Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

701
अभी एक ऑटो रिक्शा वाले को खचाखच सवारियाँ भरकर ले जाते देखा तो मैंने कहा, भाई आपको पता नहीं है क्या आप ऑटो रिक्शा में एक ज़्यादा सवारी नहीं बिठा सकते? वो बोला, किसने कहा ये ऑटो रिक्शा है, ये तो ‘बस’ है साहब। 😄
702
मज़दूरों को उनके गांव पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकारों ने क्या किया ये सवाल बड़ा है लेकिन सवाल तो ये भी है कि राजस्थान से बसें केवल यूपी ही क्यूँ भेजी जा रही हैं? महाराष्ट्र में भी तो आपकी ही सरकार है लेकिन मुंबई से तो आपकी बजाए अभिनेता सोनू सूद बसें चलवा रहे हैं।
703
राजनीति मत कीजिए, वो बसें ही रही होंगी फिर उन्हें कोरोना हो गया होगा और वो कमज़ोरी की वजह से ऑटो रिक्शा बन गई होंगी।😄
704
जो ठीक से शाहिद आफ़रीदी भी नहीं बन पाया वो इमरान खान बनना चाह रहा है।😄 @SAfridiOfficial
705
लॉकडाउन 4.0 का सीधा सा मतलब है कि ‘सवारी अपने सामान की ख़ुद ज़िम्मेदार है।’😄
706
आप सुन रहे हैं ना सरकार❓
707
इस तस्वीर पर आगरा के डीएम ने संवेदनहीन बयान देते हुए कहा कि ‘बचपन में हम भी ऐसे ही सूटकेस पर बैठ जाया करते थे’, लगता है डीएम साहेब की स्थिति का सही आँकलन ना कर पाने की इसी अक्षमता के चलते आगरा वुहान बना हुआ है। @OfficeOfDMAgra @myogioffice #MigrantWorkers
708
मज़दूर हूँ मैं #MigrantWorkers
709
बीस लाख़ करोड़ में लोग सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट ‘ज़ीरो’ में ले रहे हैं मतलब, इतने ज़ीरो लगेंगे उतने जीरों लगेंगे और जब यही ज़ीरो मिलेगा तो शिकायत करेंगे कि देखो ज़ीरो मिला।😄
710
सही कहा आपने, जिनके पास पैसे नहीं हैं, जो हज़ारों किलोमीटर भूखे-प्यासे चल रहे हैं लेकिन इतनी परेशानी के बावजूद भी किसी को पत्थर नहीं मार रहे, मोदी जी को उन लाखों मज़दूरों को लिए भी दो शब्द ज़रूर बोलने चाहिए थे। नॉट डन। twitter.com/Javedakhtarjad…
711
सोचिए, वो इकोनॉमिक्स और मैथमेटिक्स के कितने थर्ड क्लास स्टूडेंट रहे होेंगे जो वित्त मंत्री के बीस लाख़ करोड़ का ब्रेकअप दिए जाने से पहले ही इस आर्थिक पैकेज की सोकॉल्ड कॉन्फ़ीडेंस के साथ आलोचना कर रहे हैं।😄
712
जब से मोदी जी ने ‘लोकल’ को बढ़ावा देने की बात की है तब से कई लोगों के फ़ोन आ रहे हैं, ये जानने के लिए कि कल से अंग्रेज़ी शराब की दुकानें खुलेंगी या केवल देशी शराब के ठेके ? 😄
713
कल- मोदी को कम से कम 10 लाख़ करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान करना चाहिए। आज- मोदी ने 20 लाख़ करोड़ दिया है मतलब 20 लाख़ करोड़ ÷130 करोड़= 15385. मोदी ने तो कहा था हरेक को 15 लाख़ मिलेंगे लेकिन दिए केवल 15 हज़ार ही। 😄
714
आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री।
715
मॉल्स बंद हैं और नतीजा आपके सामने है। मॉल्स में दुकानें अगर खुल भी गईं तो बड़े पैमाने पर फैला ये फ़ंगस साँस के रोगियों के लिए एक नई मुसीबत का कारण बन सकता है। सावधान रहिएगा।🙏🏼
716
इस बार ये कैसी ग़ज़ल लिख दी आपने, ना रदीफ़ है ना काफ़ीया।😄 twitter.com/MunawwarRana/s…
717
मौलाना साद अब तक सामने नहीं आए हैं और ये तो तब है जब वो क़ानून का सम्मान करते हैं।😄
718
ब्रेकिंग न्यूज़- @chitraaum को जन्मदिन की बधाई देने की मारा-मारी और आपाधापी में टूटे लॉक डाउन और सोशल डिसटेंसिंग के सारे नियम।😄 भीड़ बहुत थी इसलिए मैं नियमों का पालन करने के चक्कर में थोड़ा लेट हो गया। जन्मदिन की शुभकामनाएँ।😉🎂
719
एक तरफ़ हंदवाडा बदले के डर से पाकिस्तान काँप रहा है, आतंकी सलाउद्दीन इंडियन आर्मी के ख़ौफ़ से रो रहा है और दूसरी तरफ़ कोरोना से लड़ने के मामले में पूरी दुनिया भारत के प्रयासों की प्रशंसा कर रही है। मतलब हिन्दुस्तान आतंकवाद और कोरोना दोनों से सफलतापूर्वक निपट रहा है। जय हिन्द।🇮🇳
720
मैं सोच रहा हूँ कि अगर ये ‘मदर्स डे’ ना होता तो हम अपनी माँ को ये कैसे बता पाते कि हम उससे कितना प्यार करते हैं।😄
721
दिल्ली एनसीआर का मौसम देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रकृति इंसान से अपना हक़ छीन कर ले रही है।
722
वो फ़ैशन ही क्या जो समय के साथ ना चले। अंतर्राष्ट्रीय फ़ैशन ब्रांड ‘PRADA’ ने ये अपना नया प्रोडक्ट लाँच किया है। आप भी देखकर कहेंगे कि बस यही देखना बाक़ी रह गया था।😄
723
अक्सर मुझे शक़ होता है @Javedakhtarjadu कि शोले का वो टॉस वाला सिक्का आप ही के पास है क्यूंकि पहली बात तो ये कि वो ट्रेन कोई शोले का ठाकुर नहीं चला रहा था और दूसरी बात ये कि जो मज़दूर इस हादसे में ज़िंदा बचे हैं उन्होंने बताया है कि मारे गए मज़दूर रेलवे ट्रैक पर ही सो रहे थे। twitter.com/Javedakhtarjad…
724
गृहमंत्री @AmitShah ने तो अपना काग़ज़ दिखा दिया है अब बाक़ियों की बारी है।😄
725
इसे कहते हैं बिना Pin किए भी Pin करने वाला Pinned ट्विट।😄 twitter.com/AmitShah/statu…