1176
भरोसा तो मियाँ अइसे जता रिए हो जेसे खाट पे तुम ही लेटे सुत रहे हो.😄
वैसे ये तुम्हारी ही सेना के मुसटंडे हैं जो सरबजीत सिंह और कुलभूषण जाधव जैसे किसी बेगुनाह को जुर्म क़ुबूल करने पर मजबूर कर रहे हैं. twitter.com/HamidMirPAK/st…
1177
चिदंबरम जब पूछते थे कि विजय माल्या कैसे भागा? नीरव मोदी कैसे भागा? मेहुल चौकसी कैसे भागा?, तो लगता था कि वो सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. तब किसे पता था कि वो सवाल नहीं बल्कि भागने का तरीक़ा पूछ रहे हैं.😄
1178
ग़ौर करने वाली बात ये है कि कश्मीर पाकिस्तान का नहीं हैं लेकिन बावजूद इसके पूरा पाकिस्तान कश्मीर पर एकजुट है. दूसरी ओर कश्मीर हिन्दुस्तान का है लेकिन बावजूद इसके पूरा हिन्दुस्तान कश्मीर पर एकजुट नहीं है.
शर्म करो टुकड़े-टुकड़े गैंग.👎🏼
1179
कोई शहला रशीद हैं जो लगातार कश्मीर पर बात कर रही हैं जबकि गृहमंत्री साफ़ कह चुके हैं कि अब कश्मीर पर नहीं बल्कि सिर्फ़ POK पर बात होगी.😄
1181
कुछ दिलजले बहुत परेशान थे कि कश्मीर में 370 हटने के बाद हिंसा में इतने मारे गए, उतने मारे गए. कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी थी लेकिन मोबाइल से वीडियो बनाने पर तो थी नहीं और अब तो इंटरनेट से भी पाबंदी हट गई है. तो अब कोई वहां हुई तथाकथित हिंसा का “असली” वीडियो तो शेयर कर दो यार.😄
1182
आज ‘लोकतंत्र ख़तरे में है’ कहने वाले तो 2014 से अब तक कई बार ये दावा भी कर चुके हैं कि ‘लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है’. अब जिसकी पहले ही हत्या हो चुकी है वो ख़तरे में कैसे हो सकता है?😄
1183
चीन पर मेरे इस ट्विट के जवाब भारत में रह रहे पाकिस्तान और चीन परस्तों के कमेंट्स को देखकर ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि देश के बाहर वाले दुश्मनों से लड़ने से ज़्यादा मुश्किल है देश के अंदर वाले दुश्मनों से लड़ना.
1184
चीन अगर पाकिस्तान का असली चेहरा नहीं देख पा रहा तो इसमें चीन की कोई ग़लती नहीं है क्यूँकि चीनियों की आँखें तो पैदायशी ही आधी से भी कम खुली होती हैं.😄
1185
ऐसे पहले स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई जब ‘कश्मीर’ से लेकर कन्याकुमारी तक एक ही झंडा यानि अपना तिरंगा लहरा रहा है. जय हिन्द.
