226
अगर 500 रुपये देकर सीट नहीं लूँ तो क्या टिकट कैंसिल करानी होगी या डीटीसी बस की तरह खड़े होकर फ्लाइट में जाने देंगे ? @IndiGo6E @JM_Scindia
227
भारतीय सेना ने कश्मीर में #राहुल_भट्ट की हत्या करने वाले आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाया।
इस बीच 350 कश्मीरी पंडितों ने अपनी सरकारी नौकरियों से इस्तीफा दे दिया है।
228
राष्ट्रपति चुनावों में #द्रौपदी_मुर्मू को 540 सांसदों ने वोट किया।
यशवंत सिन्हा को 208 वोट मिले।
229
कल जब टीआरपी मीडिया इमरान खान के भविष्य की चिंता में लगा था, तब #DoTook
पश्चिम बंगाल के भयावह वर्तमान की बात कर रहा था। #WestBengal twitter.com/DDNewsHindi/st…
230
अजीत भाई ने मुझे ब्लॉक किया है। कोई उनसे पूछो कि @narendramodi जी का एक वीडियो दिखाएं जहां उन्होंने कहा हो कि 15-15 लाख रुपए सबके अकाउंट में डाले जाएंगे। twitter.com/iAnkurSingh/st…
231
राहुल गांधी ने #वीर_सावरकर की चिट्ठी के जिन शब्दों को लेकर उन पर हमला बोला, वही शब्द गांधी जी ने अंग्रेजों के लिए लिखे थे।
सावरकर पर हमला करके गांधी जी की भी किरकिरी करा दी राहुल गांधी ने ।
इनके सलाहकार कौन हैं भाई ?
232
#पाकिस्तान को लेकर #Akhilesh_Yadav के बयान का सबसे दिलचस्प एंगल ये है कि पूरे इंटरव्यू में अखिलेश से पाकिस्तान पर कोई सवाल पूछा ही नहीं गया। फिर भी उन्होंने पाकिस्तान को रियल नहीं महज़ राजनीतिक दुश्मन बता दिया।
आखिर #अखिलेश को पाकिस्तान की याद क्यों आई ?
233
#kashmirifiles और @vivekagnihotri
की कामयाबी देख कर कई लोगों की लार टपक रही है,भैंसों पर फिल्म बनाने वाले संवेदनशील विषयों की बात कर रहे हैं।
गुजरात दंगों पर दो फिल्में बन चुकी हैं।हिम्मत है तो गोधरा में कारसेवकों को कैसे ट्रेन में जलाया गया उस पर ईमानदारी से फिल्म बनाकर दिखाओ।
234
#ExitPolls के नतीजे आते ही अखिलेश यादव ने प्रेस कोंफ्रेंस करके मतगणना में धांधली के आरोप लगा दिए है....और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए सबको एक साथ आने का निमंत्र्ण दे दिया हैl
235
किसी भी मुद्दे का विरोध करने के लिए दर्जनों संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके हैं। पर जो लोग जगह जगह ट्रेनें जला रहे हैं, देश की संपति की तोड़ फोड़ कर रहे हैं, वो गुंडे हैं, उनकी पहचान होनी चाहिए क्योंकि वो सेना क्या किसी भी नौकरी के योग्य नहीं।
237
ये यूट्यूबर @Breaking_Amar 2 घंटे तक हाथ साइकिल चलाकर मेरा इंटरव्यू लेने आए थे,फोन पर मुझे नहीं पता था कि दिव्यांग हैं। इनका साहस देख कर चौंक गया था।अभी इनका ट्वीट देखकर पता चला कि साइकिल टूट गई है।गरीब परिवार से हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल दिलाने में कौन सा NGO इनकी मदद कर सकता है ? twitter.com/Breaking_Amar/…
238
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू।
239
मुझे नहीं पता था कि भारत की कोरोना वैक्सीन कोरोना के साथ साथ भारत के "सेकुलर लिबरल" मोदी विरोधियों की भी हवा टाइट कर देगी।
#200CroreVaccinations
240
नेता,आम जनता का हक मार कर उनका खून निचोड़ कर अरबपति बन जाएं,देश के दुश्मनों से डीलिंग करने के गंभीर आरोप उन पर लगे जाएं,..अभिनेता,दाऊद की पार्टियों में ठुमके लगाएं....पर आपको पता नहीं कि वो तो VVIP हैं, खबरदार देश की एजेंसियों की इतनी हिम्मत कि उनकी नींद में खलल डालें !! twitter.com/RajBabbar23/st…
241
नहीं रहीं स्वर कोकिला लता दीदी।
लता जी अब नहीं हैं पर उनकी आवाज़,उनके गीत अमर हैं।
242
कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को नकार दो।
केरल में गाय का बछड़ा काट कर बीफ पार्टी करो, और यूपी में माथे पर त्रिकुण्ड लगा कर दुर्गा स्तुति करो।
फिर जब हिन्दू वोट न दें ज़मानत ज़ब्त हो तो कह दो EVM गड़बड़ है...लोगों ने भावनात्मक मुद्दों पर वोट दे दिया... twitter.com/AshokShrivasta…
243
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
#रक्षा_बंधन
244
Breaking: द्रोपदी मुर्मू एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी।
245
शुक्र है खराब ही हुई,पलटी नहीं।🤣🤣 twitter.com/AHindinews/sta…
246
नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगाई।
अब 10 अगस्त को होगी इस मामले की अगली सुनवाई।
248
#ArvindKejriwal ने कहा कि करप्शन के मामले में जेल भेजे गए #SatyendraJain को पद्म भूषण या पद्म विभूषण मिलना चाहिए।
केजरीवाल जी से मुझे इतनी हल्की बात की उम्मीद नहीं थी !
मांगना था तो सतेन्द्र जैन के लिए भारत रत्न मांगते।
249
भाई मुझसे भी मिल ले... ऐसे ही कहते हैं दोस्त दूसरे दोस्त को...
पर इस वीडियो को गंभीरता से देखें, समझें....भारत की बढ़ती ताकत और @narendramodi जी की बढ़ती लोकप्रियता साफ दिखती है। twitter.com/ANI/status/154…
250
अजॉय कुमार की तपस्या में कमी रह गई !
😂 twitter.com/Spoof_Junkey/s…