Ashok Shrivastav(@AshokShrivasta6)さんの人気ツイート(リツイート順)

901
तपती गर्मी में जब हम लोग AC से बाहर निकलने का सोचते भी नहीं,तब राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर थार के प्रहरी,@BSF_India के जवान 24 घंटे तपती रेत में ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।और इनमें महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।अपडेट के लिए @BSF_Rajasthan को जरूर फॉलो करें। #SisterOfSoilders
902
खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी तक पहुंची।
903
#हामिद_अंसारी पर नए खुलासों के बाद एक नहीं कई सवाल उठ खड़े हुए हैं, आज एक एक करके उन सब स्वालों पर #DoTook बहस, और सब सवालों में एक सवाल ये भी कि क्यों आखिर आज कांग्रेस हामिद अंसारी के बचाव में नहीं उतरी मैदान में ? रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर @shaziailmi @Awadheshkum
904
@navneetmishra99 पाकिस्तान,आतंकियों और जेहादियों की एकदम क्लीन चिट !!!
905
रुपए की चिंता हो रही है तो संजू वर्मा का ये थ्रेड पढ़ लें। twitter.com/Sanju_Verma_/s…
906
ये दांडिया पीटी है ! twitter.com/abhijitmajumde…
907
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस छोड़ी।
908
कश्मीर की फेक न्यूज और आतंकियों के समर्थकों के खिलाफ कुछ बोल भर दो सारे इमरान खान, मोहम्मद शरीफ नामक दो टके के ट्रोलर आ जाते हैं ट्रोल करने। तुमझो मिर्ची 🌶️ लगी तो मैं क्या करूं !!! twitter.com/AshokShrivasta…
909
मेरे पिता आर्यसमाजी थे पर हिंदू समाज को जोड़ने के लिए मंदिरों के महत्व को समझा, मंदिर का निर्माण कराया।अब मुझे लगा कि मंदिरों को समाज के पिछड़े,गरीब तबकों को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए तो आज से मंदिर में फियाम फाउंडेशन के सहयोग से गरीब महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र शुरू किया।
910
#एकनाथ_शिंदे को मुख्यमंत्री बनाकर #देवेंद्र_फडणवीस और भाजपा ने बहुत बड़ा दांव खेला है। इसके बाद अब उद्धव सेना में और बड़ा बिखराव होगा। twitter.com/AshokShrivasta…
911
बरसों में कभी एक बार खींची जाती है ऐसी तस्वीर। बहुत खूब @ARUNSHARMAJI जी।
912
कल रात से अब तक 35 नए मित्र @Twitter पर जुड़ चुके हैं लेकिन प्रोफाइल में 2,17,087 का आंकड़ा बना हुआ है। @TwitterSupport गिनती भूल गया। 😊 और ये शिकायत अकेले मेरी नहीं, एक खास विचारधारा के लोगों को छोड़ कर लगभग सभी के साथ ऐसा होता है।
913
यूपी के सर्वे में आठ हजार से ज्यादा गैर कानूनी मदरसे, क्या इसे छुपाने के लिए ही सर्वे का हो रहा था विरोध ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive
914
कल रात मुंबई एयरपोर्ट से एक शुभचिंतक ने ये वीडियो भेजी। #DoTook का डंका दूर तक बज रहा है। @DDNewsHindi @DDNewslive
915
कांग्रेस ने जवाहर बाल मंच नाम का बाल संगठन बनाया है l पर क्या कोई राजनीतिक पार्टी बच्चों का विंग बना सकती है ? #DoTook
916
मैं इस डिबेट में @thewirehindi के प्रतिनिधि को जोड़ने के लिए जगतार संपर्क कर रहा हूं। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब ही नहीं आ रहा। twitter.com/AshokShrivasta…
917
कांग्रेस के नेता 1980 और 1985 को याद करके खुश हैं। चलो जो जिसमें खुश रहे !🙏 twitter.com/Jairam_Ramesh/…
918
माँ काली के अपमान पर महुआ मोईत्रा अड़ी, लीना मणिमेकलाई एक हाथ और आगे बढ़ीं, इस प्रकरण में कौन-कौन हुआ बेनकाब? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर
919
तेजेंदर बग्गा बनाम केजरीवाल : तीन राज्यों की पुलिस आपस में टकराई कुरुक्षेत्र की नई ‘महाभारत’ में राजधर्म की ये कैसी लड़ाई? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive
920
झारखण्ड विधानसभा में तीन दिन पहले ही सरकार ने ये स्वीकार किया कि अभी भी राज्य में 406 सरकारी स्कूल हैं जो रविवार को खुले रहते हैं और शुक्रवार को वहां छुट्टी रहती है - @indukantdixit #DoTook
921
फैक्ट चेक हो गया जी। twitter.com/ThePollLady/st…
922
इस थ्रेड को जरूर पढ़ें। @vijaygajera जी ने एक बार फिर शानदार काम किया है। twitter.com/vijaygajera/st…
923
राजनीति में बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, लेकिन कांग्रेस ने इसके लिए बाकायदा एक डिपार्टमेंट ही खोल दिया है, जो गलत है - @KanoongoPriyank #DoTook
924
जो देश की राजनीति बदलने आए थे, उन्होंने MCD की राजनीति तो बदल ही दी। #MCD
925
बादल फटने से #अमरनाथ_यात्रा के दौरान अब तक 16 लोगों की दुखद मृत्यु की खबर है। हालांकि प्राकृतिक आपदा के सामने इंसान बेबस हो जाता है। फिर भी ऐसी दुर्घटना में नुकसान कम से कम हो इसके लिए अब वक्त आ गया है कि यात्रा मार्ग में टेंट्स की जगह कुछ सुरक्षित अस्थाई स्ट्रक्चर बनाए जाएं।