851
बॉक्सिंग एक खेल है और पत्रकारिता एक ज़िम्मेदारी। जैसे आप अपना खेल ईमानदारी के साथ खेलते हैं वैसे ही हम भी अपनी ज़िम्मेदारी बख़ूबी निभाते हैं। आप बेफ़िक्र रहें।🙏🏼 twitter.com/boxervijender/…
852
बजा देते, जला देते।😉 twitter.com/boxervijender/…
853
9 नंबर की Numerology का तो पता नहीं लेकिन इतना पता है कि इस 5 अप्रेल को आने वाला संयोग तो सदियों में भी कभी नहीं आता जब राम नवमी के ठीक चार दिन बाद दीवाली पड़ जाए।😉
854
Good Idea... but what about those who are spitting on Police and Doctors? twitter.com/_sayema/status…
855
ग़ज़ब की अपील की है प्रधानमंत्री ने क्यूँकि 5 अप्रेल को जो दीया, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की लाइट नहीं जलाएगा, वो ‘कुछ न कुछ’ तो जलाएगा ही।😄
856
मध्यप्रदेश के कटनी में मौसूद अहमद को जब कहीं से मदद नहीं मिली तो वो जुगाड़ गाड़ी लेकर अपने खर्च पर पूरे शहर को सैनेटाइज़ कर रहे हैं। सुन रहे हो ना मौलाना साद, सुन रहे हो ना पुलिस और डॉक्टर्स पर पत्थर फेंकने वालों।
857
कहने वाले ने कहा कि कोरोना एक साज़िश है हमको आपस में अलग करने की और उसे सुनने वालों ने बिना ये सोचे मान भी लिया कि क्या हमको आपस में अलग करने के लिए पूरी दुनिया में 9 लाख से ज़्यादा लोग बीमार पड़ जाएंगे और क्या 46 हज़ार से ज्यादा लोग अपनी जान दे देंगे। क्या कहा जाए अब इसके बाद।😔
858
आज़ादी से लेकर अबतक इस देश कोई धर्म असुरक्षित नहीं रहा। हाँ, आँखों में, कानों में और ज़हन में ज़हर घोलने की नाकाम सियासी कोशिशें ज़रूर हमेशा होती रही हैं लेकिन आप ये भी मत कहिए कि आपको कोई बरगला नहीं सकता क्यूँकि ज़हर जानबूझकर खाया जाए या अंजाने में, वो अपना असर दिखाता ज़रूर है।
859
जो ऐलान और अपील कर रहा था कि कोई कोरोना हमको एक-दूसरे से अलग नहीं कर सकता, वो ख़ुद फ़रार है।😄
860
वो ज़्यादा से ज़्यादा अपने धर्म का प्रचार करना चाहते थे और जो वो चाहते थे वो हो गया।
861
निज़ामुद्दीन मरकज़ की बात करना ‘मज़हबी’ इसलिए लग रहा है क्यूँकि मरकज़ में सिर्फ़ मुसलमान रुके थे वरना ये प्रशासनिक चूक का उतना ही बड़ा मामला है जितना हज़ारों लोगों की पलायन करती भीड़ को लेकर था, बस, पलायन करती उस भीड़ में मुसलमान के अलावा सभी धर्म, संप्रदाय और जाति के लोग थे।
862
और हाँ, वैष्णों देनी श्राइन बोर्ड ये साफ़ कर चुका है कि वैष्णों देवी या कटरा में 400 श्रद्धालुओं के फँसे होने की ख़बर झूठी थी। वैष्णों देवी यात्रा लॉक डाउन से बहुत पहले 18 मार्च को ही रोक दी गई थी। पढ़ रहे हो या सो गए बुद्धूजीवियों?
863
वैष्णों देवी में अलग-अलग जगह 400 लोग फँसे थे, मरकज़ की तरह एक इमारत में 1400 नहीं। वैष्णों देवी में 800 विदेशी नहीं आए थे। मरकज़ से लौटे 7 लोग कोरोना से मारे गए, तमाम पॉज़िटिव और सैंकड़ों संदिग्ध हैं जबकि वैष्णों देवी में फँसे लोगों में अब तक कोई कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया है।
864
कमाल है, देश एकजुट होकर एक महामारी से लड़ रहा है और कुछ लोग ऐसे वक़्त में भी ‘जलसा’ कर रहे हैं।
865
लॉक डाउन फ़ेल करने और कराने वाले और जानबूझकर कोरोना संक्रमण फैलाने के दोषियों पर देशद्रोह की धारा लगनी चाहिए।
@rsprasad
@narendramodi
866
चलिए ये भी साबित हो गया कि कोरोना से बचाव के लिए केवल वुज़ू करना ही काफ़ी नहीं है।
#निज़ामुद्दीन
867
देश की फ़िक्र करने वाले श्रमदान दे रहे हैं।
देश की ज़्यादा फ़िक्र करने वाले योगदान दे रहे हैं।
देश की बहुत ज़्यादा फ़िक्र करने वाले श्रमदान और योगदान दोनों दे रहे हैं।
लेकिन, देश की सबसे ज़्यादा फ़िक्र करने वाले सिर्फ़ ‘ज्ञान’ दे रहे हैं।😄
#COVID19
868
इटली और भारत में कोरोना का पहला मामला लगभग एक साथ आया था। इटली स्वास्थ्य सेवाओं में दुनिया में नं-2 पर है और भारत 112 पर। इटली में पीड़ितों और मृतकों की संख्या देखें, भारत से उसकी तुलना करें, उम्मीद है आँकड़े देखकर बुद्धूजीवियों के ज्ञान की उल्टियाँ रुकेंगी और उन्हें आराम मिलेगा।
869
लॉक डाउन को फ़ेल करने की कोशिश करने वालों, जनता माफ़ नहीं करेगी।
870
नौएडा के सेक्टर 79 में गार्डनिया अपार्टमेंट के पीछे की झुग्गियों में रहने वालों को 112 पर डायल ना करने की धमकी देकर पुलिस डरा रही है। ये वीडियो मुझे वहाँ एक NGO की ओर से इन लोगों की मदद कर रही अंशिका शर्मा ने भेजा है। कृपया इस ख़बर की सत्यता जाँचें @Uppolice @noidapolice
871
सभी लोग अगर ईमानदारी से टैक्स दे रहे होते तो आज प्रधानमंत्री राहत कोष में किसी को धनराशि डालने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
872
आज रामायण तो कई मंत्रियों ने देख ली लेकिन आनंद विहार बस अड्डे पर मची ‘महाभारत’ किसी को नहीं दिखाई दे रही।
873
‘बिल्ले’ समझ गए कि घर में रहना है लेकिन ‘चूहे’ नहीं समझ रहे।😄
#StayHomeStaySafe
874
सुनिए, जीवन बीमा करने वाली कोई भी कंपनी महामारी से होने वाली मृत्यु का एक रुपया भी क्लेम नहीं देती है इसलिए घर पर ही रहिए।🙏🏼
#Lockdown21
875
ये नज़ारा रात 11:20 का है। अभी ऑफिस से लौटा तो ग्रेटर नौएडा के दादरी तिलपता चौक से ज़ीटा सेक्टर जाने वाली सकड़ पर ये देखा। ये कैसा लॉक डाउन है? @noidapolice