Anuraag Muskaan(@anuraagmuskaan)さんの人気ツイート(いいね順)

351
महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास अघाडी की सरकार है। एनसीपी इसमें दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर ज़्यादातर लोगों की प्रतिक्रियाएँ देखकर लग रहा है जैसे महाराष्ट्र में केवल कांग्रेस की सरकार है।🤔
352
तेंलगाना की बेटी जला दी गई वो नहीं जागे, उन्नाव की बेटी जला दी गई, वो सोते रहे लेकिन जब नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में असम बसें जलाई गई वो जाग उठे, मणिपुर में टायर जलाए गए तो उनकी नींद खुल गई। गुड मॉर्निंग मानवाधिकार वालों।
353
काशी विश्वनाथ जाने की बजाए अगर विकास दुबे उज्जैन महाकाल चला गया तो इसमें यूपी पुलिस की क्या ग़लती है भाई।😄
354
अभी मॉर्निंग वॉक करते पर एक मासूम बच्चा पूछ रहा है कि ‘अंकल, क्या ‘स्वीट आतंकवादी’ भी इतने ख़तरनाक होते हैं कि उनसे Y कैटेगरी की सुरक्षा की ज़रूरत पड़े ?’ मासूम कहीं का। 😜
355
इस फ़ोटो के लिए 1994 में कैल्विन कार्टर को पुल्तिज़र अवार्ड मिला था। इस फ़ोटो को खींचने के बाद इस बच्ची की मदद ना कर पाने के अवसाद से कैल्विन इतने घिर गए थे कि उन्होंने तीन महीने बाद आत्महत्या कर ली थी। और अब देखिए कैसी-कैसी फ़ोटो लेने पर कैसे-कैसों को मिल रहा है ये अवॉर्ड।
356
अब ईवीएम की सुरक्षा में चौकीदार बने हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं के पास जाकर ज़ोर से ‘चौकीदार चोर है’ चिल्लाकर कर देखिए, भाईलोगों की शक्ल देखने लायक होगी.😄
357
सुना है कुछ तथाकथित पत्रकार भाई-बहन विदेशी मीडिया में कोरोना की भारत में भयावह स्थिति का Live ढ़िंढोरा पीट रहे हैं। पहली बात तो ये कि इससे हासिल क्या होगा? और दूसरी बात ये कि क्या इन लोगों ने कभी अपने घर की परेशानियों का ढ़िंढोरा भी ऐसे ही चौराहों पर पीटा है ?
358
बेमौसम ये आँधी, तूफ़ान और बारिश देखकर ऐसा लग रहा है जैसे क्रोधित होकर भगवान शिव तांडव कर रहे हों।
359
कहते हैं कि नीतीश कुमार के सुशासन से बिहार के लोग खुश नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद ओपिनियन पोल में बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की वापसी के संकेत दिए हैं।क्या इसका मतलब ये है कि बिहार में सरकार ने कुछ किया हो या ना किया हो लेकिन विपक्ष कुछ भी नहीं कर पाया ?
