126
अमृतसर रेल हादसे ज़्यादा विचलित तो इस हादसे पर अमरिंदर सरकार, स्थानीय प्रशासन, रेलवे प्रशासन और मेला आयोजक के शर्मनाक रवैये ने किया है.
127
दिल्ली में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने कहा था की हम राजनीति करना अरविंद केजरीवाल से सीखेंगे, और आजकल राहुल जी के भाषण सुनकर ये साफ़ हो रहा है की ये बात उन्होने मज़ाक में नहीं कही थी.😄
128
चलो ग़मीमत है की सुप्रीम कोर्ट ने दो घंटे तो पटाखे चलाने इजाज़त दे दी, ये नहीं कहा की संभल वाले दारोगा की तरह मुंह से ‘भड़ाम-भुड़ुम, चर्र-पर्र और सुर्र-सांय’ की आवाज़ें निकाल कर दीवाली मनाएं.😄
129
आज प्रेस कॉन्फ़्रेस में राहुल गांधी ने ज़ोर देकर कहा की राफ़ेल मामले में “नरेंद्र मोदी पकड़ा जाएगा”, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लिए भी नहीं करते.
130
शिवलिंग पर बैठे बिच्छू को भले ही चप्पल से ना मारा जा सकता हो लेकिन किसी मंच पर जहर उगलते बिच्छू को चप्पल से ज़रूर मारा जा सकता है.😄
131
राम मंदिर पर सुनवाई टल गई, मतलब राम मंदिर जब बनेगा तब बनेगा फिलहाल तो सबका मामू बन गया.😄
132
राम मंदिर को लेकर मोदी सरकार अगर क़ानून बना दे तो छाती पीटने वालों की लाइन में सबसे आगे वही होंगे जो कह रहे हैं की मोदी का सीना 56 इंच का है तो राम मंदिर पर उनकी सरकार क़ानून क्यूं नहीं बना देती.
133
वैसे ये तो केवल एक सच्चा शिवभक्त ही समझ सकता है की जब शिवलिंग से लिपटे सांप इतने विलक्षण होते हैं तो शिवलिंग पर बैठा बिच्छू कितना असाधारण होगा.
134
‘मैं जनेऊधारी हिन्दू हूं लेकिन हिन्दुवादी नहीं हूं बल्कि राष्ट्रवादी हूं’, ये तो वही बात हो गई की मैं ऑमलेट तो खाता हूं लेकिन बिना प्याज़ वाली क्यूंकि हमारे घर में प्याज़-लहसुन नहीं खाया जाता.😄
135
गुजरात में तो कोई चुनाव नहीं है फिर वहां पटेल की प्रतिमा बनवाना राजनीति कैसे हो गई? और अगर आपको लगता है की ये प्रतिमा आगामी चुनावों में बीजेपी को फ़ायदा पहुंचाएगी तो ज़रा सोचिए की पटेल के इतना प्रभावशाली होने के बावजूद पहले की सरकार ने सालों तक उन्हे हाशिए पर क्यूं डाले रखा?🤔
136
ख़ुशी की बात ये है की कारोबार करने की सहूलियत के मामले में भारत दो साल में 130वें पायदान से उछलकर 77वें पायदान पर आ गया लेकिन अफ़सोस की बात ये है की इस सहूलियत का फ़ायदा सबसे ज़्यादा ‘नफ़रत का कारोबार’ करने वालों ने उठाया.
137
इस दीवाली पर इतना तो पटाखों के जलने से प्रदूषण नहीं होता जितना अब फ़ैज़ाबाद का नाम अयोध्या होने के बाद लिबरलों और सैक्युलरों के जलने से होगा.😄
138
अयोध्या को उसका मूल नाम वापस लौटाने वाले योगी की गर्दन क्या पकड़नी, हिम्मत है तो उसका गिरेबां पकड़िए जिसने अयोध्या का नाम बदलकर फ़ैज़ाबाद किया था.
139
‘祝你们所有人排灯节排灯节’
जो चीनी झालर और चीनी दीए जलाते हैं चीनी लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं और चीनी पटाखे चलाते हैं उन्हे दीवाली की शुभकामनाएं भी चीनी भाषा में.😄
बाक़ी सबको- ‘शुभ दीपावली’🙏🏼
140
अगर पटाखों के प्रदूषण से आपको खांसी की समस्या हो रही है तो फौरन मोदी को बिना रुके गाली देना शुरू कर दीजिए, पुरानी से पुरानी खांसी को ठीक करने का ये आज़माया हुआ अचूक नुस्ख़ा है.😄
141
बचपन में दीवाली से महीने भर पहले और दीवाली के हफ्ते भर बाद तक पटाखे चलते थे, दीवाली से एक दिन पहले और एक दिन बाद तो रात दो-दो बजे तक चलते थे और तब तो गंदे वाले देसी पटाखे ज़्यादा चलते थे लेकिन तब कभी पटाखों को लेकर ना इतनी बीमारियां थीं ना हाय-तौबा, क्या दोष सच में पटाखों का है?
142
एक बात समझ में नहीं आती की पटाखों की आवाज़ से कुत्तों और पक्षियों के डरने को लेकर अति संवेदनशील हो जाने वाले लोग अक्सर मुर्गों और बकरों का ज़िक्र आते ही अति संवेदनहीन क्यूं हो जाते हैं?🤔
143
अनुभव सिन्हा.😄 twitter.com/anubhavsinha/s…
144
जिसे ये ना पता हो की बस और ट्रक पैट्रोल से नहीं बल्कि डीज़ल से चलते हैं वो राफ़ेल पर ज्ञान दे रहा है और वो भी झूठा और मनगढ़त.😄
145
अब ये अफ़वाह कौन उड़ा रहा है की रणवीर और दीपिका करणी सेना से डर के मारे इटली जाकर शादी कर रहे हैं.😄
146
मास्साब- बताओ, पिचत्तर में छत्तीस जोड़े तो नतीजा क्या निकलेगा?
पप्पू- मास्साब, पिचत्तीस.
मास्साब बेहोश!😄
147
दिल्ली में प्रदूषण था तो थोड़ा दुबई चले गए थे, लौट आए हैं लेकिन अभी हरियाणा में फंसे हुए हैं, बस पहुंचने ही वाले हैं.😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
148
149
नेताओें पर जूता, स्याही और मिर्ची फेंकने वाले नालायकों की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं क्यूंकि कमबख़्त किसी एक का भी निशाना ग़लती से भी कभी सही नहीं लगता है.😄
150
और मुझे डर है कि साला ये लोग कहीं आपकी फ़िल्मों से Entertainment Tax हटा ना दें। हालाँकि जायज़ होगा।😄 twitter.com/anubhavsinha/s…