Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

451
चलिये कम से कम इतनी तो ग़नीमत रही की किसी न्यूज़ चैनल ने यूपी के एक्ज़िट पोल में बीजेपी को 403 से ज़्यादा सीटें नहीं दीं। 😜
452
देश की फ़िक्र करने वाले श्रमदान दे रहे हैं। देश की ज़्यादा फ़िक्र करने वाले योगदान दे रहे हैं। देश की बहुत ज़्यादा फ़िक्र करने वाले श्रमदान और योगदान दोनों दे रहे हैं। लेकिन, देश की सबसे ज़्यादा फ़िक्र करने वाले सिर्फ़ ‘ज्ञान’ दे रहे हैं।😄 #COVID19
453
कौन कहता है इस देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है, अतिक्रमण करना और अतिक्रमण का विरोध करना भी तो अभिव्यक्ति की आज़ादी ही है। 😄
454
पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्यूँ बढ़ा दिए सर जी, जो 70% महँगी शराब नहीं पी पाते वो कोई पैट्रोल-डीज़ल थोड़े ही पी लेते।😄
455
साल भर जैसे-तैसे तो बचते-बचाते यहाँ तक पहुँचे थे और अब लग रहा है जैसे साँप-सीढ़ी के निन्यानवे वाले साँप ने काट लिया हो।😔
456
जनता पूछ रही थी की आख़िर GST से हमें राहत कब मिलेगी, तो सरकार ने भी बता दिया कि अंतिम संस्कार की सेवाओं पर कोई GST नहीं लगेगा। 😄
457
मुझे याद है, परीक्षा केंद्र पर जब उड़नदस्ता छापा मारता था तो कुछ परीक्षार्थी डर के मारे शोर मचाने लगते थे और कुछ परीक्षार्थी निडर होकर अपनी परीक्षा देते रहते थे।😊
458
कोरोना वायरस कितना ख़तरनाक है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले जो लोग गला फाड़-फाड़कर कहते थे कि वैक्सीन ‘नहीं लगवायेंगे, नहीं लगवाएँगे’, नहीं लगवाएँगे’, अब एक-एक करके उन सबकी वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीर देखने को मिल रही है।😉 वैक्सीन ज़रूर लगवाइए।🙏🏼
459
32 साल बाद कश्मीरी पंडितों ने नवरात्रि पर कश्मीर के शारिका देवी मंदिर में पहली बार विशेष पूजा की. इसमें कुछ वो लोग भी थे जो पलायन के बाद पहली बार आए थे. जय माता दी।🙏🏼
460
एक सावधानी और जिसकी ना चर्चा हो रही है और ना ही हिदायत दी जा रही है और वो ये नोटों के इस्तेमाल से बचें और लेन-देन डिजिटली करें। मोबाइल से भी ज़्यादा अनहाइजिनिक होते हैं नोट क्यूँकि आपका मोबाइल तो सिर्फ़ आपके ही हाथों में होता है लेकिन नोट पता नहीं किन-किन हाथों से होकर आते हैं।🙏🏼
461
हम फेंकेंगे..., हम फेंकेंगे..., ना सोचेंगे, ना समझेंगे, ना बात काम की मानेंगे, हमको कोई ख़तरा भले ना हो, भले ये देश हमारा हो, हम फेंकेंगे..., हम बसों पर, हम लोगों पर, हम सेना पर, हम पुलिस पर, हम फेकेंगे... हम फेंकेंगे.. हम जमकर पत्थर फेंकेंगे, हम फेंकेंगे..! 😄
462
उस दिन दोनों पक्ष कह रहे थे कि हम आपके हैं कौन ? लेकिन आज बुलडोज़र को देखकर दोनों कह रहे हैं कि हम साथ-साथ हैं। 😄
463
धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास का ऐलान किया है। अभिव्यक्ति की आज़ादी का इससे बड़ा प्रमाण भला और क्या हो सकता है।😄
464
एक विरोध प्रदर्शन में शामिल स्वरा भास्कर ने कहा कि जिनके दिल में ‘गांधी जी’ हैं उन सबको CAA और NRC का विरोध करना चाहिए। अब वो महात्मा गांधी की बात कर रही थीं या किसी और गांधी की ये तो वही जानें।😄
465
चाइना के वादों की कोई गारंटी नहीं है क्यूँकि उसके वादे भी तो ‘मेड इन चाइना’ हैं।😄
466
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा तालिबान ने भी रूस और यूक्रेन से संयम बरतने की अपील करते हुए बातचीत से मसला सुलझाने के लिए कहा था। अब रूस, यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार हो गया है। बस ये नहीं पता चल पा रहा की रूस ने हमारे मोदी जी की बात मानी या तालीबान की ? 😜
467
इनकी एंट्री थोड़ा लेट हुई इस फ़ील्ड में वरना दिल्ली के मुख्यमंत्री ये भी हो सकते थे।😄 twitter.com/Asthakaushik05…
468
क़ुबूल है… क़ुबूल है… क़ुबूल है… 😄 twitter.com/khanumarfa/sta…
469
अब तो इमाम बुख़ारी ने भी साफ़-साफ़ कह दिया है कि नागरिकता क़ानून का भारतीय मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन दिक़्क़त ये है कि इमाम बुख़ारी को कोई सीरियसली लेता ही नहीं है।😄
470
पहला सवाल- कृषि क़ानून के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग अगर किसान हैं तो क्या कृषि क़ानून के समर्थन में सड़कों पर उतरे लोग किसान नहीं हैं? दूसरा सवाल- कृषि क़ानून के समर्थन में सड़कों पर उतरे किसानों की संख्या अगर विरोध में उतरे किसानों से ज़्यादा हुई तो इसके क्या मायने होंगे?
471
नाटो देश बहुत ग़ुस्से में हैं, कह रहे हैं ‘हमारे कन्ने भी चक्कू है’ लेकिन रूस पर चला नहीं रहे। अमेरिका भी बहुत ग़ुस्से में है, कह रहा है ‘रूस का निकलेगा जूस’ लेकिन यूक्रेन की मदद नहीं कर रहा। हाय-हाय लिबरल, उफ़-उफ़ लिबरल…। 😜
472
अब्बास भाई ने इतनी जल्दी सामने आकर सारा खेल ख़राब कर दिया, कई दिलजलों की भड़ास तो अभी ठीक से निकल भी नहीं पाई थी। 😄
473
GST के सवाल पर मुँह में जमने वाले दही पर भी GST लगना चाहिये। 😄
474
गुट मत बनिए, एकजुट बनिए।🙏🏼 🇮🇳
475
आजकल कुछ लोगों की सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि पहले उन्हें पीएम का संबोधन सुनकर अपना दर्द कम करने के लिए कम से कम पीने को शराब तो मिल जाती थी।😄