Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

26
जो ख़ुद जनता के विश्वास की कसौटी पर खरे नहीं उतरे वो सब मिलकर उस सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं जिस पर जनता ने सबसे ज़्यादा विश्वास जताया है.😄
27
दावा था भूकंप आएगा, आ रही है हंसी.😄
28
राहुल सच में बहुत भोले है, वो समझ ही नहीं पाए की सत्ता पक्ष के सांसदों ने उन्हे उनके भाषण के लिए बधाई क्यूं दी.😄
29
राहुल गांधी ने ना केवल माना की बीजेपी, आरएसएस और मोदी ने मुझे कांग्रेसी, हिन्दुस्तानी और हिन्दू होने का मतलब सिखाया है बल्कि मोदी से गले लगकर उन्होने इसका आभार भी प्रकट किया. ये अविश्वास प्रस्ताव है या विश्वास प्रस्ताव?😄
30
मोदी को गले लगाने को राहुल ने हिन्दू संस्कार बताया लेकिन अब ये कौन बताएगा की उसके बाद साथी सासंद को देखकर आंख मारना और बीच बहस में सदन से चले जाना कौन सा संस्कार है?
31
अभी तक राहुल गांधी के भाषण को दमदार, धारदार और नए तेवरों वाला बताने वाले अब मोदी का जवाब सुनकर कहीं अपना Tweet डिलीट ना कर दें.😄
32
कायदे से तो 2019 का सही मायने में शंखनाद मोदी ने आज किया है और ये सुअवसर उन्हे विपक्ष ने ख़ुद अपने हाथों से थाली में परोस कर दिया है. #NoConifidenceMotion
33
एक वैज्ञानिक सत्य आज राजनैतिक रूप से भी प्रमाणित हो गया की, ‘सैंकडों खिसियानी बिल्लियों के मिलकर खंबा नोचने से कभी भी भूकंप नहीं आ सकता.’ 😄
34
वो तो गनीमत है की सदन में वोटिंग EVM से नहीं होती वरना विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को मिले बहुमत को भी EVM से हुई छेड़खानी के मत्थे मढ़ देता.😄
35
2014 से अब तक मोदी कई कड़ी और बड़ी परीक्षाएं डिस्टिंगशन से पास कर चुके हैं लेकिन फिर भी उनकी असली परीक्षा 2019 में होगी.😄
36
हंसी आ रही है उन बुद्दूजीवियों पर जो लगातार ये सवाल उठा रहे हैं की, ‘क्या सदन में ‘हग’ देना संसदीय गरिमा के ख़िलाफ़ है?’😄
37
कांग्रेस सभी एक विचारधारा वाली पार्टियों को व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा छोड़कर महागठबंधन में आने का न्यौता तो दे रही हैं लेकिन वो ख़ुद ही अपनी ’व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा’ नहीं छोड़ पा रही.😉
38
सुना है, शादी के लिए लड़की देखने जाने वाले लड़के अब ये सुनकर भी थर-थर कांप रहे हैं की ‘लड़की तो बिलकुल गाय है गाय’.😄
39
दिल्ली में तीन नन्ही बच्चियां भूख से मर गईं, क्या इसके लिए भी एलजी ज़िम्मेदार हैं?
40
अकेले गावस्कर का विकेट लेने में जिसके पसीने छूट जाते थे वो पूरा कश्मीर लेने की बात कर रहा है.😄
41
अगर बकरी ज़िंदा होती तो उसके बलात्कारी शर्तिया निर्दोष साबित हो जाते क्यूंकि जब बकरी से पूछा जाता की तुम्हारे साथ हुए गैंगरेप के लिए कौन ज़िम्मेदार है, तो वो कहती- ‘मैं...मैं’.
42
जिस देश में बलात्कार के लिए बलात्कारियों के बजाए लड़कियों के पहनावे को दोष दिया जाता हो वहां एक बकरी का बलात्कार करने वालों को निर्दोष ही माना जाएगा क्यूंकि बकरी तो कपड़े ही नहीं पहनती.
43
कल तक जो ये कह रह थे की देश में इतनी असहिष्णुता है की यहां रहना बहुत मुश्किल है वही लोग आज इस देश में रोहिंग्या मुसलमानों और 40 लाख संदिग्धों को रहने देने की वकालत कर रहे हैं.😄
44
2019 चुनाव के नतीजों का पहला संभावित रुझान- प्रमुख विपक्षी पार्टी अपनी प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी से ‘40 लाख’ वोटों से पीछे चल रही है.😄
45
तस्लीमा नसरीन ने ममता बनर्जी से पूछा है की जब मुझे बंगाल से बाहर किया गया तब आप कहां थीं आप दीदी...?
46
ये पहले मैंने लिखा तो उतने लोगों ने ध्यान नहीं दिया जितना दूसरे दिन परेश रावल जी के लिखने पर सुर्खियां बना. मेरा मौलिक व्यंग्य आगे बढ़ाने और लोकप्रिय बनाने के लिए धन्यवाद @SirPareshRawal जी. 🙏🏼
47
सिद्धू की ख़ुशी को देखकर ये अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है की वो इमरान खान के शपथग्रहण में शामिल होने जा रहे हैं या उनकी पार्टी में.😄
48
रिपोर्टर- तो क्या आप मानते हैं की हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है..? इमरान खान- ...नहीं... तीन औरतें भी हो सकती हैं. 😄
49
माहौल देख कर ये तय कर पाना मुश्किल है की इस देश में बांग्लादेशी ज़्यादा रहते हैं या पाकिस्तानी.😄
50
जंतर-मंतर पर लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ, समाज बचाओ और बेटी बचाओ के नारे लगाने वाले आंदोलनकारी वहां जेबकतरों से अपनी जेब तक तो बचा नहीं पाते हैं.😄