्योंकि वो राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु दिग्विजय सिंह को सेना के खिलाफ बयान देने से नहीं रोक सकते।
#DigvijayaSingh
33
किरेन रिजुजू ने कहा जो लोग गुजरात दंगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ऊपर @BBCWorld की डॉक्यूमेंट्री को मानते हैं वो अभी भी गोरों के गुलाम हैं।
34
पराक्रम दिवस पर किसने किया फिर सेना का अपमान, दो टूक में रात 9 बजे इसी मुद्दे पर होगा घमासान @DDNewslive @DDNewsHindi पर
35
कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और इसके सबूत मांगे।
और ये वही दिग्विजय सिंह हैं जिन्होंने बिना सबूतों के मुंबई आतंकी हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हुए हमले के लिए आरएसएस और हिंदू संगठनों को जिम्मेदार ठहराया था।
36
#बागेश्वरधाम वाले महाराज के पास कुछ तो "सिद्धियां" जरूर हैं, अब देखिए न,TRP की कमी से जूझ रहे दो तीन बड़े न्यूज चैनल पिछले एक हफ्ते से बाबा की "शरण" में ही हैं।
इन चैनलों से बाबा की खबर उतरने का नाम ही नहीं ले रही।
#BageshwarDham
37
#बागेश्वर_धाम पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप वो न्यूज चैनल लगा रहे हैं, जो क्रिकेट मैच हो या चुनाव, हर मौके पर 5-7 टैरो कार्ड रीडर, ज्योत्षियों को स्टूडियो में बैठाकर सबका भविष्य बताते हैं।
39
40
क्योंकि जो तर्कशास्त्री , जो न्यूज चैनल बागेश्वर धाम वाले बाबा को चुनौती देते हैं उन्हें कभी अंकुर नरूला जैसे ईसाई प्रचारकों और ऐसे मौलानाओं को चुनौती देते नहीं देखा इसलिए एजेंडे पर संदेह होता है। twitter.com/irajendrashukl…
41
खिलाड़ियों के संघर्ष को अपनी राजनीतिक का अखाड़ा बनाने पहुंचीं वृंदा करात को बजरंग पुनिया ने बिना कोई दाव लगाए चित्त कर दिया। twitter.com/LutyensWatch/s…
42
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एजेंडा शुरू हो गया। गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद एजेंडेबाज @BBCWorld ने भारत विरोधी ताकतों को "मसाला" देने की शुरुआत की जिसे ब्रिटेन की संसद में सांसद इमरान हुसैन ने आगे बढ़ाया,पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एजेंडे पर पानी फेर दिया।
43
"तिजोरी में बंद पेपर क्या जादूगरी से लीक हो गए" #सचिन_पायलट का ये बयान सीधा सीधा अशोक गहलोत पर निजी हमला है।
क्योंकि अशोक गहलोत को राजस्थान में राजनीति का जादूगर कहा जाता है।
44
ऐसे नेताओं के हाथों में खेलों की कमान नहीं होनी चाहिए। twitter.com/tweet_sandeep/…
45
लाल चौक पर तिरंगा फहराना RSS का एजेंडा है - कांग्रेस
46
काले किसान !!!!!
47
आज एक साहसी और उत्साही युवा @Breaking_Amar से मुलाकात हुई। अमर 20 किलोमीटर दूर से हाथ से ट्राईसाइकिल चला कर मेरा इंटरव्यू लेने आए, जल्द ही उनके यूट्यूब चैनल पर आप वो इंटरव्यू देख पाएंगे।
48
49
राहुल गांधी अपनी यात्रा लेकर यूपी से होकर निकल लिए लेकिन बुलाने पर भी अखिलेश यादव नहीं गए।
पर अब वही अखिलेश केसीआर के एक निमंत्रण पर खम्मम पहुंच गए रैली में शामिल होने।
50
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ये वीडियो वायरल हो रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि बहुत हो गया युद्ध अब वो भारत से बातचीत करना चाहते हैं।
पर सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में को शरीफ हैं वो भी सचमुच कितने शरीफ हैं। twitter.com/ajaychauhan41/…