201
प्रिय @PetaIndia वैश्विक चमड़ा उद्योग की बर्बरता के खिलाफ आपने आवाज उठाई इसके लिए आपको साधुवाद।
पर क्रेन से लटकी गाय के "सेलिब्रेशन" को ये कह कर जस्टिफाई मत कीजिए कि "क्रेन से लटकी गाय अकेली नहीं"!
थोड़ी सी ईमानदारी बची है तो ईद पर जानवरों को न मारने की मुहिम चलाएं इस बार। twitter.com/PetaIndia/stat…
202
#UddhavThackarey के शासन में
मराठी अभिनेत्री #KetakiChitale 40 दिन तक महाराष्ट्र की जेल में रहीं क्योंकि उन्होंने बिना नाम लिए शरद पवार का विरोध करते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिख दी थी।
ये बॉलीवुड गैंग कहां था तब ?
203
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में जब ममता दीदी के गुंडे विपक्षी कार्यकर्ताओं की हत्याएं कर रहे थे,महिलाओं से बलात्कार कर रहे थे, लोगों के घरों पर बम से हमले कर रहे थे तब बंगाल का और देश का लगभग सारा मीडिया आंखें बंद किये बैठा था।
चुप्पी की कीमत चुकानी पड़ती है। twitter.com/KanchanGupta/s…
204
205
#BirbhumMassacre में 10 लोगों को जिंदा जलाया गया।डरे हुए लोग बीरभूम से पलायन कर रहे हैं।पर #ममता_बनर्जी को कोलकाता से 180 किलोमीटर दूर जाने का समय नहीं मिला।शायद ममता स्वागत की तैयारियां पूरा होने का इंतजार कर रही थीं। #Birbhum में TMC ममता के स्वागत में तोरणद्वार बनावा रही है।
206
वारिस पठान - आप मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड लगाते हैं, कवर लगाते हैं,इसलिए ताकि मोबाइल सुरक्षित रहे। इसीलिए महिलाओं को हिजाब पहनने के लिए कहा जाता है।
207
महाराष्ट्र में @PawarSpeaks के खिलाफ कुछ बोलोगे तो एक महीने की जेल हो जायेगी और अगर भारत पर 26/11 जैसे आतंकी हमले की कामना करोगे तो ये अभिव्यक्ति की आजादी माना जायेगा होगा क्योंकि वहां "हिंदुत्ववादी शेर" @OfficeofUT की सरकार है। twitter.com/ThePlacardGuy/…
208
कई चैनल मनीष सिसोदिया का भाषण सुना रहे हैं जिसमें वो कह रहे हैं कि कोरोना में दिल्ली में नुकसान कम हुआ क्योंकि केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को एकदम बढ़िया कर दिया है।
उधर शतक आज तक दिखा रहा है कि जाह्नवी कपूर एयरपोर्ट पहुंचीं और जैकलीन होटल के बाहर रेड ड्रेस में नजर आईं।
209
पाकिस्तान के मंदिर में 500 हिंदुओं की संख्या देख कर शकील अहमद जी हैरान हैं ! twitter.com/Ahmad_Shakeel/…
210
धर्मान्तरण के दबाव में आत्महत्या करने के आरोपों की जांच करेगी CBI
उम्मीद है कि #Lavanya के साथ जो कुछ हुआ उसका सच सामने आएगा।
#Justiceforlavanaya
211
#BigBreaking कर्नाटक हाईकोर्ट का बड़ा फैसला - #हिजाब इस्लाम का हिस्सा नहीं। स्कूलों में हिजाब नहीं यूनिफार्म चलेगी।
212
किसी भी जांच से पत्रकारों को डर क्यों लगना चाहिए ?
जुबेर अगर सही था तो उसने रातों रात अपने 18 ट्वीट्स डिलीट क्यों किए ? अपना फेस बुक पेज डिलीट क्यों किया ? मोबाइल फोन रिफॉर्मेट क्यों किया ? twitter.com/tavleen_singh/…
213
अगर ये आवाज वाकई #संजयराउत की है तो इससे ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है कि आज ऐसा व्यक्ति राज्यभा का सांसद है।
हमारी भाषा हमारे संस्कारों का आईना है। twitter.com/vivek_purohit/…
214
पश्चिम बंगाल में ED की कार्यवाई के बाद कांग्रेस #ParthaChatterjee का इस्तीफा मांग रही है।
और दिल्ली में सोनिया गांधी से ED की पूछताछ को राजनीतिक बदले की कार्यवाई बता रही है।
215
सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर हैं। अदालत ने उन पर चल रहा केस खत्म करने से मना कर दिया। इसके बाद भी क्या जांच एजेंसियां को पूछताछ करने का भी अधिकार नहीं ?
216
"भोला" कहकर बड़ी कुटितला से #उद्धवठाकरे ने अपनी राजनीतिक अपने पिता की राजनीतिक समझ पर ही सवाल खड़े कर दिए।
इससे पहले उद्धव के राजनीतिक सलाहकार ने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे ने जो कहा था वो आज प्रासंगिक नहीं है।
कुर्सी जो न कराए !
217
#उत्तराखंड में नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में समान नागरिक संहिता कानून बनाने का निर्णय लिया जाएगा - पुष्कर सिंह धामी
#समान_नागरिक_संहिता
218
"500 लोगों की हत्या नरसंहार नहीं होती"
नमन है ऐसी सोच को और नमन है ऐसी सोच को मंच देने वाले चैनल को। twitter.com/rose_k01/statu…
219
आज अच्छा लगा कि भाजपा प्रवक्ता @gauravbh ने स्टैंड लिया और महादेव के बारे में ऐसी घटिया सोच और ऐसा घटिया ट्वीट करने वाले दानिश कुरैशी के साथ डिबेट करने से इंकार कर दिया।
इसी तरह से तस्लीम रहमानी का बॉयकॉट करने की भी हिम्मत दिखानी चाहिए।
220
वाह... TMC के नेता ने नुपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले के लिए 5 लाख का इनाम घोषित किया है।
और महुआ मोईत्रा द्वारा मां काली का अपमान अभिव्यक्ति का सम्मान
और नुपुर का सर लाने वाले को ईनाम।
कितना गिरेगी ये "सेकुलर" मंडली ! twitter.com/TajinderBagga/…
221
ताहिर हुसैन को संजय सिंह ने निर्दोष बताया था,
उमर खालिद को योगेन्द्र यादव ने देश का भविष्य बताया था।
और अब सुनिए देश की अदालत ने दिल्ली दंगों को लेकर इन पर क्या टिप्पणियां की हैं।
दंगाइयों के चेहरों से उतरने लगा है नकाब #DoTook
222
कश्मीरी हिंदुओं को अंतिम संस्कार के लिए आतंकियों से लेनी होती थी इजाज़त।
ये था #कश्मीर
#KashmirFiles twitter.com/abdullah_0mar/…
223
.@IndiGo6E की फ्लाइट से गोरखपुर जा रहा हूँ। टिकट बुक है,पर वेब चेक इन पर कोई सीट उपलब्ध नहीं दिखा रहा है। कस्टमर केयर पर कह रहे हैं कि सिर्फ पेड सीट उपलब्ध है, 500 रुपये देकर बुक कर लीजिए।
@JM_Scindia
224
आतंकी संगठन SFJ के साथ AAP के संबंधों की जाँच करेगा गृह मंत्रालय: केजरीवाल के खिलाफ पंजाब के CM चन्नी की माँग को अमित शाह ने माना hindi.opindia.com/reports/nation… via @OpIndia_in
225
BJP पर लगा धब्बा धुला, मोदी जी पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे -सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री @AmitShah