Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

976
नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हुआ। साक़िया, आज तुझे नींद नहीं आयेगी सुना है तेरी महफ़िल में रत जगा है आँखों आँखों में यूँ ही रात गुजर जायेगी सुना है तेरी महफ़िल में रत जगा है। 😄 twitter.com/anuraagmuskaan…
977
आज कांग्रेस नागरिकता संशोधन बिल को देश के लिए विभाजनकारी बता रही है लेकिन पहले कांग्रेस बताए कि जिन्ना की माँग पर कांग्रेस ने देश का विभाजन करना स्वीकार क्यूँ किया था ? -राज्यसभा में @AmitShah का सवाल।
978
इससे पहले धारा 370 हटाने का विरोध करने वालों को देखकर याद आई थी और अब नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने वालों को देख कर भी मुझे जनाब @rahatindori की ग़ज़ल का मतला याद आ गया कि ‘अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए, कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए!’ 😄
979
नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी का विरोध करने वाले सभी नेताओं के घर मेन गेट से दाखिल होने के लिए आपको अपनी नागरिकता के प्रमाण और पहचान पत्र होने के बावजूद डबल लेयर सिक्योरिटी के घेरे से गुज़रना होता है और अगर आपने उनके घर जबरन घुसने की कोशिश की तो अंजाम आप जानते ही हैं।
980
सो जाओ मानवाधिकार वालों क्यूँकि आज नागरिक संशोधन बिल राज्यसभा में पेश होगा और उसके बाद फिर तुम्हें पूरी रात नींद नहीं आएगी।😄
981
निर्भया के गुनाहगार अक्षय ने कोर्ट में याचिका दी है कि सतयुग और त्रेता के मुक़ाबले कलयुग में लोग जल्दी मर जाते हैं और दिल्ली में तो प्रदूषण और गंदे पानी से वैसे ही लोग मर रहे हैं तो मुझे फांसी देने की क्या ज़रूरत? लगता है अक्षय की याचिका किसी मानवाधिकार वाले ने तैयार की है।😄
982
निम्नलिखित सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य है।😄 1- 11:14 पर मारया से सवाल पूछने वालों ने ठीक 4 मिनट बाद 11:18 पर वही सवाल सबा नक़वी से क्यूँ पूछे? 2- भारत के नागरिकों पर CAB लागू नहीं होगा तो इन दोनों से सवाल पूछने वाले कौन हैं? 3- दोनों के ट्विट का ड्राफ़्ट एक जैसा कैसे?
983
स्वरा भास्कर को सीरियसली मत लीजिए, अपने ख़ुद के दम पर उनकी एक ही फ़िल्म थोड़ी बहुत हिट रही है और उसका भी नाम ‘निल बटे सन्नाटा’ था। 😄
984
जो रोहिंग्या मुसलमानों से करें प्यार वो ग़ैर मुस्लिम शरणार्थियों से कैसे करें इंकार ?😄
985
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या 23% से 3.7% हुई और बांग्लादेश में 22% से 7.8% हो गई, जबकि भारत में मुस्लिमों की संख्या 9.8% से बढ़कर 14% हुई और हिन्दू 84% से घटकर 79% रह गए। तो अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कहाँ हुआ भारत में या बांग्लादेश और पाकिस्तान में ? -अमित शाह का सवाल
986
कमाल है, अभी तक किसी ने ये नहीं कहा कि कर्नाटक उपचुनाव में ईवीएम हैक हो गई थी।😄
987
जान की क़ीमत किसी तरह की अवसरवादिता से प्रेरित नहीं होनी चाहिए। दिल्ली में 43 लोग जिस लापरवाही से जलकर मरे वो किसी संगीन जुर्म से कम नहीं है और ना ही पहली बार देखने को मिली है लेकिन उस लापरवाही के ख़िलाफ़ ना कोई मुहिम चलेगी, ना कोई धरने पर बैठेगा और ना ही कोई तख़्तियाँ उठाएगा।
988
"निश्चित रूप से आपराधिक केस के निपटारे में लगने वाले समय को कम करने की कोशिश होनी चाहिए!” -बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए अब हमें ‘कोशिश होनी चाहिए’ से आगे बढ़ना होगा। “न्याय त्वरित नहीं हो सकता,न्याय का मतलब बदला नहीं होता!” -क्या ये आप पीड़ित या उसके परिवार को समझा सकते हैं?
