701
क्या हिंदुस्तान में हिंदुओं के सब्र का इम्तेहान लिया जा रहा है? क्या हिंदुओं का सहिष्णु होना अपराध है ? क्यों बार बार हिंदू देवी देवताओं का अपमान होता है? आखिर मां का अपमान,क्यों सहे हिंदुस्तान ? मां काली के अपमान पर मेरा विश्लेषण -
#Kaali
youtu.be/z_vW_Z8_m88
702
#FakeNews फैलाते हुए पकड़े जाने पर @thewire_in अब अपने रिपोर्टर को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताने के खेल में लगा है।
वैसे फेक न्यूज फैलाने का वायर का रिकॉर्ड देखते हुए जनहित में @thewirehindi को ये खुलासा कर देना चाहिए कि उसके कितने पत्रकार- कर्मचारी मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं ! twitter.com/OpIndia_com/st…
703
33 साल बाद आतंकी यासीन मलिक को सजा का इंतजार,क्या माफी मांगेंगे आतंकी को हीरो बनाने वाले "रसूखदार" ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर @MirYanaSY
704
पाकिस्तान में इमरान खान के विरोधियों ने उनके कुछ आपत्तिजनक ऑडियो और वीडियो लीक कर दिए हैं।
मुल्क की राजनीति में नया भूचाल।
705
"चीनी भारतीय जवानों को पीट रहे हैं"राहुल गांधी के विवादित बयान पर #DoTook में कांग्रेस प्रवक्ता महिमा सिंह ने कहा कि राधिका खेड़ा का बयान कांग्रेस की आधिकारिक लाइन नहीं है, जबकि राधिका जी ने वो कहा जो पूरा देश कह रहा है इसीलिए राधिक का बयान ही कांग्रेस का आधिकारिक बयान होना चाहिए
706
सत्येंद्र जैन को अदालत ने 9 जून तक हिरासत में भेजा।
707
नई टूलकिट है, किस किस को बताओगे बेहतर है सबको CC कर दो।
अच्छे से अच्छा वकील भी जब नफरती हो जाता है तो सामान्य समझ खो बैठता है।
प्रशांत भूषण जी कुर्सियां खाली हैं तो स्टेज भी खाली है। टीवी पर रिपीट टेलीकास्ट चल रहा है। क्यों इस उम्र में बेइज्जती करा रहे हो !
CC @srinivasiyc twitter.com/srinivasiyc/st…
708
भाई लोगों शिवम ने ये ट्वीट"सेकुलर गैंग"पर व्यंग्य करते हुए किया था।
पर कुछ लोग व्यंग्य समझे नहीं और उल्टे शिवम को ही ट्रोल करने लगे।
#PVSindhu चैंपियन हैं और साथ साथ महान खिलाड़ी भी हैं जिन्हें भारत की जड़ों से भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने में गर्व की अनुभूति होती है,शर्म नहीं। twitter.com/journalistspsc…
709
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू।
710
मैं अपने 10 साल के अनुभव से बता रहा हूँ की प्रेस क्लब of इंडिया में डेमोक्रेसी नहीं है, मैंने वहां 5 लाख रूपये के गबन का मुद्दा उठाया तो मुझे उसकी जांच तक नहीं की गयी, उलटे मुझे क्लब से निकाल दिया गया- वरिष्ठ पत्रकार @KumarNkakskm, #DoTook
711
पक्षी से टकराने के कारण मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
712
ये बहुत खतरनाक बात है...उद्धव ठाकरे की पुलिस ने सच को छुपाया और जेहादी हत्यारों को बचाया !
ये पालघर जैसा ही पाप है !
Amravati Police Knew Chemist’s Murder Linked to Posts Supporting Nupur Sharma: Commissioner news18.com/news/india/amr…
713
कांग्रेस का जन्म 1885 में हुआ, कांग्रेस ने 1942 में "अंग्रेजों भारत छोड़ो" का नारा दिया। लेकिन कांग्रेस के जन्म से 30 साल पहले क्रांतिकारी सिद्धू मुर्मू, कान्हु मुर्मू के नेतृत्व में संथालो ने कहा- अंग्रेजों भारत छोड़ो ( गोरों हमारी माटी छोड़ो) ।
714
715
जब RJD की प्रवक्ता ने कहा - सेना को गुलाम बनाया जा रहा है...... #DoTook
716
तो राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया। अच्छी बात है। स्वागत है।
हालांकि कांग्रेस की जम्मू कश्मीर की प्रभारी ने कहा था कि लाल चौक पर तिरंगा फहराना आरएसएस का एजेंडा है।
717
718
काले किसान !!!!!
719
#एकनाथ_शिंदे विधायकों का जन्मदिन मना रहे हैं और #संजय_राऊत विधायकों के मरने की दुआ मांग रहे हैं।
@OfficeofUT जी को शिंदे और राउत के बीच का ये अंतर समझ में आ जाता तो उनका ये हश्र न होता! twitter.com/AHindinews/sta…
720
कांग्रेस नेता उदित राज दो दिन से व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी की इस खबर पर ज्ञान दे रहे थे जो फेक है। twitter.com/PIBFactCheck/s…
721
#रामचरित_मानस को नफरती ग्रंथ को बताकर ऐसी किताबों को जला देने वाला बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री के बचाव में कुछ यूं हमलावर हो गए RJD के प्रवक्ता #DoTook
722
छपरा के बाद अब सीवान में भी संदिध रूप से शराब पीने वाले 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है।
723
.@BBCWorld : क्रेडिबिलिटी बचाने की कोशिश 🤔🤔
724
भगवान राम तो वनवासियों, पिछड़ों, दलितों,वानरों के साथ हैं, शबरी के झूठे बेर खाने वाले हैं, वो तो माफ कर देंगे लेकिन #रामचरितमानस के खिलाफ बोलने वालों की हैसियत नहीं नालंदा में जाकर नालंदा को जलाने वाले खिलजी के खिलाफ एक भी शब्द बोल पाएं - @shalabhmani #DoTook
725
#DoTook @DDNewsHindi में हम असहमति की पत्रकारिता का सम्मान करते हैं इसलिए @svaradarajan सहित @thewire_in को खुला आमंत्रण दिया कि वो अपने किसी भी प्रतिनिधि को भेजें, हम उसे मंच देंगे लेकिन वो भाग गए क्योंकि वायर ने फेक न्यूज से आगे बढ़ कर अब फेक दस्तावेज गढ़ने का अपराध किया है।