Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

1801
मुझे लगता है अटल जी की याद में आयोजित सर्वदलीय प्रार्थना सभा में @RahulGandhi को भी आना चाहिए था. आज राजीव गांधी की जयंती भी है ऐसे में ये अभूतपूर्व होता की राहुल, राजीव जी और अटलजी के संस्मरण सुनाकर सबके दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ते.
1802
दुश्मन गोली चलाएगा, तो अपने सीने पर खाऊंगा, कोई पत्थर चलाएगा, तो अपने सिर पर खाऊंगा, नफ़रत कोई कितनी भी पाले, मेरा पैग़ाम मुहब्बत है, डूबने वालों को अपनी पीठ पर सैलाब पार कराऊंगा!’ #जयजवान #NDRF 🙏🏼
1803
दिसंबर 2015 में मोदी पाकिस्तान गए और फरवरी 2016 में नवाज़ शरीफ़ ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया की करगिल हिन्दुस्तान की पीठ में छुरा था, इसलिए पाकिस्तान जाना मोदी का ‘मास्टरस्ट्रोक’ कहा गया लेकिन सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर जो किया उसे सिर्फ़ ‘सेल्फ़गोल’ ही कहा जाएगा.
1804
आपको क्रिकेटर बनाने, कमेंट्रेटर बनाने, टीवी प्रोड्यूसर और नेता बनाने में हिन्दुस्तानियों के प्यार में क्या कमी रह गई थी सिद्धू जी जो पाकिस्तान में वो प्यार भुलाकर कह दिया की यहां दो ही दिन में इतना प्यार मिला जो पूरी ज़िंदगी में नहीं मिलता. @sherryontopp ?
1805
सिद्धू को पाकिस्तान भेजा जाना इसलिए भी ज़रूरी था क्यूंकि फिर 2019 की हार का ठीकरा किसके सिर फ़ोड़ा जाता.😄
1806
‘सिर्फ़’ इमरान खान से दोस्ती के चलते उनके शपशग्रहण में गए सिद्धू ने पहले तो पाक आर्मी चीफ़ को गर्मजोशी के साथ गले लगाया और फिर वो POK प्रेसिडेंड मसूद खान के बगल में जाकर बैठ गए.😄
1807
जीवन के पार्श्व में नहीं कोई कल है, मृत्यु के भी समक्ष कहां कोई पल है, और दोनों के मध्य जो लड़ा अंत तक, वही तो अटल है, वही तो ‘अटल’ है! -अनुराग मुस्कान #अटल_बिहारी_वाजपेयी 🙏🏼 #RIP #AtalBihariVaajpayee
1808
जीवन के पार्श्व में नहीं कोई कल है, मृत्यु के भी समक्ष कहां कोई कल है, और दोनों के मध्य जो लड़ा अंत तक, वही तो अटल है, वही तो ‘अटल’ है! -अनुराग मुस्कान #अटल_बिहारी_वाजपेयी 🙏🏼 #RIP #AtalBihariVaajpayee
1809
कुछ नहीं तो कम से कम इस ‘बुलेट प्रूफ़ शीशे’ से तो स्वतंत्रता मिली ही है.😉
1810
इतने लोगों ने तो आम आदमी पार्टी ज्वाइन भी नहीं की थी जितने लोग आम आदमी पार्टी छोड़ रहे हैं. 😄
1811
आप भी तो प्रधानमंत्री और दिल्ली के एलजी के पीछे पड़े रहते हैं, तो इस हिसाब से वो आपसे आगे हैं और आप उन्हे आगे देखकर डरे हुए हैं.😄 twitter.com/msisodia/statu…
1812
जिन्हे प्रधानमंत्री का भाषण पसंद नहीं आया वो जाएं भी तो कहां? क्यूंकि आज तो ठेके भी बंद हैं. 😄
1813
फ्रांस से राफ़ेल विमान ख़रीदने की ज़रूरत ही क्या थी, राफ़ेल ही ख़रीदना था तो NTPC से क्यूं नहीं ख़रीदा? मोदी जी जवाब दें. 😄
1814
चौंकाऊ यदि सत्य, मतलब Shocking If True.😉
1815
चार साल पहले तक रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोने वाला ‘आम आदमी’ आज फाइव स्टार होटल में जाकर मात्र दो घंटे के अंदर 80,000/- की शराब पी रहा है, क्या अभी आप पूछेंगे की आम आदमी के अच्छे दिन कब आएंगे? 😄
1816
विडंबना देखिए की महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मोदी सरकार को घरने वाली कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने आज संसद में ट्रिपल तलाक़ बिल पास ही नहीं होने दिया.
1817
कांवड़ियों के आतंक की ऐसी डरावनी वारदातें पहले कभी नहीं सुनीं. दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाई के अलावा जांच इस बात की भी होनी चाहिए की भगवा पहनकर उत्पात मचाने वाले सच में कांवडिए ही हैं या फिर भाड़े के टट्टू हैं.
1818
राज्यसभा के उप सभापति चुनाव में जिस तरह आज कई विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया उसके बात ये बात साफ़ हो गई की ये ‘महागठबंधन’ नहीं बल्कि ‘महागांठबंधन’ है.😉
1819
अगर इस सरकार में देश का किसान परेशान है, जवान हैरान है, ग़रीब भूखा है, पिछड़ा हताश है, नौजवान बेरोज़गार है, महिलाएं असुरक्षित हैं, महंगाई, सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है तो फिर मोदी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों को महागठबंधन बनाने की क्या ज़रूरत है? 🤔
1820
कितने ही स्टेशनों का नाम बदल लो, कितने ही स्टेशनों को भगवा रंग में रंगवा दो लेकिन ट्रेन को झंड़ी तो हमेशा ‘हरी’ ही दिखानी पड़ेगी.😄
1821
सच दिखाने पर कोई रोक नहीं है, सवाल पूछने पर कोई पाबंदी नहीं है, ना आपके, ना हमारे, तभी तो आप रोज़ सरकार से पूछते हैं तीखे सवाल. और सरकार के मंत्री देते हैं आपके सवालों का जवाब. #घंटीबजाओ में सोमवार-शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ़ @ABPNewsTV @abpnewshindi पर. ABP News ‘आपके रखे आगे’.
1822
जंतर-मंतर पर लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओ, समाज बचाओ और बेटी बचाओ के नारे लगाने वाले आंदोलनकारी वहां जेबकतरों से अपनी जेब तक तो बचा नहीं पाते हैं.😄
1823
माहौल देख कर ये तय कर पाना मुश्किल है की इस देश में बांग्लादेशी ज़्यादा रहते हैं या पाकिस्तानी.😄
1824
रिपोर्टर- तो क्या आप मानते हैं की हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है..? इमरान खान- ...नहीं... तीन औरतें भी हो सकती हैं. 😄
1825
सिद्धू की ख़ुशी को देखकर ये अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है की वो इमरान खान के शपथग्रहण में शामिल होने जा रहे हैं या उनकी पार्टी में.😄