989
उन्नाव के दरिंदों को जल्द सज़ा क्यूँ @myogiadityanath जी? आज ही क्यूँ नहीं? आज ही कोर्ट लगवाइए ना। इस देश में तो आधी रात और छुट्टी के दिन भी कोर्ट लगने का इतिहास है।आप तो शिव के उपासक हैं, जिन्होंने सती का प्रतिकार लेने को प्रजापति दक्ष का नाश करने में तनिक भी देर नहीं लगाई थी।🙏🏼
990
उन्नाव रेप पीड़ित नहीं रही। सुन रहे हो ना... सो गए क्या मानवाधिकार वालों।
991
आश्चर्य इस बात का नहीं है कि कुछ लोग बलात्कारियों के मानवाधिकार की बात कर रहे हैं, आश्चर्य तो इस बात का है कि वो बलात्कारियों को मानव की श्रेणी में रख रहे हैं।
992
सिर्फ़ POCSO एक्ट में ही क्यूं, बलात्कार के हर मामले में दोषी के लिए दया याचिका का प्रावधान ख़त्म होना चाहिए @rashtrapatibhvn , जब बलात्कारी, पीड़िता की दया याचिका नहीं सुनता तो उसकी भी दया याचिका क्यूं सुनी जाए ?
993
लानत है मानवाधिकार वालों, तुम्हें बलात्कारी तो निहत्थे नज़र आते हैं, तुम्हें ये तो लगता है कि कोई बेगुनाह ना मारा जाए लेकिन तुम्हें ये नज़र आता कि निर्भया, दिशा और इन जैसी तमाम बेटियाँ भी निहत्थी और बेगुनाह होती हैं जब उन्हें नोचा जाता है, ज़िंदा जलाया जाता है। लानत है।
994
यूपी पुलिस को एनकाउंटर पर घेरने वाले अब कह रहे हैं कि यूपी पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेनी चाहिए। हद है।
995
दिशा को तो एक तरह से इंसाफ़ मिल गया अब निर्भया को भी मिलना चाहिए।
996
सुबह की शरुआत अच्छी ख़बर के साथ।
997
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बयान कि नरसिम्हा राव अगर इंद्र कुमार गुजराल की बात मान लेते तो चौरासी के सिख दंगों को टाला जा सकता था, चर्चा में है। इससे पहले चौरासी के दंगें पर पूर्व पीएम राजीव गांधी का ये बयान भी ख़ूब चर्चित रहा है कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।
998
प्याज़ पर बोलना चाहिए रामविलास पासवान को लेकिन बोल रही हैं निर्मला सीतारामन, जीडीपी पर बोलना चाहिए निर्मला सीतारामन को लेकिन बोल रहे हैं निशिकांत दूबे ऐसे ही महिला सुरक्षा पर क़ानून बनाने के मामले में बोलना क़ानून मंत्री को चाहिए लेकिन बोल रहे हैं रक्षामंत्री।😄
999
क़ायदे से तो आज का शब्द होना चाहिए था- प्याज़!!😄 twitter.com/awasthis/statu…
1000
शादी के बाद लड़कियों के परिवार बदल दो, घर बदल दो, उनके रिश्ते बदल दो, उनका सरनेम बदल दो, कोई अनहोनी हो जाए तो पूरा नाम बदल दो, एडवायज़री जारी करके उनकी आज़ादी बदल दो। लड़कों लिए कुछ मत बदलो... इसलिए वो भी नहीं बदलेंगे और ऐसे कुछ भी नहीं बदलेगा।