Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(古い順)

376
पत्नी ने मोबाइल में मैसेज दिखाते हुए कहा की देखिए ना, आज सुबह से ये ‘एयर स्ट्राइक के सदमे में डूबे बुद्धिजीवी, महाशिवरात्रि पर दूध चढ़ाने का विरोध करना भूल ही गए’, वाला जोक कितनी बार आ चुका है. फिर मैंने उसे समझाया की पगली, ये जोक नहीं है.😄
377
भक्त- पाकिस्तान के बालाकोट में जहां एयर स्ट्राइक हुई वहां उस समय 300 मोबाइल फ़ोन एक्टिव थे. कुछ समझ में आया इसका मतलब? पिद्दी- हां. भक्त- क्या? पिद्दी- यही की पाकिस्तान में मोबाइल पेड़ पर उगते हैं. 😄
378
नफ़रती चिंटुओ के लिए विरोध करने की वजह का कोई मानक नहीं होता भाई.😄 twitter.com/manakgupta/sta…
379
केजरीवाल कांग्रेस के ‘हाथ’ में ‘झाड़ू’ पकड़ाना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने ये कहते हुए इंकार कर दिया की हमारे अभी इतने भी बुरे दिन नहीं आए हैं.😄
380
कोई सेना से सबूत मांग रहा है, कोई पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बता रहा है. अब मैं समझा की अमित शाह ने 250 के हताहत होने का जो आंकड़ा बताया था वो पाकिस्तान के नहीं बल्कि एयर स्ट्राइक से हिन्दुस्तान में हताहत होने वालों का था.😄
381
मैं तेरे दर पे आया हूं, कुछ करके जाऊंगा, झोली भर के जाऊंगा या... s&@#%$#😄 twitter.com/ArvindKejriwal…
382
क्या हिन्दुस्तान में आज जो हो रहा है उसकी स्क्रिप्ट पाकिस्तान में बहुत पहले ही लिखी जा चुकी है?
383
आज पता नहीं क्यूं बचपन में देखा ‘ग्रांड दिल्ली सर्कस’ का वो जोकर याद आ गया जो आंखों से आंसुओं की पिचकारी निकालकर दहाड़े मार-मार कर रोता था और सब उसकी इस हरकत पर ताली मार-मार कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे.😄
384
दिग्विजय सिंह की तो चलिए पार्टी में कोई हैसियत ही नहीं है आजकल लेकिन केशव प्रसाद मौर्य को क्या हुआ, वो तो उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री हैं.
385
देश को बाहर से तोड़ना हो तो सेना पर हमला किया जाता है और अगर देश को अंदर से तोड़ना हो तो भी सेना पर हमला किया जाता है. पहला हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और दूसरा बेहद शर्मनाक.
386
सुना है बीजेपी के विधायक को बीजेपी के सांसद ने जूते से इसलिए मारा क्यूंकि वो एयर स्ट्राइक और आतंकियों के मारे जाने के सबूत मांग रहा था.😄
387
कट्टर मोदी विरोधी होने के बावजूद @asadowaisi ना केवल देश की सेना के साथ खड़े हैं बल्कि पाकिस्तान और आतंकियों को भी लताड़ रहे हैं. आप कह सकते हैं की ऐसा वो अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहे हैं. चलिए, अगर ऐसा है भी तो लानत है विपक्ष के देशप्रेम पर और सलाम है ओवेसी की राजनीति को.
388
अरे जब दुनिया के सबसे बड़े ईमानदार आदमी के पास से शीला दीक्षित और नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार वाली मोटी-मोटी फाइलें ग़ायब हो सकती हैं तो रक्षा मंत्रालय से राफ़ेल की दो-चार पन्नों वाली फ़ाइल ग़ायब होना कौन सी बड़ी बात है.😄
389
कई-कई किलोमीटर की ख़स्ताहाल सड़कें संपूर्ण व्यायाम का बेहतर विकल्प होती हैं, इनपर सफ़र करते हुए गाड़ी में बैठा आपकी शरीर इतना असामान्य रूप से हिलता है जितना आप चाहकर सामान्य रूप से कभी नहीं हिला सकते.😄 आज़मगढ़ से गोरखपुर के रास्ते में #अनुभवसेमिलाज्ञान
390
कश्मीरी को पीटने वालों का भगवा कुर्ता देखने के चक्कर में लोग कश्मीरी को बचाने वाले का भगवा जैकेट देखना भूल गए.
391
नाम बीके हरिप्रसाद और ख़्वाब मणिशंकर अय्यर बनने के.😄
392
SC के मध्यस्थता वाले फैसले से राम मंदिर का मामला चुनाव बाद तक टल गया, इससे राम मंदिर को लेकर किसी बड़े फैसले का इंतज़ार कर रहे भक्तों से ज़्यादा निराशा उन लोगों को हुई है जो ये दावा कर रहे थे की सरकार चुनाव से पहले मंदिर मुद्दे पर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेगी.
394
उड़ीसा के कोरापुट में आज राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों को बताया की उनके लिए स्टेडियम बनाने वाला पैसा मोदी ने अनिल अंबानी को दे दिया. अब बच्चे तो बच्चे हैं, कोई बड़ा होता तो पूछता भी की जब हम बच्चे थे तो आपकी सरकार थी, तब क्यूं नहीं बनवा दिया स्टेडियम?
395
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान इनकम टैक्स की छापेमारी में ढाई करोड़ कैश के साथ पकड़े गए हैं और केजरीवाल कहते हैं मोदी ‘काम’ नहीं करने दे रहे.😄
396
विज्ञापन छपवाकर अगर लोगों को बेवकूफ़ बनाया जा सकता तो कच्ची दीवारों पर कमज़ोरी के इलाज का विज्ञापन पुतवाने वाला हर हकीम ‘मजनूं का टीला’, ‘पुराने बस स्टैंड के पास’ और ‘रेलवे क्रॉसिंग के बगल’ में बैठने की बजाए अबतक अपने बड़े-बड़े अस्पताल लेकर बैठे होते.😄
397
रेस्त्रां में खाईए, बस, ट्रेन, टैक्सी, रिक्शा में जाईए लेकिन पैसे किसी को मत दीजिए, राशनवाले, दूधवाले, अख़बारवाले को भी पैसे मत दीजिए और ये जब पैसे मांगे तो कहिए की जो पैसा आपको देना था वो मोदी ने अंबानी को दे दिया है. देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का अब यही एक तरीक़ा है.😄
398
लगभग आज, शाम को पांच बजे के लगभग, लगभग विज्ञान भवन में, 2019 के लगभग होने वाले चुनाव की तरीख़ों का लगभग ऐलान हो ही जाएगा.😄
399
देखिए भईया, किशोर कुमार, मुकेश और मो.रफ़ी ने गाना गा-गाकर गाने का ख़ूब क्रेडिट लिया. अरे, गाना तो हमने भी बहुत गाया लेकिन हमने हमेशा बाथरूम में गाया, उनकी तरह मंचों पर, रेडियो पर और फ़िल्मों में गा-गाकर क्रेडिट नहीं लिया और ना कभी लेंगे. अगर हम आए तो हमेशा बाथरूम में ही गाएंगे.😄
400
सर्जिकल स्ट्राइक- 29 सितंबर 2016. एयर स्ट्राइक- 26 फ़रवरी 2019. और इलैक्टोरल स्ट्राइक- 23 मई 2019. 😄