#JaiHo 🇮🇳
1186
विडंबना देखिए कि बीजेपी की सत्ता में पत्रकारों की आवाज़ दबाए जाने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस भी पत्रकार को सवाल पूछने पर कैमरे के सामने ‘ठोक कर बजा देने’ की धमकी दे रही है.😳
1187
जिसके लिए कहा गया था कि 370 हटाई तो तिरंगे को कंधा देने वाला नहीं मिलेगा, उस कश्मीर से ईद मनने की तस्वीरों के बाद अब तिरंगा हाथ में लेकर ‘भारत माता की जय’ बोलते बच्चों और 15 अगस्त के जश्न की तैयारी करते लोगों की तस्वीरें आ रही हैं. ये तस्वीरें कुछ दिलजलों को विचलित कर सकती हैं.😉
1188
आज कल का टाइम तो बहुत कम माँगा है उन्होने भाई वरना हिंसा का फ़िक्शन तैयार करने में तो महीनों लग जाते हैं.😄 twitter.com/upadhyayabhii/…
1189
चिदंबरम ने कहा है कि कश्मीर अगर हिन्दु बाहुल्य होता तो सरकार वहां से 370 कभी नहीं हटाती. ये तो बिलकुल वही बात हो गई कि अगर मेरी चाची को मूँछ होती तो वो मेरा चाचा होती.😄
1190
अगर ये वीडियो असली है तो ये कहा जा सकता है कि कश्मीर में तो भगवान ने फ़ारूख अब्दुल्ला साहब की पुकार सुनी है, मोदी तो केवल माध्यम मात्र हैं.😄
1191
पाकिस्तान में कुछ लोगों की ईद इसलिए ख़राब हो गई क्यूँकि कश्मीर हाथ से निकल गया, हिन्दुस्तान में कुछ लोगों की ईद इसलिए ख़राब हो गई क्यूँकि कश्मीर का हाल-चाल नहीं मिल रहा लेकिन ख़बर है कि कश्मीर में इस बार ईद बेहद शानदार तरीक़े से मन रही है.
आप सभी को #EidMubarak
1192
मेरे एक मित्र वृक्षारोपण के धुर विरोधी हैं. उनका मानना है कि हर पेड़ ‘संघी’ होता है क्यूँकि उसके तने पर ‘शाखाएं’ लगती हैं.😄
1193
- हमारे पास वाजपेई है, आडवाणी है, जोशी है, ठाकरे है, नायडू है, सिंह है, गड़करी है, शाह है, क्या है तुम्हारे पास... हंय?
- हमारे पास माँ है.
😄
1194
राहुल गांधी ने हार की ज़िम्मेदारी ली और कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने वो हार सोनिया गांधी को पहना दिया.
#CongressPresident
1195
अब ये अफ़वाह कौन फैला रहा है गंगा ढ़ाबे वाला, काठी रोल और बर्गर में म्यूनीज़ की जगह बरनौल का इस्तेमाल कर रहा है.😄
1196
सोचिए कि जब कश्मीर के तथाकथित हित के लिए जिहाद के नाम पर पत्थरबाज़ से लेकर आतंकवादी तक बनने के तमाम विकल्प खुले थे तब औरंगज़ेब ने राष्ट्रीय रायफ़ल्स का रायफ़लमैन बनकर शहीद होने का रास्ता क्यूँ चुना था ? और अब उनके दोंनो भाई भारतीय सेना में शामिल क्यूँ हो गए ? सोचिए, सोचिए.
1197
मुझे भरोसा है कि लगातार पांच दिन राम मंदिर मामले की सुनवाई के लिये तैयार ना होने के पीछे मुस्लिम पक्ष की कोई ग़लत मंशा नहीं रही होगी, दरअसल तीन तलाक़ और 370 का मामला बैक-टू-बैक निपट जाने के बाद शायद वो ये कहना चाह रहे होंगे कि ‘अबे, बच्चे की जान लेगा क्या?’😄
1198
मेरे एक मित्र आज कश्मीर से लौटे हैं. बता रहे हैं कि अब अफ़ज़ल वहां हर घर से तो नहीं निकल पा रहा लेकिन हाँ, अपने घर से निकल भी रहा है और शाम को सुरक्षित अपने घर लौट भी रहा है. बाक़ी सब फ़र्स्ट क्लास है.😄
1199
कुछ आम लोग कह रहे हैं कि कुछ ख़ास लोगों ने कभी अपने सबसे ख़ास रहे प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर बधाई नहीं दी. अरे भाई, प्रणव दा को भारत रत्न मिला है कोई रेमन मैगसेसे थोड़े ही मिला है जो बधाई दें.😄
1200
आज रात 8 बजे देश के नाम मोदी के संबोधन के लेकर हिन्दुस्तान से ज़्यादा पाकिस्तान में खलबली है कि मोदी आज कहीं ये ना कह दें कि आज रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 रुपए के नोट ‘पाकिस्तान’ में प्रचलन में नहीं रहेंगे.😄