1051
बीता हुआ कल- ‘जनता चाहती है कि उद्धव मुख्यमंत्री बनें।’
आज- ‘शिवसैनिक चाहते हैं कि उद्धव मुख्यमंत्री बनें।’
आने वाला कल- ‘उद्धव चाहते थे कि उद्धव मुख्यमंत्री बनें।’
😄
1052
राम मंदिर और हिंदुत्व के सवाल पर उठ कर चलते बने... मतलब बनने से पहले ही बिक गई ये गोरमिंट।😄
1053
सौ दिन में कश्मीर में पुलिस की गोली से एक भी इंसान नहीं मरा, फ़ोन चालू हैं, स्कूल, बैंक और अस्पताल कब के खुल चुके हैं और बाज़ारों में भरपूर रौनक़ है, मतलब रोज़गार के नाम पर कुछ लोगों के पास बस इंटरनेट बचा है, जिस दिन वो भी चालू हो गया उस दिन कितने लोग बेरोज़गार हो जाएँगे।है ना?😄
1054
1999 में जब जैन टीवी से टीवी पत्रकारिता शुरू की तो सबसे पहले @RahulSinhaZee से मित्रता हुई फिर हम कई सालों तक रूम पार्टनर भी रहे, उसके बाद पत्रकारिता जीवन के साथ पारिवारिक जीवन की व्यस्तता में ऐसे उलझे कि जन्मदिन की बधाई भी एक दिन देर से दे पा रहा हूँ। जन्मदिन की बधाई दोस्त।💐
1055
आहुति बाकी=हम क़ुर्बानी को तैयार हैं।
यज्ञ अधूरा=क्यूँकि NCP तैयार नहीं हो रही।
अपनों के विघ्नों ने घेरा=कांग्रेस भी नहीं मान रही।
अंतिम जय का वज्र बनाने=और सरकार बनाने के लिए।
नव दधीचि हड्डियां गलाएं=बीजेपी खूब जोड़तोड़ लगा रही है।
आओ फिर से दिया जलाएं=तो आओ फिर से कमल खिलाएँ।😀 twitter.com/rautsanjay61/s…
1056
वंदेमातरम् बोलने वाला मुसलमान तो चाहिए लेकिन संस्कृत पढ़ाने वाला नहीं। BHU के आंदोलनकारी छात्र मालवीय जी के मूल्यों की दुहाई देकर मुसलमान संस्कृत प्रोफ़ेसर की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। जबकि ना तो ये मालवीय मूल्य हो सकते हैं और ना ही मानवीय मूल्य।
#BHU_में_फ़िरोज़_क्यों
1057
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तो ‘पर्सनली’ ले लिया।😄
1058
कभी-कभी तो मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के असली और प्रबल दावेदार ‘संजय राउत’ हैं... लेकिन शिवसेना की तरफ़ से नहीं बल्कि बीजेपी की तरफ़ से।😄
1059
एक दौर था जब देश में कांग्रेस के CM और PM हुआ करते थे और NCP के शरद पवार में देश का PM बनने की संभावनाएं तलाशी जाती थीं और अब सुना है कि महाराष्ट्र में दोनों ही पार्टी शिवसेना जैसी क्षेत्रिय पार्टी के पीछे होंगी, दोनों के शायद बस डिप्टी सीएम होंगे और वो भी बस ढाई-ढाई साल के लिए।
1060
जेएनयू से भी 370 हटनी चाहिए।😄
1061
कैसी विडंबना है कि आस्था का अधिकार तो सबको बराबर है लेकिन आस्था में सबका अधिकार बँटा हुआ है।
#Sabrimala
1062
रा’फेल’ 😄
1063
सोचने वाली बात तो कोई सोच ही नहीं रहा कि जब एनसीपी और कांग्रेस की बातचीत शुरू से अब तक एक बार भी नहीं टूटी है तो एनसीपी को सरकार बनाने का न्यौता देने के बाद जब राज्यपाल ने रात 8:30 तक का समय दिया था तो उसने सुबह 11:30 पर ही सरकार बनाने में असमर्थता कि चिट्ठी राजभवन क्यूं भेज दी ?
1064
आप ‘अग्निपथ’ ठीक से लिख तक नहीं पाए, चलेंगे क्या ख़ाक ! 😄 twitter.com/rautsanjay61/s…
1065
उद्धव ठाकरे- बीजेपी और शिवसेना का रिश्ता टूटा ‘होगा’ तो वो बीजेपी ने तोड़ा है, हमने नहीं।
बीजेपी सांसद नारायण राणे- कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना को ‘उल्लू’ बना रही है।
दोनों के बयानों पर ग़ौर करने के बाद तो यही लग रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बीजेपी और शिवसेना की ही बनेगी।🍻
1066
सत्ता सच में ज़हर होती है।😄
1067
जानी..! जिनके अपने गले सूखे हों... वो दूसरों को पानी नहीं पिलाया करते।😄 twitter.com/PMLUCKNOW/stat…
1068
कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के संभावित गंठबंधन कि ख़बर सुनते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे के कांग्रेस और एनसीपी को भला-बुरा कहने वाले इतने वीडियो वायरल कर दिए कि अब लग रहा हैं कि ऐन मौक़े पर कांग्रेस और एनसीपी ने कहीं उसी का बदला तो शिवसेना से नहीं लिया है।😄
1069
मुखमंत्री->मुख्यमंत्री->->मूर्खमंत्री।😄
1070
कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन ना देकर ये सबक़ दिया है कि सत्ता के लालच में अपनी परंपरागत विचारधारा के साथ समझौता करना आपका राजनैतिक भविष्य चौपट कर सकता है।
1071
कांग्रेस ने शिवसेना को ‘सैद्धांतिक’ तौर पर समर्थन दिया है।😄
1072
शिवसेना का कुल राजनैतिक सफ़र एक लाइन में- ‘किंगमेकर’ से ‘रिंगमेकर’ तक।😄
1073
अभी-अभी ‘सांड की आँख’ देखी। आधी आबादी के सम्मान के लिए किए गए आपके संघर्षों से मिली उपलब्धियों के आगे दुनिया का हर मेडल छोटा है दादी @realshooterdadi 🙏🏼
1074
कल तक जो कहते थे कि पाकिस्तान आँखें दिखा रहा है उसका क्या किया? 370 का क्या हुआ? राम मंदिर का क्या हुआ? ये अहम और ज़रूरी मुद्दे हैं इन पर कब बात होगी? वो आज कह रहे हैं कि चलो ये सब तो हो गया, ठीक है, लेकिन अब अहम और ज़रूरी मुद्दों पर भी बात होनी चाहिए।😄
1075
मरीज़- जलन में ज़रा सा भी आराम नहीं है डॉक्टर साहब, बरनौल लगाने के बाद तो जलन और बढ़ गई है।
डॉक्टर- (दोबारा चैकअप के बाद) मुझे लगता है आपका इलाज बरनौल नहीं, अर्शकल्प है। दिन में तीन बार लें, आराम मिलेगा।
😄