376
ग़लती उन Trolls की नहीं है दरअसल उन्होंने अभी तक ‘एक ग़रीब ब्राह्मण था’ के अलावा किसी ब्राह्मण के बारे में कभी कुछ पढ़ा ही नहीं है।
😄 twitter.com/AdityaRajKaul/…
377
मुझे याद है, परीक्षा केंद्र पर जब उड़नदस्ता छापा मारता था तो कुछ परीक्षार्थी डर के मारे शोर मचाने लगते थे और कुछ परीक्षार्थी निडर होकर अपनी परीक्षा देते रहते थे।😊
378
झूठे भी हो सकते हैं ये काग़ज़ क्यूँकि अगर ये सच होता तो किसी अख़बार में तो ‘हमने किसी को ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरने दिया’ वाला विज्ञापन छपता या पूरी दिल्ली में कहीं तो ऐसा लिखा कोई होर्डिंग लगा दिखता। twitter.com/vikasbha/statu…
379
सही कहा सरकार ने कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा, क्यूँकि मौतों का कारण तो संवेदनहीनता थी।
380
कल तक शिकायत ये थी कि सरकार हमारी बात नहीं सुनती है और आज शिकायत ये है कि सरकार हमारी सारी बात सुनती है।
😄
381
किसी की जासूसी करना ग़लत है लेकिन मैं कोई ऐसा काम नहीं करता जो मुझे अपनी जासूसी किए जाने का डर लगे। अब सवाल ये है कि जो अपनी जासूसी किए जाने की आशंका से बिलबिला रहे हैं उन्हें किस बात का डर है ?
😄
382
इनमें से कौन से एक पूर्व प्रधानमंत्री फ़ोन टैपिंग को राष्ट्रहित में सही बता चुके हैं ?
😉
383
अब मत कहना सरकार ‘सुनती’ नहीं है।😄
#Pegasus
384
मैं- शिल्पा शेट्टी का पति राज कुंद्रा पॉर्न फ़िल्में बनाने के आरोप में गिरफ़्तार हो गया।
वो- हम कैसे मान लें, सबूत दिखाओ।
😄
385
386
अब सिद्धू पा जी को एक बार फिर वही सम्मान मिलेगा जो उन्हें कभी कपिल शर्मा शो में मिलता था।
😄
387
‘उड़ता पंजाब’
😄
388
‘किसी की मौत में सुकूं जो तलाशते हैं लोग,
ज़िंदा हैं देखने को मगर, वो लाश से हैं लोग।’
-अनुराग मुस्कान
389
पार्टी को निडर लोग चाहिए, इतने निडर, जो बिना किसी डर के पार्टी छोड़कर चले जाएँ।
😄
390
और कुछ ऐसे भी हैं जो पहले तथाकथित पत्रकार कहलाते थे फिर अवसरवादी राजनीति की सीढ़ी चढ़कर सरकार का हिस्सा बन जाना चाहते थे और नाकाम रहने पर फिर से तथाकथित पत्रकार कहलाना चाहते हैं।
😄 twitter.com/ashutosh83B/st…
391
मोदी ने अभी जिस तरह से मुँह भर-भर कर योगी की तारीफ़ की है उसके बाद मुझे पूरी उम्मीद थी कि मोदी दिलजलों के लिए ‘तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ…’ गाना भी समर्पित करेंगे।
😄
392
तो मतलब ये कि गंगा में नहाने से तो कोरोना हो सकता है लेकिन कैम्टी फ़ॉल में नहाने से नहीं होगा।
😄
393
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते एहतियातन कांवड़ यात्रा पर पाबंदी लगाना तब और भी न्यायसंगत माना जाता जब दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट से लेकर शिमला के मॉल रोड और मसूरी के कैम्टी फ़ॉल तक लग रही भीड़ को क़ाबू में करने का भी कोई उपाय किया गया होता।
394
बारिश के जलजमाव से परेशान दिल्ली वाले शायद भूल गए हैं कि दिल्ली में पानी ‘फ़्री’ है।
😜
395
सही बात कही नसीर भाई ने, दिलीप साहब को हिन्दी सिनेमा के लिए एक्टिंग के अलावा नसीर भाई की तरह ‘ऊ ला ला… ऊ ला ला…’ भी करना चाहिए था।
😜 twitter.com/anamikamber/st…
396
शाहरुख़ खान ज़ुबां केसरी बोलने लगे, इससे एक बार फिर साबित हो गया कि जब काम-धंधा ना चल रहा हो तो फ्रस्टेशन में आकर आदमी गुटखा खाना शुरू कर देता है।
😄
397
पहले IAS ने पत्रकार को कैमरे के सामने पीटा और बाद में पत्रकार ने कैमरे के सामने IAS के हाथों से काजू कतली खाकर और आम चूस कर मामला रफ़ा-दफ़ा कर दिया, अब बहस चल रही है कि IAS दोषी है या पत्रकार ? अरे भाई, ना IAS दोषी है ना पत्रकार, असली दोषी तो कैमरा है कैमरा।
😄
399
पहले जब मैंने IAS दिव्यांशु पटेल का एक पत्रकार को पीटने वाला वीडियो देखा तो मुझे उनपर बहुत तेज़ ग़ुस्सा आया लेकिन जब मुझे पता चला कि वो JNU के पढ़े हुए हैं तो मैंने ग़ुस्सा थूक दिया।
😄
400
उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की सुगबुगाहट के बीच अभी-अभी एक मित्र ने फ़ोन करके पूछा कि अगर किसी की एक से ज़्यादा बीवियाँ हैं और हर बीवी से उसे दो बच्चे हैं तो इस स्थिति को जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के अंतर्गत माना जाएगा या क़ानून का उल्लंघन माना जाएगा ?
🤔