360
रावण ने भी मरने से पहले ‘जय श्री राम’ बोला था. मतलब ‘जय श्री राम’ में असहनशीलता देखने वाले रावण से भी गए बीते हैं.😄
361
उन्नाव रेप पीड़ित नहीं रही। सुन रहे हो ना... सो गए क्या मानवाधिकार वालों।
362
किसने कहा कोरोना वाइरस दिखाई नहीं देता, ध्यान से देखिए कई नामों से उसके ट्विटर पर वैरिफ़ाइड अकाउंट्स भी हैं।😄
363
कोरोना से लड़ाई में हिन्दुस्तान की जीत तो तय है ही लेकिन इस जीत का इतिहास ये भी बताएगा कि कैसे कोरोना से इस लड़ाई को कमज़ोर करने की हर मुमकिन कोशिश करने वाले जाहिलों के नापाक मंसूबे फ़ेल करके ये लड़ाई जीती गई और तब ये जीत दुनिया में हमारी सबसे बड़ी जीत कहलाएगी।लिख के ले लो।🇮🇳
364
2016 से पहले और बाद में हुई सर्जिकल स्ट्राइक में बस इतना ही फर्क है की 2016 के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सेना को छोड़कर सब मांग रहे हैं और 2016 से पहले हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत सब के साथ सेना भी मांग रही है.😄
365
पूरी दुनिया में भारत अकेला देश है जो यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहा है लेकिन उस पर भी कुछ नामुरादों को शिकायत है कि उन्हें भारत सरकार ने केवल मुंबई और दिल्ली लाकर छोड़ दिया, उनके घर तक नहीं पहुँचाया। 😄
366
मज़ा नहीं आया, इसमें तनिष्क के विज्ञापन जैसा कोई ‘तड़का’ नहीं है।😉 twitter.com/DehaatiLadka/s…
367
जेएनयू से भी 370 हटनी चाहिए।😄
368
सुशांत ड्रग ऐडिक्ट था ये मानने को तैयार हैं, ड्रग्स ने सुशांत को मारा ये भी मानने को तैयार हैं लेकिन ये मानने को तैयार नहीं हैं कि बॉलीवुड को ड्रग्स के ख़िलाफ़ एकजुट हो जाना चाहिए, बल्कि बॉलीवुड से ड्रग्स की सफ़ाई की बात करने वाला भी थाली में छेद करने वाला लग रहा है इन्हें।हद है।
369
जो पाकिस्तान जाकर गिड़गिड़ाते थे कि हिन्दुस्तान में हमारी सरकार लाइए वो अब कहाँ जाएँगे क्यूँकि पाकिस्तान में तो ख़ुद इमरान सरकार जा रही है। 😜
370
उद्धव ठाकरे एक तरफ़ कह रहे हैं कि मुझे सत्ता का कोई मोह नहीं है और दूसरी तरफ़ ये भी कह रहे हैं कि सरकार बनाने के लिए तब कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने के अलावा और कोई चारा नहीं था। 😄
371
लड़की- सुन, कल वैलेंटाइन्स डे है, कल नहीं मिलेंगे बेकार में कोई देख ले पार्क में और बवाल करे…। लड़का- अरे जानेमन, तू बस हिजाब पहनकर कर आ जईयो, देखियो, कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। 😜
372
करौली में पुजारी की ज़िंदा जलाकर हत्या किए जाने के सदमे ने कुछ लोगों को इसक़दर तोड़ कर रख दिया है कि करौली जाने के लिए ना तो उनके पैर में जान ही बची है और कुछ कहने के लिए तो उनकी ज़ुबान को लकवा ही मार गया है, वरना ऐसे कुछ मौक़ों पर तो वो धारा 144 तक की परवाह नहीं करते।
373
जो लोग ये कह रहे हैं कि पैट्रोल-डीज़ल के दाम कम होना, 100% दाम बढ़ाकर 25% डिस्काउंट देने वाला खेल है वो ये बताएँ कि ऐसा डिस्काउंट भी इससे पहले कब किसने दिया है और दूसरी बात ये कि चलिए, नीलामी की तरह सिर्फ़ दाम बढ़ाते रहने की बजाए डिस्काउंट देने की परंपरा तो शुरू हुई। 😄
374
जो लोग #पालघर मॉबलिंचिग के वीडियो को आँख बंद करके देख रहे हैं और कान बंद करके सुन रहे हैं, वो कुछ बोलेंगे ये उम्मीद करना बेकार है। twitter.com/anjanaomkashya…
375
एक के बदले दस सिर लाने के वादे का क्या हुआ? आँख दिखाने वाले की आँख कब निकालेंगे? 56 इंच के सीने का क्या हुआ? ये सवाल सेना से नहीं बल्कि सरकार से पूछे जा रहे थे और सर्जिकल और एयर स्ट्राइक और मसूद अज़हर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद कहा जा रहा है की सरकार क्रेडिट ले रही है.😄