Ashok Shrivastav(@AshokShrivasta6)さんの人気ツイート(新しい順)

401
झारखण्ड के मुस्लिम बहुल इलाकों में अभी भी रविवार की जगह शुक्रवार का अवकाश हो रहा है, @NCPCR_ के अध्यक्ष @KanoongoPriyank ने इसे बच्चों के संवैधानिक अधिकारों का हनन बताते हुए सम्बंधित जिलों के अधिकारीयों को नोटिस भेजा है l #DoTook
402
बिहार में अब 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे - तेजप्रताप यादव
403
राजनीति में कौन कब किसका हो जाए कहा नहीं जा सकता।
404
अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति का अपमान करके कहा था कि उन्हें हिंदी नहीं आती। अब कहेंगे उन्हें मुहर्रम और ईद का अंतर नहीं पता। मुहर्रम की मुबारकबाद दे रहे हैं।
405
#नीतीश_कुमार इस्तीफा देकर सीधा #तेजस्वी यादव के घर पहुंचे। नीतीश जी को #पलटूराम नाम तेजस्वी यादव ने ही दिया है। twitter.com/AshokShrivasta…
406
#नीतीश_कुमार ने इस्तीफा दिया और राजद - कांग्रेस के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा ठोका।
407
नीतीश कुमार के गृह जिले के सरकारी स्कूल में फहराया SDPI का झंडा, बच्चों ने दी सलामी: Video वायरल, बिहार के स्कूल में इस्लामी घुसपैठ hindi.opindia.com/national/sdpi-… via @OpIndia_in
408
भाई लोगों शिवम ने ये ट्वीट"सेकुलर गैंग"पर व्यंग्य करते हुए किया था। पर कुछ लोग व्यंग्य समझे नहीं और उल्टे शिवम को ही ट्रोल करने लगे। #PVSindhu चैंपियन हैं और साथ साथ महान खिलाड़ी भी हैं जिन्हें भारत की जड़ों से भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने में गर्व की अनुभूति होती है,शर्म नहीं। twitter.com/journalistspsc…
409
#Bollywood में तापसी पुन्नू जैसे कई कलाकार हैं जिनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होती हैं लेकिन फिर भी उन्हें नई फिल्में मिलती रहती हैं। ऐसे ही अनुराग कश्यप जैसे निर्देशक हैं। "कुछ ताकतें"इनकी फिल्मों में पैसा लगाती हैं मकसद "कुछ और" ही रहता है। इसलिए बॉयकॉट से फर्क नहीं पड़ता। twitter.com/priyaakulkarni…
410
रविवार नहीं शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी,झारखण्ड को कौन पिला रहा है इस्लामीकरण की घुट्टी ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi पर
411
मेरे एक ट्वीटके बाद 27 जुलाई को दिल्ली पुलिस से आश्वासन आया कि दिल्ली के एक निजी स्कूल के बुजुर्ग मालिक को उसके रिश्तेदारों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत पर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। पर @DelhiPolice की तरफ से अब तक कुछ नहीं हुआ। @CPDelhi @LtGovDelhi @HMOIndia twitter.com/DelhiPolice/st…
412
जिस गालीबाज को कथित फैक्ट चेकर ने भाजपा नेता बताया था उसके अवैध कब्जे पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है। अब बुलडोजर को जनविरोधी बताने वाला गैंग चुप क्यों है ?
413
लड़ाकों ??? twitter.com/BBCHindi/statu…
414
पहले,लगातार दो लोकसभा चुनावों ने दिखाया कि कांग्रेस ने जनता का विश्वास खो दिया है। अब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नतीजों का संदेश साफ है कि समूचा विपक्ष भी कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर रहा। कांग्रेस नेतृत्व,नीति और नीयत सब पर सवालिया निशान हैं।
415
कल रात से अब तक 35 नए मित्र @Twitter पर जुड़ चुके हैं लेकिन प्रोफाइल में 2,17,087 का आंकड़ा बना हुआ है। @TwitterSupport गिनती भूल गया। 😊 और ये शिकायत अकेले मेरी नहीं, एक खास विचारधारा के लोगों को छोड़ कर लगभग सभी के साथ ऐसा होता है।
416
महंगाई के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरी, अच्छी बात...काले कपड़ों में उतरी वो भी ठीक। पर 5 अगस्त को ही क्यों?4...6 या 7 क्यों नहीं? 5 अगस्त आजाद भारत के इतिहास का बहुत खास दिन है। इसी दिन #राममंदिर का निर्माण शुरू हुआ, #कश्मीर को 370 से आजादी मिली। आज कांग्रेस का ब्लैक डे क्यों?
417
हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है... रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw संसद में नए अंदाज में। @RailMinIndia
418
कौन बेहूदा व्यक्ति है ये ? मसला कोई भी हो पर ये भाषा कतई स्वीकार नहीं की जा सकती। twitter.com/Rameshbhimtal/…
419
.@Twitter again started eating my followers and friend's
420
पहले जम्मू कश्मीर के भाग्य का फैसला दो परिवार और सत्ता में बैठी पार्टी के 3-4दर्जन विधायक करते थे अब 30,000चुने हुए सरपंच कॉरपोरेटर करते हैं।ये है #ShiningJammuKashmir राज्य की नई लीडरशिप के साथ आज #Kashmir से #DoTook कितना बदला कश्मीर ? रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर
421
#Kashmir में कल देर रात एक रेस्टोरेंट में खाना खाकर अपने होटल लौट रहा था तो देखा फ्लड लाइट में कुछ युवा फुटबॉल की प्रेक्टिस कर रहे थे। ये हैं #ShiningJammuKashmir बरसों से खस्ताहाल बक्शी स्टेडियम को भी रेनोवेट किया गया है,जहां आज रात दूधिया रोशनी में मैच होगा।
422
#कश्मीर से #DoTook का लिंक शेयर कर रहा हूं।डिबेट में नेशनल कांग्रेस,पीडीपी थे। 1 घंटे की पूरी डिबेट में गुपकार गैंग के NC-PDP किसी भी पार्टी के प्रवक्ता ने एक बार भी 370 और 35ए की वापसी की मांग नहीं की। इन्हें एहसास हो गया है कि 5 अगस्त 2019 का मोदी का फैसला पलटा नहीं जा सकता। twitter.com/DDNewslive/sta…
423
हर हर महादेव ! शंकराचार्य मंदिर #कश्मीर
424
#कश्मीर 4 अगस्त का सूर्यास्त। तीन साल पहले 2019 में किसी को अनुमान भी न था कि 4 अगस्त के सूर्यास्त के बाद जब 5 अगस्त का सूर्योदय होगा तो जम्मू कश्मीर में एक नई सुबह की शुरुआत होगी। कश्मीर को मिलेगी आजादी अलगाववाद से आतंकवाद से, पत्थरबाजी से!
425
ट्रोलर अंकल कह रहे हैं श्रीनगर से रिपोर्टिंग क्यों कर रहे हो कश्मीर जाओ न?🤔🤔🤔🤣🤣 twitter.com/tiwarideepak07…