Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(新しい順)

276
आतंकवाद कोई मुद्दा नहीं है क्यूँकि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। 😜
277
असली कोरोना वॉरियर्स तो वो माँ-बाप हैं जिन्होंने स्कूलों के ऑनलाइन क्लासेज़ बंद करने के दबाव में बच्चों को अपने रिस्क पर स्कूल भेजने का कंसेंट फ़ॉर्म साइन कर दिया और वो छोटे बच्चे भी कोरोना वॉरियर्स हैं जो बिना वैक्सीन मिले स्कूल जाने को मजबूर कर दिए गए😔 @dpradhanbjp @PMOIndia
278
सुना है यूपी में कई लोग मतदान केंद्र तक जाकर भी बिना वोट डाले वापस लौट रहे हैं क्यूँकि उन्हें ईवीएम में कहीं ‘बुलडोज़र’ का निशान नहीं दिख रहा। 😜
279
यूपी और पंजाब वालों देख लो… गठबंधन की सरकार ऐसे चलेगी।😜 इसलिए सोच-समझ के वोट देना।
280
अभी मॉर्निंग वॉक करते पर एक मासूम बच्चा पूछ रहा है कि ‘अंकल, क्या ‘स्वीट आतंकवादी’ भी इतने ख़तरनाक होते हैं कि उनसे Y कैटेगरी की सुरक्षा की ज़रूरत पड़े ?’ मासूम कहीं का। 😜
281
पानी मुफ़्त कर देंगे, बिजली मुफ़्त कर देंगे के बाद जब वो बोलते हैं कि नशा मुक्त कर देंगे तो वो भी सुनाई देता है ‘नशा मुफ़्त कर देंगे’। 😜
282
अच्छा विडंबना देखिए कि यूपी के लोगों को पंजाब से बाहर करने की अपील करने वाले पंजाब के सीएम चन्नी, संत रविदास के दर्शन करने यूपी के वाराणसी गए थे। 😜
283
पूछने कोई नहीं आ रहा कि बताओ भाई क्या प्रॉब्लम है, बताने सब आ रहे हैं की 10 मार्च को हम आ रहे हैं। 😜
284
लता जी को याद करती अब तक की सबसे भावुक कर देने वाली तस्वीर।
285
कल तक कहते थे की ये प्रधानमंत्री हिजाब में रहता है, अब कह रहे हैं, देख लेना एक दिन हिजाब में रहने वाला प्रधानमंत्री बनेगा। 😜
286
लड़की- सुन, कल वैलेंटाइन्स डे है, कल नहीं मिलेंगे बेकार में कोई देख ले पार्क में और बवाल करे…। लड़का- अरे जानेमन, तू बस हिजाब पहनकर कर आ जईयो, देखियो, कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। 😜
287
आज Kiss Day है, तो ऐसे ही ख़्याल आया कि सरकार को Kiss Day का नाम बदलकर ‘इमरान हाशमी दिवस’ कर देना चाहिए। इससे नाम बदलने का सरकारी मामला भी Balanced हो जाएगा। 😜
288
मुझे फ़िल्म पुष्पा के डायलॉग ‘फ्लावर समझे क्या..?’ पर आपत्ति है। पाँच राज्यों में चल रहे चुनाव के मद्देनज़र ये डायलॉग एक पार्टी विशेष का प्रचार कर रहा है। 😜
289
सभी पार्टियों का घोषणापत्र पढ़कर लगता है कि हर पार्टी तो जनता का फ़ायदा चाहती है, वो तो बस जनता ही है जो वोट डालकर अपना नुक़सान कर लेती है। 😜
290
आज गोवा में पीएम ने कहा कि मैं जब भी गोवा आता हूँ तो मुझे पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर की बहुत याद आती है, जबकि मनोहर पर्रिकर के बेटे ने पिछले महीने ही टिकट ना मिलने पर ये कहते हुए बीजेपी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया था कि पार्टी उन्हें भूल गई। 🤔
291
अपने हक़ के लिए आवाज़ और उँगली उठाने का कोई मौक़ा छोड़ना नहीं चाहिये। #UttarPradeshElections
292
वोट डालकर निकला तो मायूस खड़े एक बुज़ुर्ग ने तंज़ करते हुए पूछा- ‘डाल आए बेटा गधे को वोट?’ मैंने कहा- ‘हाँ अंकल, लेकिन मैंने सींग वाले गधे को वोट डाला है।’ मायूस बुज़ुर्ग के चेहरे पर मुस्कान आ गई। 😜
293
ना पीएम से ये कठिन सवाल पूछा गया कि खाने में भारतीय खाना ज़्यादा पसंद है या इटैलियन खाना ज़्यादा पसंद है और ना ही ये चुनौतीपूर्ण सवाल ही पूछा गया कि क्या आप खाना अब भी कभी-कभी ख़ुद बनाते हैं ? हट… ये भी कोई इंटरव्यू था। 😜
294
हिजाब के लिए क्रांति करो या भगवा के लिए, लेकिन बहनों और भाइयों उससे पहले अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से अपनी वो पुरानी पिक्स और पोस्ट तो डिलीट कर दो जो तुम्हारी क्रांति को कटघरे में खड़ा कर सकती हैं। 😜
295
FM पर गाना बज रहा है- ‘चेहरा छुपा लिया है किसी ने हिजाब में…।’, सोच रहा हूँ कि कहीं इस गाने पर भी बैन लगाने की माँग ना उठने लगे अब। 😜
296
जबकि मोहतरमा आपको जिस नॉर्वे से नोबेल पुरस्कार मिला था वहाँ स्कूल-कॉलेज में बुर्का और हिजाब पर प्रतिबंध है। twitter.com/Malala/status/…
297
देश में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड नहीं चाहिए और स्कूल में ड्रेस कोड नहीं चाहिए। 😜
298
इसे कहते हैं ‘ग्रास-रूट’ लेवल पर काम करना। 😜
299
कांग्रेस ना होती तो ये ना होता, तो वो ना होता, तो ऐसा ना होता और तो वैसा ना होता के धाराप्रवाह में पीएम क्लाईमेक्स की एक आख़िरी लाइन बोलना भूल गए कि कांग्रेस ना होती तो… बीजेपी भी ना होती। तालियाँ 👏🏼 😜
300
लगभग तिहत्तर साल की कांग्रेस को मोदी ने अगले सौ साल तक सत्ता से बाहर रखने का संकल्प लेकर उसे चिरायु होने का आशीर्वाद दिया है। देखी मेरी पॉज़िटीविटी। 😜